*पालमपुर निवासी दूषित पानी पीने को मजबूर*
*पालमपुर निवासी दूषित पानी पीने को मजबूर*
पालमपुर शहर की विडंबना यह रही है कि यहां पर ना तो भाजपा की राजनीतिक लीकेज बंद हो पाती है और ना ही जल शक्ति विभाग की ।
अभी हिमाचल प्रदेश पीडब्ल्यूडी ने बहुत ही उच्च क्वालिटी का सड़क का काम करवाया बहुत अच्छी टारिंग करवाई तथा कहीं पर पेवर टाइल्स लगवाई परंतु जल शक्ति विभाग की लीकेज कभी बंद ना हो पाई।
नीचे दिए गए चित्रों में आप ये जो लीकेज देख रहे हैं इन लीकेज पॉइंट्स से लोगों को पीने का पानी मिल रहा है ।कुछ जगह इतने खड्डे हो गए हैं कि वहां पर कुत्ते व अन्य जानवर भी पानी पीते हैं, और वही झूठा पानी वापिस लीकेज के द्वारा पाइप में चला जाता होगा।
आम जन मानस यही पानी पीने को मजबूर, फिर भी जेएसवी बोले मेरा क्या कसूर???
यदि पीडब्ल्यूडी ने क्वालिटी वर्क करवाया तो उस पर पानी फेरा जेएसवी ने ….
पता नहीं यह जो आपको तीन चार जगह लीकेज दिखाई दे रही है वह कोई इतना बड़ी प्रॉब्लम नहीं है कि उसे ठीक ना किया जा सके ..
अगर विभाग की इच्छा शक्ति होती तो लीकेज दो-तीन घंटों में ठीक हो सकती है। परंतु मिस्टर जी एस वी के पास समय नहीं है समय की कमी के कारण आप परेशान होते रहे,किसी को क्या फर्क। आपके टैक्स के पैसे का नुकसान होता रहे आपको दूषित जल मिलता रहे किसी को कोई फर्क नहीं।