Breaking newsChandigarhHaryanaHimachalJ & KMohaliPanchkulaPunjab
Final Chandigarh MC Results: AAP ने लहराया परचम, BJP-कांग्रेस को करारा झटका

चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव के फाइनल नतीजे आ गए हैं. चुनाव में आम आदमी पार्टी सबसे बड़ी पार्टी बनकर निकली है, वहीं बीजेपी दूसरे नंबर पर है. 8 वार्ड में जीत दर्ज कर कांग्रेस तीसरे नंबर पर रही. वहीं अकाली दल को सिर्फ 1 सीट मिली. अकाली दल बीजेपी से अलग हो चुका है, इस चुनाव में भी अकाली दल अकेले उतरा था. वहीं AAP ने पहली बार चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव में हिस्सा लिया था.
AAP – 14
BJP – 12
कांग्रेस – 8
अकाली दल – 1
But if you are considering life insurance only as an investment option, then it is better to invest in pure investment products.