Mandi /Chamba /Kangra
*विधायक जिया लाल कपूर ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुराल और करयूनी का किया शुभारंभ*
पांगी ,2 अक्टूबर
विधायक जियालाल कपूर ने आज उपमंडल पांगी में ग्राम पंचायत सुराल के गांव ताई में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुराल और ग्राम पंचायत करयूनी में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र करयूनी का विधिवत शुभारंभ किया ।
इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि इससे पूर्व स्वास्थ्य विभाग द्वारा शीतकालीन स्वास्थ्य चौकी स्थापित की गई थी जिसमें सिर्फ एक ही फार्मासिस्ट तैनात रहता था। उन्होंने कहा कि अब इन 2 पंचायतों की स्वास्थ्य चौकियों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में तब्दील कर दिया गया है अब स्वास्थ्य केंद्र में एक डॉक्टर, एक फार्मासिस्ट सहित चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी सेवाएं देंगे । जिसके लिए उन्होंने स्थानीय लोगों को बधाई भी दी। उन्होंने कहा कि इन स्वास्थ्य केंद्रों से दोनों पंचायतों के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध रहेगी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में विकासात्मक कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर किया गया है। उन्होंने स्पोर्ट्स क्लब सुराल की मांग पर स्पोर्ट्स क्लब को 25 हजार रुपए की धनराशि देने की भी घोषणा की ।
इसके अतिरिक्त उन्होंने प्रदेश सरकार द्वारा चलाई गई जनकल्याणकारी योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि क्षेत्र में विभिन्न योजनाओं के तहत लोगों को लाभान्वित किया जा रहा है।
इस दौरान जिला परिषद उपाध्यक्ष हाकम राणा, आवासीय आयुक्त पांगी अजय कुमार यादव, खंड चिकित्सा अधिकारी सुभाष ठाकुर, प्रधान सुराल दीपक चौहान, प्रधान करयूनी बलबीर सिंह व गणमान्य लोग उपस्थित रहे।