*Tricity times morning news bulletin 03 October 2022*
Tricity times morning news bulletin 03 October 2022
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 03 अक्टूबर, 2022 सोमवार आश्विन माह के शुक्ल पक्ष अष्टमी तिथि हैआश्विन शुक्ल पक्ष अष्टमी, राक्षस संवत्सर!
विक्रम संवत 2079, शक संवत शुभकृत् 1944, आश्विन |आज है दुर्गाष्टमी, सरस्वती पूजा तथा दुर्गाष्टमी व्रत
संकलन : नवल किशोर शर्मा
1) पीएम मोदी ने सभी मंत्रियों और सचिवों को दी सलाह, NSCS और NSA के सूचनाओं की अनदेखी ना करें
2) हिमाचल में बोले जेपी नड्डा, राष्ट्र हमारे लिए सर्वोपरि, कुर्सी के लिए हमने नहीं बदले रंग
3) गुजरात चुनाव: ‘न तीन में, न तेरह में’ AAP, लेकिन फिर भी कांग्रेस को पहुंचाएगी बड़ी चोट; सर्वे से संकेत
4) गुजरात की बात करें तो 2017 के चुनाव में राज्य में बीजेपी (BJP) ने 99 सीटें अपनी झोली में डाली थी. कांग्रेस ने 77 सीटों पर परचम लहराया था. ओपिनियन पोल में इस बार बीजेपी को भारी बढ़त मिल रही है. वहीं कांग्रेस को बड़ा नुकसान बताया जा रहा है, आम आदमी के खाते में जा सकती है 0- से 2 सिटे
5) एबीपी न्यूज के लिए सी वोटर के द्वारा किए गए इस ओपिनियन पोल में गुजरात और हिमाचल प्रदेश, दोनों ही राज्यों में बीजेपी की फिर से वापसी का अनुमान है
6) ऐसे समाज का निर्माण करें जिसमें महिलाओं का अधिक सम्मान हो: राष्ट्रपति मुर्मू
7) RSS ने गरीबी को दानव जैसी चुनौती बताया, देश में बेरोजगारी पर जताई चिंता
8) सेना के आधुनिकीकरण पर जोर, नए सीडीएस ने तीनों रक्षा बलों से एकीकृत थिएटर कमांड बनाने के लिए कहा
9) रडार को चकमा, कई मिसाइलें दागने में सक्षम…आज वायुसेना में शामिल होगा स्वदेशी लड़ाकू हेलिकॉप्टर
10) गृह मंत्री शाह तीन दिवसीय दौरे पर आज पहुंचेंगे जम्मू, कानून-व्यवस्था की समीक्षा करेंगे
11) कर्नाटक :भारी बारिश में भी राहुल गांधी ने जारी रखा भाषण, बोले- भारत को एकजुट करने से हमें कोई नहीं रोक सकता
12) क्या पायलट से किया वादा नहीं निभा पाएंगे राहुल गांधी? सीएम बदला तो सरकार गिरनी तय
13) ‘सरकार के 5 साल पूरा होने पर संशय’, बोले CM गहलोत के सलाहकार संयम लोढ़ा
14) गहलोत ने बताई सोनिया से माफी की वजह, कहा- जिन विधायकों ने सरकार बचाई थी, उन्हें धोखा कैसे देता
15) ICU में मुलायम सिंह यादव, हॉस्पिटल पहुंचा पूरा सैफई परिवार, PM मोदी और राजनाथ ने अखिलेश से की बात.
16) एकनाथ शिंदे की जान को खतरा, बढ़ाई गई सुरक्षा, सीएम बोले- मैं डरने वाला नहीं, अपना काम करता रहूंगा.
17) भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे दूसरे टी20 मुकाबले में मैदान के अंदर एक जहरीला सांप घुस आया. इसकी वजह से मैच को थोड़ी देर के लिए रोकना भी पड़ा
18) 7 साल बाद देश में अफ्रीका से सीरीज जीता भारत, दूसरे टी-20 में साउथ अफ्रीका को 16 रन से हराया, काम नहीं आई मिलर की सेंचुरी