Uncategorized
*राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला परौर में सात दिवसीय एन एस एस स्पैशल कैम्प का हुआ समापन*
*राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला परौर में सात दिवसीय एन एस एस स्पैशल कैम्प का हुआ समापन*
पालमपुर 21 अक्टूबर
राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला परौर में शुक्रवार को सात दिवसीय एन एस एस स्पैशल कैम्प का समापन प्रधानाचार्य स्थानीय विद्यालय अशोक राणा ने किया। इस मौके पर सात दिन तक चले कैम्प के बारे में संजय शर्मा प्रोग्राम अधिकारी विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की। इस शिविर के दौरान स्वयंसेवियों ने विद्यालय परिसर, प्राकृतिक ताल स्रोत तथा मेला ग्राउंड परौर की सफाई की तथा प्लास्टिक कचरा इकठ्ठा किया। इस मौके पर स्वयं सेवियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस अवसर पर एन एस एस महिला प्रोग्राम अधिकारी निशा मिश्रा, कुसुम जम्बाल, सीमा , दुसेजा, संजय शर्मा, सतीश कुमार, लतिका सूद, सुनीता कपिल , मिनाक्षी पटियाल, सुशील कुमार, कवीश कौंडल , सुशील कुमार, अमित कुमार, शशी कुमार, तथा कार्यालय अधिक्षक शैलेंद्र जेतली उपस्थित रहे।