*Tricity times morning news bulletin 04 November 2022*
Tricity times morning news bulletin 04 November 2022
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 04 नवम्बर, 2022 शुक्रवार कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष एकादशी तिथि है |
कार्तिक शुक्ल पक्ष एकादशी, राक्षस संवत्सर विक्रम संवत 2079, शक संवत शुभकृत् 1944, कार्तिक |आज है प्रबोधिनी एकादशी
संकलन : नवल किशोर शर्मा
1) हिमाचल :राजनाथ सिंह की रैली में लोग मांगने लगे पीओके, हंसकर बोले रक्षा मंत्री- धैर्य रखें
2) हिमाचल चुनाव: अमित शाह बोले- कांग्रेस एक डूबता जहाज, 2024 चुनाव के बाद राजनीति से हो जाएगी बाहर
3) गुजरात चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद BJP का दावा- भारी बहुमत से जीत दर्ज कर फिर बनेगी सरकार
4) हिमाचल टिकट वितरण विवाद से भाजपा ने ली सीख, गुजरात में RSS पर होगी बड़ी जिम्मेदारी
5) आतंकियों ने एक बार फिर गैर-कश्मीरी को बनाया निशाना, अनंतनाग में स्कूल के दो कर्मचारियों पर चलाई गोली
6) राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के 55 दिन पूरे हो गये हैं। अब तक वे 1250 किमी की यात्रा पूरी कर चुके हैं। वे फिलहाल तेलंगाना में हैं। इसके बाद वे महाराष्ट्र में प्रवेश करेंगे।
7) ‘अगर हमने गुनाह किया तो सीधा गिरफ्तार करो…’ ED के समन पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का चैलेंज
8) गहलोत कुर्सी बचाने और पायलट हथियाने की कोशिश में लगे हैं, BJP का तंज; कानून के मुद्दे पर भी घेरा
9) राजस्थान:क्यों टूट गया सचिन पायलट के सब्र का बांध, फिर से ‘खेल’ होने का डर तो नहीं?
10) गुजरात को लेकर निश्चिंत नहीं है भाजपा, कांग्रेस-AAP को कमजोर करने का मिशन
11) कांग्रेस के लिए आसान नहीं गुजरात की लड़ाई, घर-घर दे रही दस्तक; AAP से भी सतर्क
12) Delhi-NCR में GRAP-4 लागू, दमघोंटू हो रही हवा के बीच पर्यावरण मंत्री ने आज बुलाई हाई लेवल मीटिंग
13) T20 WC: पाकिस्तान की जीत से रोचक हुए सेमीफाइनल के समीकरण, अब बारिश हुई तो दक्षिण अफ्रीका को होगी मुश्किल
14) पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के काफिले पर हमला, पैर में लगी गोली: पाक मीडिया
ट्राई सिटी टाइम्स विस्तृत समाचार
1)) पाक पूर्व PM इमरान खान को गोली लगी, मार्च के दौरान फायरिंग, 1 सांसद समेत 4 घायल, हमलावर गिरफ्तार; बोला- अफसोस कि इमरान बच गया !
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के लॉन्ग मार्च में आज एक शख्स ने फायरिंग कर दी. जियो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, इमरान के दाहिने पैर में गोली लगी है. वे घायल हैं और उन्हें फौरन अस्पताल भेजा गया है. उनकी हालत स्थिर है. घटना में इमरान के एक सांसद फैसल जावेद समेत 4 समर्थक जख्मी हुए हैं.
पुलिस ने फायरिंग करने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया है. हमलावर ने बताया कि अजान के दौरान भी इमरान के मार्च में DJ बजाया जाता था, इसलिए मैंने फायरिंग की थी. ‘डॉन न्यूज’ के मुताबिक, इमरान का मार्च पंजाब के वजीराबाद इलाके में पहुंचा था. इमरान जिस कंटेनर पर मौजूद थे. उसके करीब फायरिंग हुई. PTI नेता इमरान इस्माइल ने बताया कि इमरान खान के पैर में तीन से चार बार गोली मारी गई है. जब हमला हुआ तो वह इमरान के बगल में थे. उन्होंने बताया कि हमलावर ने AK-47 से फायरिंग की और वह कंटेनर के बिल्कुल करीब था.
इमरान खान के मार्च में फायरिंग करने वाले शख्स का पहला बयान सामने आया है. उसने मार्च के दौरान फायरिंग की वजह बताई है. उसने कहा- वो अकेला ही हमला करने आया था. वो इमरान को जान से मारना चाहता था, क्योंकि खान के लॉन्ग मार्च में अजान के दौरान भी डेक बजता रहता था. पुलिस ने ऑफिशियली अब तक इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. कुछ खबरों में उसका नाम फैसल और कुछ में जावेद इकबाल बताया गया है..
2)) WhatsApp में अब ग्रुप पोल फीचर भी आ गया है जिसका इस्तेमाल वोटिंग के लिए हो सकेगा
इसके अलावा अब एक ग्रुप में 1,024 लोगों को जोड़ा जा सकेगा, जो कि पहले 512 की लिमिट थी। Telegram के ग्रुप में 2,00,000 लोग शामिल हो सकते हैं !
3)) योगी सरकार उत्तर प्रदेश को बनाने जा रही डेटा सेंटर का हब, ग्रेटर नोएडा के बाद अब 7 और खोले जाएंगे !
उत्तर प्रदेश जल्द ही डेटा सेंटर का हब बनने जा रहा है। हाल ही में ग्रेटर नोएडा में खुले उत्तर भारत के पहले डेटा सेंटर के बाद अब योगी सरकार ने राज्य में 7 और डेटा सेंटर खोलने का फैसला किया है। इस तरह ग्रेटर नोएडा के डेटा सेंटर को मिलाकर कुल 8 डेटा सेंटर हो जाएंगे। इसके लिए डेटा सेंटर 2021 नीति में संशोधनों के प्रस्ताव को प्रदेश मंत्रिपरिषद की मंजूरी मिल गई है।अब नोएडा व ग्रेटर नोएडा के अलावा अन्य जिलों में भी डेटा सेंटर खुल सकेंगे। ये डेटा सेंटर ग्रेटर नोएडा में खुले नए डेटा सेंटर की क्षमता से कम होंगे। सरकार इन सभी डेटा सेंटर के लिए भूमि अनुदान की व्यवस्था करेगी। साथ ही डुएल फीडर की सप्लाई में एक फीडर की सप्लाई का खर्च वहन करेगी। योगी कैबिनेट ने गुरुवार को आईटी विभाग से संबंधित दो प्रस्तावों पर मुहर लगाई है। ग्लोबल इनवेस्टर समिट से पहले सरकार का स्पष्ट निर्देश है कि विभाग अपनी नीतियों में लक्ष्य के अनुरूप बदलाव करें, ताकि न सिर्फ वो अन्य राज्यों के मुकाबले बेहतर हों बल्कि निवेशकों के अनुरूप भी हों। इसी के तहत यह फैसला लिया गया है।
4)) इमरान खान पर हमले के बाद पाकिस्तान में बवाल..!!
पाकिस्तान में जगह-जगह हो लोग कर रहे प्रदर्शन, वहीं इमरान की पार्टी ने तीन लोगों पर लगाए आरोप, पीएम शहबाज शरीफ, राणा सनाउल्लाह, मेजर जनरल फैसल पर लगाया हमला करवाने का आरोप
5)) दिल्ली में नहीं चलेंगी बीएस-4 डीजल कारें, प्रदूषण पहुंचा खतरनाक स्तर पर, CAQM ने लिया फैसला!
दिल्ली में वायु प्रदूषण के खतरनाक स्तर पर पहुंचने के बाद केंद्रीय वायु गुणवत्ता आयोग (सीएक्यूएम) ने राष्ट्रीय राजधानी में डीजल से चलने वाले हल्के वाहनों के संचालन व प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है।सीएक्यूएम ने गुरुवार शाम अधिसूचना जारी करते हुए कहा कि केंद्रीय पैनल ने स्वच्छ ईधन पर नहीं चलने वाले सभी उद्योगों को बंद करने का फैसला लिया है। केंद्रीय पैनल ने इलेक्ट्रिक या सीएनजी पर नहीं चलने वाले ट्रकों के दिल्ली में प्रवेश पर भी रोक लगा दी है। हालांकि आवश्यक वस्तुएं लाने वाले ट्रकों को इससे छूट दी गई है,दिल्ली-एनसीआर में डीजल वाहनों के संचालन पर रोक लगा दी गई है। बीएस-4 वाहनों, जरूरी और आपातकालीन सेवाओं से जुड़े वाहनों को इससे छूट दी गई है। पर्यावरण निरोधी पैनल ने स्कूल बंद करने, गैर-आपातकालीन गतिविधियों, वाहनों के लिए ऑड-ईवन स्कीम पर निर्णय केंद्र व राज्य सरकारों पर छोड़ दिया है।केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक, दोपहर में दिल्ली के कई इलाकों में पीएम2.5 का स्तर 500 से भी अधिक पहुंच गया था, जबकि सामान्य तौर पर इसका स्तर 60 माइक्रोग्राम प्रतिघन मीटर तक होना चाहिए। पीएम2.5 बहुत महीन कण होते हैं, जो आसानी से सांस के माध्यम से हमारी श्वास नली में प्रवेश कर फेफड़ों तक पहुंचते हैं। साथ ही रक्त में घुल जाते हैं। इससे सांस रोग समेत कैंसर जैसी बीमारियों को जन्म लेने में मदद मिलती है।
6)) इजरायल में फिर बनी बेंजामिन नेतन्याहू की सरकार
इजरायल के प्रधानमंत्री बनेंगे बेंजामिन नेतन्याहू,
बहुमत के साथ नेतन्याहू ने की धमाकेदार वापसी
7)) विदेश मंत्री जयशंकर 7-8 नवंबर को रहेंगे रूस के दौरे पर
एस जयशंकर मास्को में अपने रूसी समकक्ष सर्गेई लावरोव से करेंगे वार्ता, इस दौरान द्विपक्षीय, क्षेत्रीय, वैश्विक मुद्दों पर रहेगा ध्यान, विदेश मंत्रालय ने दी जानकारी।