Uncategorized

*Tricity times morning news bulletin 06 November 2022*

1 Tct
Tct chief editor

Tricity times morning news bulletin 06 November 2022
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 06 नवम्बर, 2022 रविवार कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष त्रयोदशी तिथि है | कार्तिक शुक्ल पक्ष त्रयोदशी, राक्षस संवत्सर विक्रम संवत 2079, शक संवत शुभकृत् 1944, कार्तिक |आज है विश्वेश्वर व्रत|
संकलन : नवल किशोर शर्मा

1) आजाद भारत के पहले मतदाता श्याम सरन नेगी का 106 साल की उम्र में निधन, 2 नवंबर को डाला था अपना आखिरी वोट

2) बड़ी राहत: लोन न चुकाने वाले किसानों के खेत या प्रॉपर्टी बैंक नीलाम नहीं कर सकेंगे, सरकार लाने जा रही कानून

3) साइरस मिस्त्री डेथ केस में महिला मित्र डॉ.अनहिता पंडोले पर FIR, कार एक्सीडेंट में हुई थी उद्योगपति की मौत

4) विरोध को दबाने में ईरान सरकार ने लगाई पूरी ताकत, 6 हफ्तों में अब तक 14 हजार प्रदर्शनकारी गिरफ्तारः UN

5) पुतिन ने जंग से पीछे हटने वाले सैनिकों को गोली मारने का दिया आदेश!

6) कभी भी गिर सकती है शिंदे सरकार, मध्यावधि चुनाव के लिए तैयार रहो…उद्धव ठाकरे का इशारा

7) क्या ब्लू टिक यूजर्स को छेड़ना पड़ा भारी? मुनाफे के चक्कर में कहीं डिजिटल आंदोलन का शिकार न बन जाएं मस्क

8) खत्म होगा लंबा इंतजार, EWS के 10 फीसदी कोटे पर SC का फैसला कल

9) जहरीली बनी हुई है दिल्ली की हवा:हर 5 में से 4 परिवार बीमार हो रहे, अस्थमा और सांस के मरीज बढ़े

10) 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के नतीजे आज आएंगे:सुबह 8 बजे से शुरू होगी वोटों की गिनती, क्षेत्रीय दलों के सामने BJP का टेस्ट

11) ENG vs SL : श्रीलंका को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचा इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया का टूटा सपना

12) हिमाचल में स्थिर सरकार जरूरी’, पीएम मोदी बोले- यह चुनाव अगले 25 सालों के विकास के लिए अहम

13) हिमाचल: पीएम मोदी बोले- कांग्रेस ने देश की रक्षा के नाम पर दलाली की, रक्षा घोटाला किया
14) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भाजपा जो संकल्प लेती है, उसकी सिद्धि करके दिखाती है। भाजपा ने जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने का संकल्प लिया, उसे सिद्ध करके दिखाया। भाजपा ने राम मंदिर निर्माण का संकल्प लिया, आज अयोध्या में इतना भव्य राम मंदिर बन रहा है

15) हिमाचल:महिलाओं के सशक्तिकरण का काम मोदी सरकार में हुआ, नड्डा बोले- केंद्र और राज्य में डबल इंजन सरकार जरूरी

16) जन गण मन और वंदे मारतम का दर्जा बराबर, करना चाहिए सम्मान, हाई कोर्ट में बोली केंद्र सरकार

17) हिमाचल चुनाव: कांग्रेस ने जारी किया घोषणा पत्र, पुरानी पेंशन बहाली और 1 लाख नौकरी,महिलाओं को 1500 रुपये देने और गाय का गोबर खरीदने का वादा

18) देश के पहले मतदाता 105 वर्षीय श्याम सरन नेगी का निधन, कुछ दिन पहले घर से किया था मतदान,, Udyan Xpress

19) रोड़ एक्सिडेंट पर सख्ती दिखाते हुए हादसे कम करने का गडकरी संकल्प ले रहे हैं। उन्होंने कहा है कि 2024 तक 50 फीसदी हादसे कम करेंगे। केंद्रीय मंत्री गडकरी ने इंडिया टुडे के एक कार्यक्रम में शिरकत करने के दौरान कहा, “देश में हर साल पांच लाख सड़क दुर्घटनाएं होती हैं, जिसमें 1.5 लाख लोग मारे जाते हैं।

20) अमित शाह बोले- लड़ाई भाजपा-कांग्रेस के बीच, क्यों AAP की दावेदारी खारिज कर रहे गृह मंत्री? शाह बोले- में नहीं मानता कि गुजरात में कभी भी तीसरे पक्ष का स्थान रहा है, मेरी समझ के मुताबिक मेरे आने के बाद से तो मैने राजनीति में ऐसा देखा नहीं है,,

21) जीत के अतिविश्वास से भाजपा चिंतित, पार्टी ने किया कांग्रेस के साइलेंट प्रचार के प्रति आगाह,आगामी गुजरात विधानसभा चुनाव में सभी सर्वेक्षण और अनुमान भाजपा की जीत को सुनिश्चित बता रहे हैं

22) गुजरात के 32 साल से जुड़े नेता पूर्व हेल्थ मिनिस्टर जयनारायण व्यास ने बीजेपी छोड़ी, सभी पदों से दिया इस्तीफ़ा

23) गुजरात चुनाव से पहले कांग्रेस को झटका, हिमांशु व्यास ने दिया इस्तीफा, शीघ्र भाजपा में होंगे शामिल

24) मैं ठग हूं तो केजरीवाल है महा-ठग’, सुकेश ने लगाए आम आदमी पार्टी पर गंभीर आरोप, कहा- मुझसे दिल्ली सरकार ने 50 करोड़ क्यों लिए?

25) कर्नाटक के बीदर में ट्रक से टकराकर ऑटो रिक्शा के उड़े परखच्चे, 7 महिलाओं की मौके पर मौत

26) ओडिशा, राजस्थान, बिहार, यूपी और छत्तीसगढ़ में उपचुनाव का ऐलान, 5 दिसंबर को मतदान- 8 को रिजल्ट

27) मास्को : भारतीयों में बहुत प्रतिभा, खूब तरक्की करेगा देश, व्लादिमीर पुतिन ने की जमकर तारीफ; यूरोप को खूब लताड़ा

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button