*देश के पहले मतदाता श्याम सरन नेगी का चुनावों के दौरान ही हुआ निधन अति दुखद*
*देश के पहले मतदाता श्याम सरन नेगी का चुनावों के दौरान ही हुआ निधन अति दुखद*
हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले से ताल्लुक रखने वाले देश के प्रथम मतदाता श्याम शरण नेगी का निधन हो गया ।श्याम सरन नेगी देश के इतिहास में मतदान करने वाले प्रथम मतदाता थे ।
106 साल की उम्र तक वह मतदान करते रहे और इस बार उन्होंने फिर से मतदान करना था परंतु कुदरत को कुछ और ही मंजूर था जिस तरह से वह चुनाव के प्रति जागरूक थे उसी तरह से चुनाव के दौरान ही उन्होंने चिर निद्रा को अपना लिया। उल्लेखनीय है कि इन चुनावों में भी अंतिम यात्रा पर जाने से पहले 2 दिन पूर्व ही उन्होंने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था।
देश के प्रथम मतदाता श्याम सरण के अंतिम संस्कार में सैकड़ों लोग शामिल हुए। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने उनके पोते से फोन पर बात कर पूरे परिवार के प्रति सांत्वना जताई।