*यूपी के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने पालमपुर में भाजपा की चुनावी रैली को किया संबोधित!*
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पालमपुर के प्रगति मैदान में एक विशाल चुनावी जनसभा को संबोधित किया।
इस अवसर पर अन्य गणमान्य लोगों के साथ हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री शांता कुमार हिमाचल भाजपा के अध्यक्ष सुरेश कश्यप पालमपुर से भाजपा के प्रत्याशी त्रिलोक कपूर तथा विनय शर्मा प्रवीण शर्मा घनशयाम शर्मा व अन्य लोगों ने जनसभा को संबोधित किया ।
अपने संबोधन में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हिमाचल का विकास बहुत तीव्र गति से हुआ है और यह तीव्र गति डबल इंजन की सरकार की वजह से हुई है ।हिमाचल में चौमुखी विकास हुआ है और आज यह राज्य देश के सबसे 4 अमीर राज्यों की श्रेणी में शामिल हो चुका है ।
इसके अतिरिक्त केंद्र की मोदी सरकार ने जो कार्य देश हित में किए हैं वह किसी ने सपने में भी नहीं सोचा था ।
यह कभी सपने में भी नहीं सोचा जा सकता था जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाई जा सकेगी। कोविड काल जीवन और जीविका दोनों को बचा कर रखना एक बड़ी चुनौती थी जिसमें मोदी जी बखूबी निभाया और आज वह विश्व के सबसे लोकप्रिय राष्ट्राध्यक्ष में से एक हैं।
उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति यह नहीं सोच सकता था कि एक छोटे से राज्य में एम्स ,आई आई एम ,आईआईटी ,मेडिकल कॉलेज जैसे बड़े उपक्रम हिमाचल में होंगे ।कोई सोच भी नहीं सकता था हिमाचल प्रदेश की क्रांति तथा ड्रग हब जैसे बड़े प्रोजेक्ट हिमाचल में होंगे या वंदे भारत ट्रेन जैसी चौथी ट्रेन हिमाचल से चलेगी। डबल इंजन की सरकार ने यह सब सम्भव करके दिखाया है ।
सीएम योगी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि “वैश्विक मंच पर आज भारत दुनिया का नेतृत्व कर रहा है। दुनिया की कोई समस्या ऐसी नहीं जिसका समाधान भारत के बिना निकल सके। जब भी दुनिया पर कोई संकट आता है दुनिया भारत की ओर देखती है।” तथा नरेंद्र मोदी को विश्व आज बहुत उम्मीद भरी नजरों से देखती है
शांता कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि यह एक संयोग ही है कि इसी प्रगति मैदान में आदरणीय एलके आडवाणी के नेतृत्व में भाजपा ने राम मंदिर बनाने का प्रस्ताव पास किया था और आज राम मंदिर का कार्य 50% से अधिक हो चुका है और 2023 में इसे राष्ट्र को समर्पित कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह संयोग ही है कि आज ही आडवाणी जी का जन्मदिन है और आज ही यहां पर योगी जी आए हैं तथा जिस तरह से दशकों पूर्व राम मंदिर बनाने की प्रतिज्ञा पूरी हुई थी उसी तरह से आज यहां पर हिमाचल में डबल इंजन की सरकार बनाने की प्रतिज्ञा भी पूरी होगी। 12 नवंबर को स्वच्छ छवि के मुख्यमंत्री जयराम को दोबारा से राज्य का नेतृत्व करने की अफसर देंगे ताकि जेपी नड्डा तथा अनुराग सिंह ठाकुर के सहयोग से और मोदी जी के आशीर्वाद से प्रदेश की विकास की गति को 4 गुणा स्पीड से किया जा सके ।