Uncategorized

*BIG BREAKING*NCR समेत उत्तर भारत में देर रात आया भूकंप, नेपाल में छह लोगों की मौत*

1 Tct
Tct chief editor

*BIG BREAKING*NCR समेत उत्तर भारत में देर रात आया भूकंप, नेपाल में छह लोगों की मौत*

 

उत्तर भारत में मंगलवार की देर रात भूकंप  के तेज झटके लगे। दो बार में तेज झटके लगने से कई कॉलोनियों व मोहल्लो में लोग घरों से बाहर निकल आए। भूकंप के झटके देर रात 1.58 बजे महसूस किए गए। कुछ रुककर दो बार झटके लगने से नींद में सोए लोग भी जाग गए और घरों से बाहर निकल आए। वहीं भूकंप का केंद्र रहे नेपाल में छह लोगों की मौत हो गई है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक डोटी  जिले में एक घर गिरने से इन लोगों की मौत हुई है। जहां नेपाल में इससे भारी तबाही हुई है वहां भारत में अभी इसके इतने अधिक असरदार नहीं होने का खबर आई है सूत्रों के अनुसार अभी तक जान मान की कोई विशेष हानि नहीं हुई है। हालांकि शासन प्रशासन पूरे अलर्ट पर है हिमाचल में भी देर रात को भूकंप के झटके महसूस किए गए

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button