Morning news

*Tricity times morning news bulletin 14 November 2022*

Tct

Tricity times morning news bulletin 14 November 2022

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 14 नवम्बर, 2022 सोमवार मार्गशीर्ष माह के कृष्ण पक्ष षष्ठी तिथि है | मार्गशीर्ष कृष्ण पक्ष षष्ठी, राक्षस संवत्सर विक्रम संवत 2079, शक संवत शुभकृत् 1944, कार्तिक

संकलन : नवल किशोर शर्मा

1) पृथ्वीराज चौहान की प्रतिमा का राजनाथ ने किया अनावरण, बोले- हमें ग़ुलामी की मानसिकता से बाहर निकलने की आवश्यकता है

2) उदयपुर-अहमदाबाद रेलवे ट्रैक पर ब्लास्ट, मौके पर मिला बारूद: 13 दिन पहले पीएम मोदी ने किया था उद्घाटन

3) LAC पर 30 महीने से तनाव, गतिरोध के बीच एक्शन मोड में इंडियन आर्मी: आर्मी चीफ

4) रेलवे के निजीकरण का झूठा दावा कर बैठे राहुल गांधी, फैक्ट चेक में ‘फर्जी’ निकली बात

5) भारत में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 12,307 हुई

6) डी.वाई. चंद्रचूड़ : निजता के अधिकार को मौलिक अधिकार बता, नये दौर में दी संविधान की नयी व्याख्या
7) राष्ट्रपति पर विवादित टिप्पणी: ममता के मंत्री अखिल गिरी की मुश्किलें बढ़ीं, भाजपा सांसद ने दर्ज कराई शिकायत

8) गुजरात: 18 गांव के लोगों ने किया चुनाव बहिष्कार का एलान, भाजपा-कांग्रेस के नेताओं को आने से रोका,ग्रामीणों का कहना है कि रेलवे स्टेशन पर ट्रेन न रुकने के कारण उन्हें कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। किसी व्यक्ति को दूसरी जगह पर जाने के लिए कम से कम 300 रुपये खर्च करने पड़ रहे हैं
9) गुजरात: टिकट कटने पर 6 बार के BJP विधायक मधु श्रीवास्तव का इस्तीफा, निर्दलीय चुनाव लड़ने की तैयारी; बढ़ेगी पार्टी की टेंशन?

10) पंजाब में गन कल्चर को लेकर सख्त हुई भगवंत मान सरकार, सभी बंदूकों का होगा रिव्यू- पंजाबी गानों में भी बैन

11) उत्तराखंड में दिव्य फार्मेसी की पांच दवाओं पर लगा बैन हटा, जारी रहेगा प्रोडक्शन

12) MCD चुनाव : टिकट न मिलने पर ‘आप’ के पूर्व पार्षद हाईटेंशन टावर पर चढ़े, आत्महत्या की दी धमकी

13) विदेशी निवेशकों का भारतीय शेयर बाजार पर भरोसा कायम, नवंबर में किया 19,000 करोड़ का निवेश

14) फाइनल में पाकिस्तान की बैटिंग फ्लॉप

15) पराली को लेकर पंजाब सरकार का बड़ा फैसला!

ईंट भट्ठों में 20% ईंधन के रूप में पराली अनिवार्य, भट्ठा मालिकों को तैयारी के लिए 6 महीने का वक्त, 1 मई 2023 के बाद आदेश के उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई

16) सीकर/खाटूश्यामजी: बाबा श्याम के आज रात 10 बजे से पट होंगे बंद !

सुलभ दर्शन व्यवस्था को लेकर मंदिर कमेटी ने लिया निर्णय, मंदिर दर्शन व्यवस्था सुधार को लेकर रहेंगे पट बंद, जिला कलेक्टर की बैठक के बाद श्री श्याम मंदिर कमेटी ने लिया निर्णय, आगामी आदेश तक पट रहेंगे बंद

ट्राई सिटी टाइम्स विस्तृत समाचार

1)) गुजरात इलेक्शन ट्रेन नहीं तो वोट नहीं’ 18 गांव के लोगों ने रोकी भाजपा-कांग्रेस की एंट्री, किया यह एलान

गुजरात विधानसभा चुनाव सिर पर हैं। तारीखों का एलान हो चुका हैऔर सभी पार्टियां कमर भी कस चुकी हैं। हालांकि, नवसारी विधानसभा के 18 गांवों के लोगों ने सभी दलों की चिंता बढ़ा दी है। इन ग्रामीणों ने चुनाव बहिष्कार का एलान कर दिया है। इतना ही नहीं, गांव में भाजपा व अन्य दलों के नेताओं के आने और चुनाव प्रचार पर भी रोक लगा दी गई है। जानकारी के मुताबिक, ग्रामीण लंबे समय से यहां के अंचेली रेलवे स्टेशन पर लोकल ट्रेनों को रोके जाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन उनकी मांग नहीं मानी गई, इससे वे नाराज हैं। अंचेली रेलवे स्टशन व अन्य स्टेशनों पर ग्रामीणों की ओर से बैनर भी लगाए गए हैं। इन पर लिखा है, ‘ट्रेन नहीं तो वोट नहीं।’ ट्रेन न होने से ग्रामीणों के सामने कई परेशानी ग्रामीणों का कहना है कि रेलवे स्टेशन पर ट्रेन न रुकने के कारण उन्हें कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। किसी व्यक्ति को दूसरी जगह पर जाने के लिए कम से कम 300 रुपये खर्च करने पड़ रहे हैं। उनका कहना है कि गांव में रहने वाले छात्रों को पढ़ाई में भी समस्या आ रही है। अक्सर उन्हें कॉलेज जाने में देर हो जाती है, जिस कारण लेक्चर भी छूट जाते हैं। कोरोना से पहले रुकती थी ट्रेनें एक स्थानीय निवासी का कहना है कि 1966 से अंचेली रेलवे स्टेशन पर ट्रेन रुक रही हैं। पहले एक पैसेंजर ट्रेन यहां रुकती थी, बाद में उनकी संख्या बढ़ती गई। हालांकि, कोरोना महामारी के समय इस स्टेशन पर ट्रेन रुकना बंद हो गईं। अब जब सब सामान्य हो गया है तब भी ट्रेनें यहां नहीं रुक रही हैं।

2)) किन्नू के भावों में जबरदस्त उछाल से किसानों बागवानों के चेहरे खिले

फिरोजपुर : किन्नू मंडी में आज किन्नू के भावों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला । देश विदेश में अबोहर इलाके को किन्नू का हब माना जाता है। किन्नू में रंगत आने से इनके भाव भी बढ़ गए हैं, आज अबोहर में किन्नू ऊंचे भाव में 37:50 रुपए प्रति किलो तक बिका। इस बार किन्नू की फसल कम होने के कारण किन्नू उत्पादक किसानों के चेहरों पर उदासी छाई हुई थी, लेकिन आज के भावों से उनकी भरपाई होनी तय है।

3)) अमेरिका: आसमान में 2 वॉर प्लेन के बीच हुई जबरदस्त टक्कर, उड़ गए परखच्चे

अमेरिका के टेक्सास से हवा में ही दो एयरक्राफ्ट की जोरदार टक्कर का मामला सामने आया है. वर्ल्ड वॉर 2 के समय के ये दोनों प्लेन टेक्सास के डलास में हो रहे एयरशो का हिस्सा थे

4)) पराली को लेकर NHRC ने दिल्ली और पड़ोसी राज्यों को लगाई फटकार

5)) दिल्ली AIIMS के पूर्व निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया ने 30 साल की सेवा के बाद लिया VRS

5)) आज रात से अनिश्चित काल के लिए बंद होगा खाटूश्यामजी मंदिर,
दिन में पांच लाख श्रद्धालुओं ने किए थे दर्शन

6)) उदयपुर से 35 किमी दूर रेलवे ट्रैक उड़ाने की कोशिश
विस्फोटक इस्तेमाल कर ट्रैक को उड़ाने का प्रयास
मामले पर केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव बोले
ऐसा करने वाले सभी लोगों को पकड़कर सजा दी जाएगी
ATS, रेलवे और NIA की टीमें जांच कर रही हैं

7)) RAJASTHAN: कल से सक्रिय होगा नया पश्चिमी विक्षोभ…
कई जिलों में बरसात की संभावना
श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर, चूरू में बारिश संभव.

8)) पंजाब के मोगा में LLRM कॉलेज में बवाल

कश्मीर और बिहार के छात्रों में झड़प, पाक-इंग्लैंड के फाइनल मैच के बाद आपस में भिड़े छात्र, छात्रों ने एक-दूसरे पर किया पथराव, कई घायल… प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कश्मीरी छात्रों की तरफ से शुरुआत हुई थी !
अन्य समाचार

9)) दिल्ली की हवा ‘बहुत खराब’ श्रेणी में, AQI 320 रहा

10)) मुंबई एयरपोर्ट कस्टम ने एक ही दिन में जब्त किया 61 किलो सोना

11)) पंजाब में हथियारों को लेकर नए नियम, बिना मजबूत आधार के जारी नहीं होंगे लाइसेंस

12)) हिमाचल चुनाव: शिमला में निजी वाहन में ईवीएम मिलने के बाद पूरा मतदान दल निलंबित

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button