*शनि सेवा सदन पालमपुर द्वारा “फूलां देवी कडोल शादी शगुन योजना”*
शनि सेवा सदन पालमपुर द्वारा “फूलां देवी कडोल शादी शगुन योजना”
#bksood
शनि सेवा सदन पालमपुर द्वारा “फूलां देवी कडोल शादी शगुन योजना” आज से लगभग 15 साल पहले शुरू की गई थी जिसमें गरीब असहाय और जरूरतमंद लड़कियों की शादी के लिए कुछ सामान प्रदान किया जाता रहा है. कुछ माता-पिता लड़कियों की शादी के लिए बहुत ही चिंतित रहते हैं तथा उन्हें चिंता ताकि रहती है कि वह अपनी बच्चियों की शादी कैसे करेंगे ?
शनि सेवा सदन उनकी इस चिंता को दूर करने के लिए कुछ योगदान दे रहा है जिसमें लड़कियों की शादी के लिए राशन और कुछ जरूरी सामान दिया जा रहा है. आज तक हजारों कन्याओं को ऐसा शगुन दिया जा चुका है। इस महीने भी लगभग 30 परिवारों की लड़कियों की शादी के लिए आवेदन आए हैं। जिसमें से कल मंगलवार को बहुत सी लड़कियों को सामान दे दिया जाएगा तथा जिन लड़कियों के पिता नहीं हैं उन्हें कुछ अतिरिक्त सामान जैसे कुकर डिनर सेट सिलाई मशीन आदि प्रदान की जाएगी।
संबंधित परिवारों से संपर्क साधा जा रहा है और जिन्हें भी इस तरह की आवश्यकता हो वह कृपया शनि सेवा सदन में आकर सामान ले सकते हैं ।🙏
🌹जय श्री कृष्णा🙏🌹🙏 🌹जय शनि देव🙏