*शारीरिक और मानसिक तंदुरुस्ती के लिए खेल जरूरी: कुलपति प्रो.एच.के.चौधरी विश्वविद्यालय में अंतर महाविद्यालय खेल प्रतियोगिता आरंभ*
शारीरिक और मानसिक तंदुरुस्ती के लिए खेल जरूरी: कुलपति प्रो.एच.के.चौधरी
विश्वविद्यालय में अंतर महाविद्यालय खेल प्रतियोगिता आरंभ
आठ खेल प्रतिस्पर्धाओं में आपस में भिड़ेगी चारों महाविद्यालय की टीमें
पावर लिफटिंग में 59 और 66 किलोग्राम भार वर्ग में कृषि महाविद्यालय की टीम रहीं विजेता
पालमपुर,14 नवंबर 2022। चौसकु हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय में अंतर महाविद्यालय खेल प्रतियोगिता आरंभ हुई। कुलपति प्रो.एच.के.चौधरी ने उद्घाटन भाषण में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि व्यक्तित्व विकास में खेलें महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। खेलों से जहां शारीरिक और मानसिक विकास में मदद मिलती है वहीं यह सहनशक्ति, टीम भावना, भाईचारे, मित्रता, निष्पक्षता और प्रतिस्पर्धा की भावना भी विकसित करती है। कुलपति ने कहा कि खेल परिसर के विकास के लिए भारत सरकार को एक बड़ा प्रोजैक्ट भेजा गया है ताकि विश्वविद्यालय बड़े पैमाने पर इस तरह के आयोजन कर सके। उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि छात्र कल्याण संगठन तीन वर्ष बाद खेलों का आयोजन कर पाया है। कोरोना महामारी के कारण पहले खेलों का आयोजन नहीं किया जा सका था। उन्होंने आने वाले समय में संगठन को अंतर विश्वविद्यालय खेल,एथलैटिक्स मीट और युवा महोत्सव आयोजित करने के निर्देश भी दिए। इससे पहले कुलपति ने खिलाड़ियों द्वारा उद्घाटन परेड का निरीक्षण किया। इसमें चारों महाविद्यालयों की टीमों से उन्होंने परिचयकिया।
छात्र कल्याण अधिकारी डा. डेजी बसंदराय ने बताया कि खेल प्रतियोगिता में करीबन चार सौ अस्सी विद्यार्थियों द्वारा आठ खेलों में बैडमिंटन, टेबल टेनिस, चेस, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल,फुटबॉल, पावर और वेट लिफ्टिंग में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई जा रहीं है। उद्घाटन सत्र में विश्वविद्यालय के संविधिक अधिकारियों, वैज्ञानिकों और विद्यार्थियों ने अपनी भागीदारी दर्ज करवाई।
बाक्स
पहले दिन हुई खेल प्रतियोगिताओं में पावर लिफ्टिंग के 59 किलोग्राम भार वर्ग में कृषि महाविद्यालय विजेता और सामुदायिक महाविद्यालय उपविजेता रहीं जबकि 66 किलोग्राम भार वर्ग में कृषि महाविद्यालय विजेता और पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय की टीम उप विजेता रहीं। बैडमिंटन में पुरुष वर्ग में एकल और युगल में आधारभूत विज्ञान महाविद्यालय की टीम ने महिला वर्ग में सामुदायिक महाविद्यालय की टीम भी दोनों वर्गो में अपने मैचों को जीत कर फाइनल में प्रवेश कर लिया है।