Morning news

*Tricity times morning news bulletin 16 November 2022*

Tct

Tricity times morning news bulletin 16 November 2022

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 16 नवम्बर, 2022 बुधवार मार्गशीर्ष माह के कृष्ण पक्ष अष्टमी तिथि है |
मार्गशीर्ष कृष्ण पक्ष अष्टमी, राक्षस संवत्सर विक्रम संवत 2079, शक संवत शुभकृत् 1944, कार्तिक |आज है कालभैरव जयंती , वृश्चिक संक्रांति , कालाष्टमी तथा बुधाष्टमी व्रत

संकलन : नवल किशोर शर्मा

1) बाली में ऋषि सुनक के साथ पीएम मोदी की पहली मुलाकात, बोले- दुनिया के विकास के लिए भारत जरूरी

2) वॉर-कोरोना ने दुनिया में मचाई तबाही’, पीएम मोदी बोले- G20 से दुनिया को उम्मीदें, UN भी नहीं रोक पाया यूक्रेन जंग

3) गर्मजोशी से मिले जो बाइडेन और पीएम मोदी, भारत ने रूस-यूक्रेन युद्ध को खत्म करने के लिए कूटनीतिक रास्ता अपनाने पर दिया जोर

4) वैश्विक नेताओं से मिले पीएम मोदी, बाली में भारतीय समुदाय को कर रहे संबोधित

5) राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ को किसान संगठन का समर्थन, कहा- पश्चिमी यूपी, हरियाणा और राजस्थान में होंगे शामिल

6) कांग्रेस नेता जयराम रमेश बोले-राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा चुनावी नहीं, घर-घर संपर्क अभियान को दे रही है बढ़ावा

7) आज आठ अरब हो गई दुनिया की आबादी, वैश्विक जनसंख्या को एक अरब बढ़ने में लगे 12 साल

8) ‘होशियारी न दिखाएं, कॉन्ट्रैक्ट समाप्त होने पर क्यों नहीं जारी हुआ टेंडर’, मोरबी हादसे पर HC की गुजरात सरकार को फटकार

9) ‘मैं रहूं या ना रहूं, 2024 में होगा महा विकास आघाडी का CM’, संजय राउत का बड़ा दावा

10) अभिनंदन समारोह बन गया अखाड़ा, शिंदे-उद्धव गुट में मारपीट; खूब चले लात-घूंसे

11) BJP से पूर्व विधायक अशोक कुमार पिंचा को टिकट,कांग्रेस विधायक के निधन के कारण चूरूजिले की सरदारशहर विधानसभा में उपचुनाव हो रहे हैं। माना जा रहा है कि दिवंगत विधायक भंवरलाल शर्मा के बेटे अनिल शर्मा को कांग्रेस अपना उम्मीदवार बनाएगी। इसका जल्द घोषणा हो सकती है।

12) सरकार को घोषणा पूरी होनी चाहिए, सचिन पायलट का इशारों में अशोक गहलोत पर निशाना

13) सियासी खीचतान के बीच सचिन पायलट कल राहुल गांधी से मिलेंगे, भारत जोड़ो यात्रा में होंगे शामिल

14) देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 474 नए मामले, 32 महीने बाद सबसे कम केस

15) एमएस धोनी की फिर होगी टीम इंडिया में एंट्री? टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए बीसीसीआई बना रहा बड़ा प्लान,बीसीसीआई टी20 टीम के लिए धोनी के अनुभव को उपयोग करना चाहता है और उन्हें बड़ी जिम्मेदारी सौंपने की योजना बना रहा है

16) शेयर बाजार में चमक, सेंसेक्स में करीब 250 अंक बढ़कर बंद हुआ

ट्राईसिटी टाइम्स विस्तृत

1)) एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस को मिली राहत अवैध धन शोधन में कोर्ट ने दी जमानत।।

“नई दिल्ली : दिल्ली की एक अदालत ने अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज को ठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ रुपये के धनशोधन मामले में मंगलवार को जमानत दे दी. विशेष न्यायाधीश शैलेंद्र मलिक ने अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज को यह राहत 50,000 रुपये के निजी मुचलके और इतनी ही राशि की एक जमानत पर दी. न्यायाधीश ने 31 अगस्त को प्रवर्तन निदेशालय द्वारा दायर एक पूरक आरोपपत्र का संज्ञान लिया था और फर्नांडीज को अदालत में पेश होने के लिए कहा था. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने जांच के सिलसिले में फर्नांडीज को कई बार समन जारी किया. बयानों के विवरण का उल्लेख किया गया था: फर्नांडीज को पहली बार पूरक आरोपपत्र में एक आरोपी के तौर पर नामजद किया गया था. ईडी के पहले आरोपपत्र और एक पूरक आरोपपत्र में फर्नांडीज का आरोपी के तौर पर उल्लेख नहीं किया गया था. हालांकि, दस्तावेजों में फर्नांडीज और साथी अभिनेत्री नोरा फतेही द्वारा दर्ज कराए गए बयानों के विवरण का उल्लेख किया गया था।”.

2)) अमित शाह की दृढ़ता ने महाराष्ट्र में सत्ता के सुचारु परिवर्तन में मदद की – देवेंद्र फडणवीस।।

“मुंबई : महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मंगलवार को कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की दृढ़ता ने इस साल की शुरुआत में राज्य में सत्ता के सुचारु तौर पर परिवर्तन में मदद की क्योंकि भारतीय जनता पार्टी ने “शिवसेना द्वारा विश्वासघात” का सामना किया. फडणवीस यहां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता शाह के विचारों से प्रेरित एक पुस्तिका के विमोचन के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे. इस साल जून में, शिवसेना विधायक एकनाथ शिंदे ने पार्टी नेतृत्व के खिलाफ विद्रोह का नेतृत्व किया जिसके परिणामस्वरूप उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महा विकास आघाडी (एमवीए) सरकार गिर गई।”

3)) रूस-यूक्रेन युद्ध पर बड़ी खबर, रूस की मिसाइल पोलैंड में गिरी, पोलैंड में मिसाइल गिरने से दो लोगों की मौत

पोलैंड ने मिसाइल गिरने की पुष्टि की,
रूस के राजदूत ने पोलैंड से रिपोर्ट मांगी

पोलैंड पर रूसी हमले को लेकर इमरजेंसी बैठक

G-7 देशों के नेताओं के साथ बाइडेन की बैठक,
बाली में बाइडेन की इमरजेंसी बैठक जारी

4)) Gold-Silver Price Today : सोने की कीमतों में आई 294 रुपये की तेजी, चांदी में भी 366 रुपये का उछाल।।

“नई दिल्ली : अंतरराष्ट्रीय बाजार में बहुमूल्य धातुओं कीमतों में तेजी के बीच राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को सोना 294 रुपये बढ़कर 53,275 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी. इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 52,981 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. दूसरी तरफ चांदी भी 366 रुपये चढ़कर 63,148 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना लाभ के साथ 1,780 डॉलर प्रति औंस और चांदी तेजी के साथ 22.14 डॉलर प्रति औंस हो गई. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषक विजय रजनी ने कहा कि कॉमेक्स में सोने की कीमत लगभग तीन माह के उच्च स्तर के आसपास मंडरा रहा है. सरकारी बॉन्ड में निवेश से अधिक लाभ प्राप्ति के कारण सर्राफा की ओर निवेश प्रभावित हुआ जिससे बहुमूल्य धातु की कीमतें इस साल प्रभावित हुईं।”

5)) जलवायु सुरक्षा सूची में भारत की रैकिंग सुधरी, आठवें नंबर पर बनाई जगह।।

“नई दिल्ली : भारत जलवायु परिवर्तन प्रदर्शन सूचकांक, 2023 में 63 देशों/संघों की सूची में दो पायदान ऊपर चढ़कर आठवें स्थान पर आ गया है और इसका श्रेय उसके निम्न उत्सर्जन एवं नवीकरणीय ऊर्जा के लगातार बढ़ते उपयोग को जाता है. गैस का 92 फीसद उत्सर्जन इन्हीं देशों में होता है: पर्यावरण के क्षेत्र में काम करने वाले तीन गैर सरकारी संगठनों ने सोमवार को यह रिपोर्ट जारी की. ये तीनों संगठन यूरोपीय संघ तथा 59 देशों के जलवायु संबंधी कार्य प्रदर्शन पर नजर रखते हैं. विश्व में ग्रीन हाउस गैस का 92 फीसद उत्सर्जन इन्हीं देशों में होता है. जर्मनवाच, न्यू क्लाइमेट इंस्टीट्यूट और क्लाईमेट एक्शन नेटवर्क की यह रैकिंग इस बात पर आधारित है कि किस तरह ये देश 2030 तक अपना उत्सर्जन आधा करने तथा खतरनाक जलवायु परिवर्तन को रोकने दिशा में आगे बढ़ रहे हैं तथा क्या कर रहे हैं. इस रिपोर्ट में पहले तीन स्थान खाली रखे गये हैं क्योंकि किसी भी देश ने सूचकांक की सभी श्रेणियों में इतना प्रदर्शन नहीं किया है कि उन्हें संपूर्ण अच्छी रेटिंग दी जाए. उसने डेनमार्क को चौथे, स्वीडन को पांचवें और चिली को छठे स्थान पर रखा है. नवीकरणीय ऊर्जा खंडों में मध्यम रेटिंग मिली: भारत को ग्रीन हाउस गैस उत्सर्जन एवं ऊर्जा उपयोग श्रेणियों में अच्छी रेटिंग मिली है जबकि उसे जलवायु नीति तथा नवीकरणीय ऊर्जा खंडों में मध्यम रेटिंग मिली है. दुनिया में सबसे बड़ा प्रदूषक देश चीन 13 पायदान नीचे गिरकर 51 वें नंबर पर आ गया है तथा उसे कोयला आधारित नये विद्युत संयंत्रों की योजना के चलते खराब रेटिंग मिली है. अमेरिका तीन पायदान चढ़कर 52 वें नंबर पर है।”

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button