Mandi/ Palampur/ Dharamshala
*गोस्वामी गणेशदत्त सनातन धर्म कॉलेज राजपुर पालमपुर के 35 रोट्रेक्टर जालंधर में आयोजित होने वाले रोटरी युथ लीडरशीप अवार्ड कैम्प में लेंगे भाग*
गोस्वामी गणेशदत्त सनातन धर्म कॉलेज राजपुर पालमपुर के 35 रोट्रेक्टर जालंधर में आयोजित होने वाले रोटरी युथ लीडरशीप अवार्ड कैम्प में लेंगे भाग।
रोटरी क्लब पालमपुर के प्रधान विकास वासुदेवा व पूर्व प्रधान एवम कॉलेज के प्रधानचार्य डॉ विवेक शर्मा ने बताया कि यह तीन दिवसीय शिविर आज जालंधर में शुरू होने जा रहा है।
लवली यूनिवर्सिटी जालंधर में आयोजित होने जा रहे इस शिविर में रोटरी जिला 3070 से सम्बंधित पंजाब हिमाचल व जम्मू कश्मीर के युवा भाग लेंगे।