Uncategorized

*Tricity times morning news bulletin 23 november 2022*

Tct

Tricity times morning news bulletin 23 november 2022

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार

आज 23 नवम्बर, 2022 बुधवार मार्गशीर्ष माह के कृष्ण पक्ष चतुर्दशी तिथि है |मार्गशीर्ष कृष्ण पक्ष चतुर्दशी, राक्षस संवत्सर विक्रम संवत 2079, शक संवत शुभकृत् 1944, कार्तिक | आज है गौरी तपो व्रत और अमावस्या

संकलन : नवल किशोर शर्मा

1) सेना की उत्तरी कमान के प्रमुख का बयान: बोले ‘हम POK वापस लेने को तैयार हैं, सरकार के आदेश का इंतजार

2) चुनाव आयुक्त के नाजुक कंधों पर बेशुमार शक्तियां, केंद्र सरकार उठाती है फायदा सुप्रीम कोर्ट की तीखी टिप्पणी

3) अमित शाह ने राहुल गांधी को बताई राम मंदिर के उद्घाटन की तारीख, कहा- अयोध्या का टिकट बुक कर लीजिए

4) अब मध्य प्रदेश पहुंचेंगे भारत जोड़ो यात्रा कर रहे राहुल गांधी, ज्योतिरादित्य सिंधिया बोले- यहां सभी का स्वागत

5) गुजरात: चुनाव से पहले भाजपा की बड़ी कार्रवाई, निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में लड़ रहे 12 को किया निलंबित

6) गुजरात में NOTA और निर्दलीय बिगाड़ते हैं चुनावी गणित, आंकड़े दे रहे गवाही

7) प्रचार का शोर कम, गुजरात में सिर्फ नेताओं का हल्ला, जनता खामोश; जनसभाओं में भी वैसी रौनक नहीं
8) रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का दावा, सेंट्रल गवर्नमेंट में हर महीने पैदा हो रहे 16 लाख रोजगार
9) “महाराष्ट्र के नासिक में बुधवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप सुबह 4.04 बजे आया. भूकंप की तीव्रता 3.6 थी. भूकंप का केंद्र जमीन से 5 किमी भीतर था. ”

10) CM गहलोत ने केंद्र पर साधा निशाना, बोले- महंगाई और बेरोजगारी आज देश में सबसे बड़ी समस्याएं बनकर उभरी.
11) ‘तैयार रहें, महाराष्ट्र में जल्द होंगे मध्यावधि चुनाव’, केंद्रीय मंत्री राव साहेब दानवे की भविष्यवाणी

12) बीजेपी के स्टार प्रचारकों में से एक असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने फिर एक बार कांग्रेस नेता राहुल गांधी और भारत जोड़ो यात्रा को लेकर तंज कसा है. उन्होंने कहा है कि राहुल गांधी इन दिनों इराक के तानाशाह सद्दाम हुसैन जैसे दिखते हैं
13) गुजरात: हादसे के दिन जारी किए गए थे 3165 टिकट, टूटे थे लंगर पिन और ढीले थे बोल्ट, जांच रिपोर्ट में हुए कई और खुलासे

14) मेघालय में पुलिस फायरिंग, 6 की मौत, VIDEO वायरल होने के बाद हिंसा भड़की, 7 जिलों में इंटरनेट बंद

15) फीफा वर्ल्ड कप में सबसे बड़ा उलटफेर, अर्जेंटीना को सऊदी अरब ने 2-1 से हराया; जश्न के लिए सऊदी में बुधवार को छुट्टी

16) फीफा वर्ल्ड कप में खेले गए डेनमार्क और ट्यूनिशिया के बीच मुकाबला ड्रॉ हो गया. इस मुकाबले में दोनों टीम एक भी गोल नहीं कर पाई

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button