Punjab
*आम आदमी पार्टी ने की पंजाब में जश्न मनाने की तैयारियां श्री अकाल तख्त साहिब में नतमस्तक हुए नेता*
*आम आदमी पार्टी ने की पंजाब में जश्न मनाने की तैयारियां श्री अकाल तख्त साहिब में नतमस्तक हुए नेता*

आम आदमी पार्टी ने की जश्न मनाने की तैयारियां इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल और पंजाब के भावी मुख्यमंत्री भगवंत मान विजयी जुलूस निकालने के लिए अमृतसर पहुंच गए हैं। दोनों नेता अब दुर्ग्याणा मंदिर माथा टेकने पहुंचे हैं। दुर्ग्याणा मंदिर में पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांता चावला ने दिल्ली ने के सीएम अरविंद केजरीवाल को गले लगाया।
इससे पहले दोनों ने स्वर्ण मंदिर में शीश झुकाया। दरबार साहिब में नतमस्तक होने के बाद उन्होंने जलियांवाला बाग में श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान जलियांवाला बाग को कुछ देर के लिए आम पब्लिक के लिए बंद कर दिया है । चहीं, रोड शो को लेकर हलचल सुबह 11 बजे से ही शुरू हो चुकी है। AAP ने फैसला किया है कि रोड शो में ज्यादा धूम-धड़ाका नहीं होगा।