*गौ को ग्रास, गौ माता की जय, गौ सेवा परम धर्म ,यही उदेश्य ले कर NKSD चांद पब्लिक स्कूल पालमपुर अपनी मुहिम को आगे बढ़ा रहा है*
गौ को ग्रास, गौ माता की जय, गौ सेवा परम धर्म ,यही उदेश्य ले कर NKSD चांद पब्लिक स्कूल पालमपुर अपनी मुहिम को आगे बढ़ा रहा है।
आज इस मुहिम में चांद पब्लिक स्कूल के पास आउट बच्चों ने हिस्सा लिया तथा वह भी अपने घरों से गौ माता के लिए रोटियां बना कर लाए ।उन्हें स्कूल के प्रिंसिपल के सहयोग मार्गदर्शन और आशीर्वाद से नन्दन गौ सदन पालमपुर में जाकर गौ माता को पूजन करवाकर गौ माता की सेवा की।
इस अवसर पर बच्चों ने कहा कि उन्हें यहां पर आकर बहुत अच्छा लगा और चंद पब्लिक की इस मुहिम में वह हमेशा उसका साथ देते रहेंगे ।स्कूल की वाइस प्रिंसिपल अंशु शर्मा ने कहा कि हम यह मुहिम पिछले कई हफ्तों शनि सेवा सदन के सहयोग से चला रहे हैं और भविष्य में भी इसे जारी रखने की हमारी कोशिश रहेगी ।उन्होंने अन्य धार्मिक और सामाजिक संस्थाओं और शैक्षणिक संस्थानों से अपील की कि वह भी इस मुहिम में जुड़कर सड़कों पर बेसहारा लावारिस और भूख से तड़पती गौ माता को भोजन करवाकर गौ माता का आशीर्वाद प्राप्त करें ऐसी उनकी दिली इच्छा है। इस मुहिम में शनि सदन के सेवक और एनिमल लवर आशीष हर हफ्ते जुड़ते हैं तथा गौ माता की सेवा करते हैं।
ट्राइसिटी टाइम्स के लिए आशीष की रिपोर्ट।
Great