*Tricity times morning news bulletin 11 December 2022 ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार*


Tricity times morning news bulletin 11 December 2022
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 11 दिसम्बर, 2022 रविवार पौष माह के कृष्ण पक्ष तृतीया तिथि है |पौष कृष्ण पक्ष तृतीया, राक्षस संवत्सर विक्रम संवत 2079, शक संवत शुभकृत् 1944, मार्गशीर्ष |आज है संकष्टी गणेश चतुर्थी
संकलन : नवल किशोर शर्मा
1) PM मोदी आज महाराष्ट्र-गोवा दौरे पर, नागपुर में मेट्रो के पहले फेज का उद्घाटन करेंगे, गोवा में इंटरनेशनल एयरपोर्ट की देंगे सौगात
2) विदेश मंत्री जयशंकर ने आतंकवाद पर पड़ोसी देश को दिया कड़ा संदेश, कहा- पाकिस्तान पर होना चाहिए वैश्विक दबाव
3) वंदे भारत एक्सप्रेस में होगा बदलाव, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव बोले- चेयर कार वाली इस ट्रेन में जल्द होगी स्लीपर बर्थ
4) गरीब परिवार में जन्मे हिमाचल के नए मुख्यमंत्री होंगे सुखविंदर सिंह सुक्खू, मुकेश अग्निहोत्री बनेंगे डिप्टी CM; आज होगा शपथ ग्रहण, राहुल, प्रियंका, खरगे जायेगें शपथग्रहण में
5) हिमाचल प्रदेश परिवहन निगम में बस ड्राइवर थे सुखविंदर सिंह सुक्खू के पिता, खुद भी बेचा दूध; निगम पार्षद से मुख्यमंत्री बनने तक का सफर तय किया
6) देश में महिला वोटर 48%, विधायक 15% भी नहीं, हिमाचल में 1, गुजरात में 15 महिला MLA; इसमें छत्तीसगढ़ टॉप
7) ‘गुजरात में जीत की वजह मोदी, हिमाचल में हार की वजह नियति’, बोले BJP नेता गडकरी
8) नागपुर यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री महाराष्ट्र-कर्नाटक सीमा विवाद पर अपना रुख साफ करें: उद्धव ठाकरे
9) हिमाचल के झटके से संभली भाजपा, राजस्थान-कर्नाटक के लिए बनाया प्लान; MP पर भी नजर
10) डॉ. आंबेडकर पर बयान को लेकर बवाल, महाराष्ट्र के मंत्री चंद्रकांत पाटील पर फेंकी गई स्याही; तीन हिरासत में
11) CM शिवराज का एक्शन, मंच से ही तीन अधिकारियों को किया सस्पेंड, सौभाग्य योजना फिर से शुरू करने का एलान
12) पीटी उषा भारतीय ओलंपिक संघ की पहली महिला अध्यक्ष चुनी गईं. वे इस पद के लिए निर्विरोध निर्वाचित हुई हैं.
13) भारत vs बांग्लादेश : भारत ने वनडे फॉर्मेट में दर्ज की अपनी तीसरी सबसे बड़ी जीत, बांग्लादेश को 227 रनों से हराया
14) FIFA WC: पेनल्टी पर गोल से चूके हैरी केन, इंग्लैंड बाहर, सातवीं बार सेमीफाइनल में पहुंची फ्रांस की टीम
15) अपने देश को सेमीफाइनल तक भी नहीं पहुंचा पाए दिग्गज खिलाड़ी रोनाल्डो, मोरक्को ने 1-0 से हराकर किया बाहर
ट्राई सिटी टाइम्स विस्तृत समाचार
1))) RAJASTHAN: मुख्यमंत्री गहलोत आज जाएंगे हिमाचल प्रदेश
जयपुर से सुबह 8:30 बजे विशेष विमान से होंगे दिल्ली रवाना , सुबह 9:30 बजे दिल्ली से विमान से होंगे चंडीगढ़ रवाना , चंडीगढ़ से हेलिकॉप्टर द्वारा शिमला के लिए होंगे रवाना , सुबह 11 बजे शिमला पहुंचेंगे मुख्यमंत्री गहलोत , दोपहर 1:30 बजे हिमाचल सीएम के शपथ ग्रहण में होंगे शामिल , रिज मैदान में सुखविंदर सिंह सुक्खू लेंगे सीएम पद की शपथ
2))) सिंगल सिगरेट बेचने पर रोक की तैयारी
संसद की स्थायी समिति ने की सिफारिशें
देश में तंबाकू उत्पादों और अल्कोहल सेवन पर प्रभावी रोक की सिफारिशें , समिति ने सिंगल सिगरेट बेचने पर रोक लगाने का दिया प्रस्ताव , समिति के मुताबिक इससे तंबाकू नियंत्रण अभियान होता है प्रभावित , एयरपोर्ट के स्मोकिंग जोन को बंद किए जाने की भी सिफारिश , आम बजट में तंबाकू उत्पादों पर टैक्स पर बढ़ोतरी संभव , GST लागू होने के बाद तंबाकू उत्पादों पर टैक्स में नहीं हुई वृद्धि !
3))) गुरुग्राम की जेल में भिड़े लॉरेंस-कौशल गैंग के गुर्गे
मिड्डूखेड़ा हत्याकांड में शामिल शूटर पर हमला; 4 कैदी भी घायल
गुरुग्राम की भोंडसी जेल में लॉरेंस और कौशल चौधरी गैंग के गुर्गे आपस में भिड़ गए। लॉरेंस के गुर्गो ने पंजाब में हुए अकाली दल यूथ के नेता विक्की मिड्डूखेड़ा हत्याकांड में शामिल अनिल उर्फ लठ पर हमला कर दिया। इस दौरान बीच बचाव में आए 4 अन्य कैदियों को भी चोटें आई हैं। भोंडसी थाना पुलिस ने लॉरेंस के गुर्गों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
4))) अगले साल (2023) इन 9 राज्यों में चुनाव होने वाले हैं !
1. मेघालय
2. नागालैंड
3. त्रिपुरा
4. कर्नाटक
5. छत्तीसगढ़
6. मध्य प्रदेश
7. मिजोरम
8. राजस्थान
9. तेलंगाना
5))) पाकिस्तान से रची गई थी तरनतारन में थाने पर हुए हमले की साजिश, आरपीजी भी सरहद पार से ही भेजा
पंजाब में तरनतारन स्थित थाने पर हुए आरपीजी हमले की सारी साजिश पड़ोसी देश पाकिस्तान में बैठकर ही रची गई थी। हमले में प्रयोग हुआ आरपीजी भी मिलिट्री ग्रेड हार्डवेयर है, जिसे सरहद पार से ही भेजा गया था। इस बात के संकेत शुरुआती जांच में मिले हैं। डीजीपी गौरव यादव ने शुक्रवार देर रात को घटनास्थल का मुआयना करने के बाद मीडिया से बातचीत में इसका खुलासा किया। उन्होंने कहा कि हमले के आरोपियों पर यूएपीए के तहत केस दर्ज किया है। वहीं हमले की जिम्मेदारी लेने वाले दावों की भी जांच की जा रही है, क्योंकि यह भी हो सकता है कि असल आरोपियों से पुलिस का ध्यान भटकाने के लिए ऐसा किया जा रहा हो। उन्होंने साफ किया हमले में शामिल लोग किसी भी देश में जाकर छिप जाए, उन्हें माफ नहीं किया जाएगा। थाने पर हमला शुक्रवार देर रात 11.22 बजे हुआ था। वहां से गुजर रहे हाईवे से ग्रेनेड फायर किया गया था, जो की सुविधा सेंटर पर गिरा है। हालांकि किसी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ। पुलिस ने लांचर रोड से रिकवर किया है, जबकि लांचर व प्रोपेलर भी बरामद कर लिया है। प्राथमिक जांच में सामने आया मिलिट्री ग्रेड हार्डवेयर है, आशंका है कि सरहद पास से तस्करी के माध्यम से भेजा गया था। डीजीपी ने कहा हमारे पड़ोसी देश पाकिस्तान ने यह ठान लिया है कि हजारों घाव देकर भारत को लहुलुहान कर देगा, लेकिन उसे इसमें कामयाब नहीं होने दिया जाएगा। बीएसएफ व अन्य सुरक्षा एजेंसियों से मिलकर इस हमले की जांच की जा रही है। पुलिस की फारेंसिक टीम सीन आफ क्राइम से सारे सुराग इकट्ठे कर रही है।
6))) गुजरात में भाजपा विधायक दल की बैठक में भूपेंद्र पटेल के नाम पर लगी मुहर
गुजरात के भाजपा के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल को विधायक दल का नेता चुन लिया गया. विधायक दल का नेता ही अगला मुख्यमंत्री बनेगा और पटेल का फिर से मुख्यमंत्री बनना तय माना जा रहा है. पटेल ने शुक्रवार को अपने पूरे मंत्रिमंडल के साथ इस्तीफा दे दिया. इससे राज्य में नई सरकार के गठन का मार्ग प्रशस्त हो गया. राज्य में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. गांधीनगर में होने वाली विधायक दल की बैठक के लिए भाजपा के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह, बी एस येदियुरप्पा और अर्जुन मुंडा पर्यवेक्षक के रूप में उपस्थित रहे..!

आज ट्राइसिटी टाइम्स की एडिटर /author दिव्या सूद का जन्मदिन है ट्राइसिटी टाइम्स की तरफ से उसे हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं.