*राहुल गांधी का एक छोटा सा शिष्टाचार जिसे देखकर सभी रह गए दंग*
*राहुल गांधी का एक छोटा सा शिष्टाचार है जिसे देखकर सभी रह गए दंग*
कल हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में मनोनीत मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अपनी माता जी का आशीर्वाद उनके च्याचरण स्पर्श करके लिया तथा उन्हें स्टेज पर बुलाया। सुखविंदर सुक्खू ने अपनी माता जी का परिचय स्टेज पर मौजूद हस्तियों से करवाया जिसमें राहुल गांधी प्रियंका गांधी आदि शामिल थे। इन हस्तियों से अभिवादन के बाद जैसे ही सुखविंदर सिंह सुक्खू जी माताजी स्टेज से वापिस जाने लगी तो राहुल गांधी ने झट से उन्हें वापिस बुलाया और स्टेज पर एक कुर्सी पर उन्हें बैठने के लिए कहा ताकि वह हमारे साथ कुर्सी पर बैठकर नजदीक से अपने बेटे के शपथ ग्रहण समारोह को देख सकें ।उनके इस शिष्टाचार को देखकर पूरा रिज मैदान और टीवी पर जो दर्शक शपथ ग्रहण समारोह देख रहे थे उनके कायल हो गए हैं कि उन्होंने सुखविंदर सुक्खू की माता जी को इतना मान सम्मान दिया उन्हें अपने साथ स्टेज में बिठाया ताकि वह नजदीक से बेटे का शपथ ग्रहण समारोह देख सकें और अपने बेटे को की सफलता को शिखर पर पहुंचते हुए करीब से महसूस कर सकें। ऐसी आत्मीयता को देखकर सभी लोग गदगद थे।
इस बीच खबर आई है कि दलाई लामा ने भी सुखविंदर सिंह सुक्खू को मुख्यमंत्री बनने पर बधाई प्रेषित की है।