Himachalदेशविदेश

*Tricity times afternoon news bulletin 15 December 2022*

1 Tct

Tricity times afternoon news bulletin
15 December 2022

Tct chief editor

ट्राई सिटी टाइम्स अपराह्न समाचार
15 दिसंबर 2022
गुरुवार
संकलन : नवल किशोर शर्मा

1) दिल्ली में छात्रा पर एसिड अटैक : पुलिस ने मामले को सुलझाते हुए 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार

2) भारत-चीन तनाव के बीच एयरफोर्स का आज से युद्धाभ्यास, अरुणाचल में सुखोई और राफेल फाइटर जेट भरेंगे उड़ान

3) तवांग झड़प पर बुरा फंसा चीन, भारत ने दिखा दी सख्ती, साथ आया अमेरिका

4) चीन से झड़प पर महबूबा ने सरकार पर साधा निशाना:बोलीं- LAC पर जवानों की पिटाई हो रही; BJP ने पूछा- आप चीन की एजेंट हैं क्या?

5) तवांग झड़प के बाद चीन ने शिगात्से पीस एयरपोर्ट पर तैनात किए थे फाइटर प्लेन, सैटेलाइट इमेज से सामने आई जानकारी

6) बंगाल के नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी के कंबल वितरण कार्यक्रम में भगदड़, तीन महिलाओं की मौ

7) निर्भया फंड से नेशनल हाईवे पर लगेंगे CCTV कैमरे:दुर्घटना और चोरी रोकने में मददगार होगी तकनीक

8) UNSC में चीन-पाकिस्तान पर बोले एस जयशंकर… आतंकवाद को बचाने के लिए बहुपक्षीय मंचों का गलत इस्तेमाल हो रहा

9) ‘डोटासरा जी ने गांधी जी और मेरी तुलना की…ये बिल्कुल गलत है’, राजस्थान कांग्रेस चीफ को मिली राहुल से नसीहत

10) अमेरिका, रूस, ब्रिटेन, फ्रांस, यूएई… UNSC में भारत की स्थायी सदस्यता का खुला समर्थन, अब बस चीन है रोड़ा

11) बिहार में जहरीली शराब से मरने वालों की संख्या पहुंची 23

12) मुस्लिम महासभा का फरमान:डीजे और बैंड-बाजे वाली शादियों में निकाह न पढ़ाएं काजी

13) COVID-19: चीन की कम्युनिस्ट सरकार का बड़ा फैसला, Covid-19 के बढ़ते मामलों की रिपोर्ट नही करेगा ड्रैगन

14) संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा पारिषद… जयशंकर ने संयुक्त राष्ट्र प्रमुख के साथ भारत की जी20 अध्यक्षता पर की चर्चा

15) महाराष्ट्र के 11 गांवों को नोटिस- चाहते थे कर्नाटक में विलय, अमित शाह की शिंदे-बोम्मई से मुलाकात से पहले बड़ा एक्शन

16) 6 महीने में 68 बार हादसे की शिकार हुई वंदे भारत ट्रेन, लोकसभा में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने खुद दी जानकारी

17) लाइव शेफाली की पारी गई बेकार, ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने भारत को 21 रन से हरा दिया

18) अर्जुन तेंदुलकर ने फर्स्ट क्लास डेब्यू में जड़ा शतक, पिता ने भी 34 साल पहले बनाया था रिकॉर्ड

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button