*पालमपुर विधानसभा क्षेत्र मे आशीष बुटेल को मंत्री बनाने की उठी मांग*
*पालमपुर विधानसभा क्षेत्र मे आशीष बुटेल को मंत्री बनाने की उठी मांग*
पालमपुर के व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुरेंद्र सूद तथा संयुक्त व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजीव सोनी ने एक संयुक्त बयान में कहा कि पालमपुर शहर और विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस को भारी समर्थन मिला है, तथा भाजपा की सरकार रहते हुए और भाजपा के नेताओ के दुष्प्रचार के बावजूद भी पालमपुर के विधायक आशीष बुटेल ने नगर निगम पालमपुर के चुनाव में कांग्रेस की विजय पताका लहराई । इसके अतिरिक्त सभी अन्य चुनावों में भाजपा की सरकार होने के बावजूद आशीष बुटेल ने कांग्रेस को बढ़त या विजय दिलवाई । आशीष बुटेल को कांग्रेस पार्टी ने जो भी जिम्मेवारी दी वहां पर उन्होंने वह रोल बखूबी निभाया और कांग्रेस पार्टी को मजबूत किया। कांग्रेस को विजय दिलवाई।
अब जब कांग्रेस पार्टी की सरकार सत्ता में आई है तो पालमपुर क्षेत्र के विकास और उन्नति के लिए यह जरूरी है कि इस विधानसभा क्षेत्र को मंत्री पद से नवाजा जाए ताकि विकास की गति को रफ्तार दी जा सके तथा शहर और क्षेत्र के चौमुखी विकास को सुनिश्चित किया जा सके। पालमपुर के लोगों ने पिछले 3 विधानसभा चुनावों मे लगातार कांग्रेस प्रत्याशी को और कांग्रेस को अपना समर्थन दिया है अब जब कांग्रेस की सरकार आई हैं तो यह सरकार का कर्तव्य बनता है कि वह पिछले 3 टर्म से लगातार कांग्रेस समर्थित विधानसभा क्षेत्र को सरकार में हिस्सेदारी दे तथा आशीष बुटेल को मंत्री पद दे तथा मतदाताओं की आशाओं और उम्मीदों का सम्मान करे।
शहर के सभी व्यापारियों कर्मचारियों तथा अन्य वर्ग के लोगों ने भी आशीष बुटेल को मंत्री पद देने की जोरदार मांग उठाई है।
यहां यह कहना उलेखनीय है कि पालमपुर में चुनाव के दौरान रैली में जब सचिन पायलट आए थे तो उन्होंने भी यह आश्वासन दिया था कि आप आशीष बुटेल को जितवाइये पार्टी द्वारा इन्हें मंत्री पद से नवाजा जाएगा।
उन्होंने गोकुल बुटेल को मुख्यमंत्री का आई टी सलाहकार नियुक्त किये जाने पर भी सरकार का आभार जताया है।
यहां यह कहना उल्लेखनीय है कि नेता चाहे भाजपा के हो या कांग्रेस के सभी मौकापरस्त और अपने हितों को प्राथमिकता देते हैं। उसके लिए उन्हें चाहे पार्टी ही क्यों नहीं बदलनी पड़े। लोगों को ही धोखा क्यों ना देना पड़े। लेकिन बुटेल परिवार का यह रिकॉर्ड रहा है कि उन्होंने कांग्रेस का हर सुख दुख में साथ दिया है हालांकि ऐसा नहीं कि उन्हें दूसरी पार्टी में अधिक अवसर का आश्वासन और प्रलोभन दिया गया तथा जनता हित की बजाय स्वहित को तरजीह देने की नसीहत दी गई ,परंतु उन्होंने कभी लालच नही किया अपितु उन्होंने अपनी पार्टी और अपने वोटर से कभी भी गद्दारी नहीं की ।
दशकों तक सत्ता में रहने पर भी आजतक इस परिवार पर भ्रष्टाचार भाई भतीजावाद का एक भी आरोप नहीं लगा, जो कि आज की राजनीतिक परिपेक्ष में एक बहुत उत्तम उदाहरण है।
यह भाजपा और कांग्रेस दोनों में ही बराबर के लोकप्रिय हैं वरना शांता कुमार जैसे भाजपा के दिग्गज नेता के गढ़ में कांग्रेस पार्टी का वर्चस्व कायम रखना एक बहुत बड़ी बात है जिससे यह स्वयं अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस परिवार कि लोग कितनी इज्जत करते हैं और भाजपा के दिग्गजों की कोशिशों के बाद भी यह हमेशा जीत दर्ज करवाते आए हैं।
पालमपुर पुर क्षेत्र में यह बात सर्वविदित है कि बुटेल परिवार गरीबों की सहायता करने में कभी पीछे नहीं रहता सरकारी ग्रांट आए ना आए किसी को इलाज में कमी नहीं आने देते सरकारी पाइप में मिले ना मिले अपनी जेब से है बहुत सी चीजों का इंतजाम करवा देते हैं।
लोगों का कहना है कि इनके समर्पण तथा इनके इमानदारी का कांग्रेस पार्टी को पूरा सम्मान देना चाहिए और मंत्री पद से इन्हें नवाजा जाना चाहिए
He deserves
He is nice gentleman honest