*स्कूल हेल्थ प्रोग्राम के तहत 1375 अध्यापक प्रशिक्षित*
स्कूल हेल्थ प्रोग्राम के तहत 1375 अध्यापक प्रशिक्षित
मंडी, 16 दिसंबर। उपायुक्त अरिदंम चौधरी ने कहा कि मंडी जिला में स्कूल हेल्थ एंड वेलनेस प्रोग्राम के तहत डाइट के माध्यम से 1375 अध्यापकों को प्रशिक्षित किया गया है। यह जानकारी उपायुक्त डा अरिंदम चौधरी ने शुक्रवार को स्कूल हेल्थ एंड वेलनेस प्रोग्राम की जिला स्तरीय समन्वयक समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी।
उपायुक्त ने बताया कि मंडी जिले में माह अप्रैल, 2022 से अब तक 10430 हैल्थ एंड वैलनैस मैसेंजरों की चयन प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है। वहीं, जिला के 470 स्कूलों में करीब 13 हजार बच्चों ने प्रशिक्षित किया गया है। बैठक में डाईट की जिला समन्वयक चारु बैद्य ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए स्कूल हेल्थ एंड वेलनेस प्रोग्राम की प्रगति से अवगत करवाया।
बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी देवेन्द्र कुमार शर्मा, जिला स्वास्थ्य अधिकारी दिनेश ठाकुर, सहित खंड चिकित्सा अधिकारी, डीपीओ आईसीडीएस, उपनिदेशक प्रारंभिक व उच्च सहित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।