ताजा खबरें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ डाइनिंग टेबल पर दिखे मल्लिकार्जुन खगड़े*

*

1 Tct
Tct

🛑प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ डाइनिंग टेबल पर दिखे मल्लिकार्जुन खगड़े*

*नई दिल्ली।* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने मंगलवार को सांसदों के लिए मोटा अनाज से तैयार लंच प्रोग्राम को होस्ट किया. स्पेशल लंच का आयोजन मिलेट ईयर को चिह्नित करने के लिए किया गया था. दरअसल, संयुक्त राष्ट्र ने 2023 को ‘अंतर्राष्ट्रीय मिलेट ईयर’ घोषित किया है. इस खास लंच के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी न्योता भेजा गया था. इस दौरान पीएम मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे एक मेज पर मिलेट से तैयार डिश का आनंद लेते हुए नजर आए.
स्पेशल लंच में रागी डोसा, रागी रोटी, नारियल चटनी, कालू हुली, चटनी पाउडर समेत अन्य डिश परोसी गईं. रागी डोसा जैसे रागी व्यंजन बनाने के लिए कर्नाटक से विशेष रसोइयों को बुलाया गया था..

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button