Uncategorized

*Tricity times morning news bulletin 04 December 2023*

1 Tct

Tricity times morning news bulletin 04 December 2023

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 04 जनवरी, 2023 बुधवार पौष माह के शुक्ल पक्ष त्रयोदशी तिथि है |पौष शुक्ल पक्ष त्रयोदशी, राक्षस संवत्सर विक्रम संवत 2079, शक संवत शुभकृत् 1944, पौष |आज है रोहिणी व्रत तथा प्रदोष व्रत

संकलन : नवल किशोर शर्मा

1) जम्मू-कश्मीर में पिछले साल पहुंचे 22 लाख सैलानी, गृह मंत्रालय ने कहा- अब वहां पथराव की घटना नहीं होती

2) कूटनीति के मास्टर जयशंकर ने पाक को ‘कूट’ दिया, मोदी का यह मंत्री ठोककर जवाब देता है

3) भारत युद्ध में विश्वास नहीं रखता, लेकिन अगर मजबूर किया तो हम लड़ने को तैयार: राजनाथ सिंह

4) पीएम नरेंद्र मोदी ने किंग चार्ल्स-III से की फोन पर बातचीत, जैव विविधता और जी-20 समेत कई मुद्दों पर हुई चर्चा

5) राहुल के साथ बहन प्रियंका गांधी भी करेंगी यूपी में पूरे 120 किलोमीटर की पदयात्रा, बीजेपी पर किया बड़ा हमला

6) सबसे बड़े सियासी ​​​​​​​सूबे में सबसे छोटी भारत जोड़ो यात्रा, UP में 80 लोकसभा सीटें, सिर्फ 3 सीटें ही कवर होंगी; ढाई दिन यात्रा

7) प्रियंका बोलीं- राहुल योद्धा, सत्य पथ से डिगेंगे नहीं, UP में कहा- अडाणी-अंबानी ने बड़े-बड़े नेता खरीदे, भाई को नहीं खरीद पाए

8) वंदे भारत ट्रेन पर सिलिगुड़ी में फिर पथराव, 24 घंटे के अंदर दूसरी बार घटना… गरमाई सियासत

9) क्या जेपी नड्डा दोबारा बनेंगे बीजेपी अध्यक्ष? 16-17 जनवरी को दिल्ली में महत्वपूर्ण बैठक

10) नीतीश ने जनादेश का अनादर किया, बिहार में आ गया ‘जंगलराज’ : नड्डा

11) सम्मेद शिखर को पर्यटन स्थल बनाने का विरोध, जयपुर में अनशन कर रहे जैन मुनि का निधन

12) दिल्ली युवती मौत मामला : भारी सुरक्षा के बीच अंजलि का अंतिम संस्कार, पीड़िता की मां को दिल्ली सरकार देगी 10 लाख रुपये

13) आंध्र प्रदेश की सड़कों पर जनसभा, रैली पर रोक, TDP के रोडशो में भगदड़ से मौतों के बाद जगनमोहन रेड्डी का फैसला

14) देश के कई क्षेत्रों में शीतलहर, गलन वाली ठंड से कांपे लोग; IMD का अनुमान- मैदानी इलाकों में रहेगा कोहरा

15) पहला टी 20 :आखिरी बॉल पर जीता भारत, अक्षर पटेल की फिरकी में फंसे लंकाई बल्लेबाज

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button