*प्रोफेसर निवेदिता परमार ने चलाया नशे के विरुद्ध जागरूकता अभियान*
नशे के बूरे प्रभाव और रोकने के लिए प्रयास
राजकीय वरिष्ठ माधमिक विधयालो में नशे के बूरे प्रभाव और व्यावहारिक रूप से छात्र छात्राओं को बूरी लत से कैसे निजात दिलवाई जाए ।इसी कड़ी में प्रोफ़ेसर निवेदिता परमार शहीद कैप्टन विक्रम बतरा में कार्यरत ने अधिकार,कर्त्तव,नशे की लत के बारे में अवगत करवाने का बीड़ा उठाया हैं।
कॉलेज में सर्दियों की वैकेशन चल रही हैं समय का सदुपयोग करते हुए प्रोफेसर निवेदिता परमार ने राजकीय वरिष्ठ माधमिक विद्यालय सुल्ह ,डरोह में बच्चो से संवाद किया । ऐसे सारे संवादों में स्कूलों के प्रिंसिपल तथा प्राध्यापक, अध्यापक गणों का पूर्ण सहयोग मिल रहा है तथा बच्चे भी बढ़-चढ़कर इस काउंसलिंग पीरियड को बड़े ध्यान से सुन रहे हैं ।
निवेदिता परमार ने कहा कि 2 स्कूलों के बच्चों ने उन्हें आकर स्वयं कहा कि मैडम हम आपके बताए हुए राह पर चलेंगे और आज के बाद सिगरेट तंबाकू को हाथ नहीं लगाएंगे ।
मैडम निवेदिता परिवार का कहना है कि अगर उनके इस प्रयास से वह एक बच्चे का जीवन भी सुधार पाएं तो वह भी उनके प्रयासों के लिए एक बूस्टर डोज का काम करेगी ।निवेदिता परमार ने बताया कि वह प्रिंसिपल श्री नागशवर पठानिया ,श्री नवनीत अत्री जी का तह दिल से आभार ईस कार्यक्रम को करवाने के लिए समय दिया।नशे की लत को निचले सतर पर रोका ना ज्ञया तो हिमाचल नशे की गर्त में होगा।समाज के प्रबुद्ध लोगों ,अध्यापक वर्ग,को आगे आना होगा।