*शनि सेवा सदन पालमपुर द्वारा गरीब जरूरतमंद असहाय और निराश्रय लड़कियों की शादी के लिए फुलां देवी कड़ोल शादी शगुन योजना चलाई गई है*
#bksood
शनि सेवा सदन द्वारा गरीब जरूरतमंद असहाय और निराश्रय लड़कियों की शादी के लिए फुलां देवी कड़ोल शादी शगुन योजना चलाई गई है ।इस योजना के तहत जरूरतमंद गरीब लड़कियों की शादी के लिए सहायता की जाती है ।विशेष रूप से उन कन्याओं की सहायता अधिक की जाती है जिनके सिर पर माता या पिता का साया ना रहा हो तथा जो निराश्रय हो ,उन लड़कियों को विशेष सहायता दी जाती है।
शनि सेवा सदन के पास अभी तक 19 लड़कियों की शादी के सामान के लिए प्रार्थना पत्र आ चुके हैं। तथा जनवरी माह के दूसरे सप्ताह में यह कार्यक्रम फिर से शुरू कर दिया जाएगा ।जिसमें डॉक्टर राम सूद जी का विशेष योगदान रहता है। यह योजना भी उनके माताश्री के नाम पर शुरू की गई है ।
जनवरी में लोहड़ी के बाद कुछ परिवारों को फिर से शादी का सामान दिया जाएगा तथा जिन बच्चियों के माता-पिता नहीं है उन्हें कुकर डिनर सेट या सिलाई मशीन या मिक्सर ग्राइंडर आदि भी दिया जाएगा ।यह सारी योजना दानी सज्जनों के सहयोग से चलती है कुछ दानी सज्जन ₹1 भी देते हैं और कुछ नानी सज्जन हजारों रुपए देते हैं। शनि सेवा सदन उन सभी का आभारी है जिनकी सहायता से यह योजना चल रही है । आज तक शनि सेवा सदन इस योजना के तहत सैकड़ों कन्याओं का आशीर्वाद प्राप्त करने में सफल हुआ है तथा उनकी दुआओं की वजह से ही यह योजना फल फूल रही है।
जय श्री कृष्णा
जय शनि देव