Uncategorized

*चचियां नगरी में हिमाचल प्रदेश की साध संगत ने मानवता भलाई कार्यों के साथ मनाया पावन अवतार माह*

1 Tct

चचियां नगरी में हिमाचल प्रदेश की साध संगत ने मानवता भलाई कार्यों के साथ मनाया पावन अवतार माह

Tct chief editor

– शीतलहर में ठिठुरते 104 लोगों को कंबल बांटकर साध संगत बनी सहारा

पालमपुर। हिमाचल प्रदेश की साध संगत ने रविवार को परम पिता शाह सतनाम जी सचखंड धाम चचिया नगरी में डेरा सच्चा सौदा की दूसरी पातशाही परम पिता शाह सतनाम जी महाराज के 104 वें पावन अवतार माह का भंडारा परहित कार्यों और राम नाम का गुणगान कर बड़ी धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा नशे रूपी बुराई को उखाड़ फेंकने के लिए चलाई जा रही डेप्थ मुहिम के तहत लोगो का अधिक से अधिक नशा छुड़ाने का संकल्प लिया गया। इस अवसर पर 147 मानवता भलाई कार्यो को गति देते हुए चल रही शीतलहर से अति जरूरतमंद लोगों को बचाने के लिए 104 कंबल वितरित किए गए। दोपहर करीब 12:00 बजे धन धन सतगुरु तेरा ही आसरा का इलाही नारा लगाकर नामचर्चा का आगाज किया गया। इसके पश्चात कविराजों ने जन्म माह से संबंधित भजन शब्द बोलकर साध संगत को सरोबार किया। बाद में पंडाल में लगाई गई बड़ी स्क्रीनों पर पूज्य गुरु जी के अनमोल वचनों को चलाया गया। जिसे साध संगत ने एक मन एक चित्त होकर श्रवण किया। इस दौरान उपस्थित साध संगत को पूज्य गुरु जी द्वारा भेजी गई 13वीं रूहानी चिठी को भी पढ़ कर सुनाया गया। वहीं नामचर्चा में समाज को नशा मुक्त करने के लिए पूज्य गुरु जी द्वारा गाया गया भजन जागो दुनिया दे लोको चलाया गया। जिस पर साध संगत ने नाच गाकर खुशियां मनाई। सॉन्ग के माध्यम से पूज्य गुरु जी ने क्षेत्र में फैले नशे को जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए गांव में ठीकरी पहरा लगाने सहित अन्य जरूरी कदम उठाने का आह्वान किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button