Shimla/Solan/Sirmour
*सोलन के समीप रबौण में जीप पलटी जान का कोई नुकसान नहीं*
*सोलन के समीप रबौण में जीप पलटी जान का नुकसान नहीं*
सोलन के समीप राबोण के समीप अभी कुछ देर पहले एक जीप पलट गई ।जीप पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई परंतु ईश्वर का शुक्र है कि इसमें जान का नुकसान नहीं हुआ।
जीप काफी गहरी खाई में जा गिरी है परंतु जीप का ड्राइवर सुरक्षित निकाल लिया गया है। जीप गलाणग के अमित कुमार की है ।
यह जीप कुमारहट्टी की तरफ जा रही थी , नेशनल हाईवे पर रबौण के नजदीक खुदाई का काम चल रहा था बरसात हुई थी जिसकी वजह से वहां पर काफी कीचड़ भर आया है ड्राइवर ने शायद ब्रेक लगाई होगी और फिसलन के कारण जीप खाई में लुढ़क गई।
विस्तृत रिपोर्ट का इंतजार है।
सोलन से *अनमोल भट्टी की रिपोर्ट*