*भाई रजनेश शर्मा ने अपनी शादी की 31वीं सालगिरह पर 69वीं बार किया रक्तदान*
*भाई रजनेश शर्मा ने अपनी शादी की सालगिरह पर 69वीं बार किया रक्तदान*
विख्यात समाजसेवी रजनेश शर्मा ने अपनी शादी की 31वीं सालगिरह 69वीं बार रक्तदान करके मनाई । ज्ञात रहे कि रजनीश शर्मा क्षेत्र के एक प्रखर समाजसेवी है तथा लोगों की मदद करने में उनका सबसे बड़ा योगदान रहता है रजनीश शर्मा अभी तक 400 से ऊपर कैंप लगा चुके हैं तथा गरीब असहाय और जरूरतमंद लोगों की सहायता करने को हमेशा तत्पर रहते हैं उनके इस कार्य के लिए क्षेत्र में उनकी भूरी भूरी प्रशंसा की जाती है समाज सेवा का कोई भी क्षेत्र उसमें वह बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं
रजनेश शर्मा ना केवल स्वयं रक्तदान करते हैं बल्कि लोगों को रक्तदान करने के लिए प्रेरित करते हैं। अभी तक उन्होंने सैकड़ों लोगों को प्रेरित करके सैकड़ों ही यूनिट ब्लड डोनेट करवाया है जो जरूरत मंद लोगों को मुहैया करवाया गया हैं जिससे बेशकीमती जानों का बचाव हुआ है
रजनेश शर्मा अब तक 400 से ऊपर योग कैंप भी लगा चूके हैं!!
धर्मशाला से नवल ठाकुर की रिपोर्ट