Mandi/ Palampur/ Dharamshala
*बाल विकास परियोजना भवारना व आयुष विभाग (आयुर्वैदिक चिकित्सालय नचछीर )के सौजन्य से वृत्त लोहना के आंगनवाडी केंद्र नचछीर मे वो दिन योजना ओर बालिका दिवस के अंतर्गत जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया*
बालिका दिवस मनाया गया
बाल विकास परियोजना भवारना व आयुष विभाग (आयुर्वैदिक चिकित्सालय नचछीर )के सौजन्य से वृत्त लोहना के आंगनवाडी केंद्र नचछीर मे वो दिन योजना ओर बालिका दिवस के अंतर्गत जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया इस अवसर पर डा .वनिता शर्मा जी ने मासिक धर्म के दौरान स्वास्थय की देखभाल , पौष्टिक् आहार, स्वच्छता, बच्चेे के पहले 1000 दिन, के बारे में विस्तृत जानकारी के दी ।वृत पर्यवेक्षक प्रतिमा, ग्राम पंचायत प्रधान उमा देवी ,महिला मण्डल प्रधान सन्तोष कौर, कुशला देवी ,महिला मण्डल के सदस्यों ,समस्त वार्ड पंच, सभी कार्यर्त्र्ता ,उपस्थित थे ।