*Tricity times morning news bulletin 26 January 2023*
Tricity times morning news bulletin 26 January 2023
ट्राईसिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 26 जनवरी, 2023 गुरुवार माघ माह के शुक्ल पक्ष पंचमी तिथि है |माघ शुक्ल पक्ष पंचमी, राक्षस संवत्सर विक्रम संवत 2079, शक संवत शुभकृत् 1944, माघ |आज है षष्टी तथा बसंत पंचमी
संकलन :नवल किशोर शर्मा
हिमाचल प्रदेश समाचार
1) समूचे देश व हिमाचल प्रदेश में आज गणतंत्र दिवस की धूम ! नई नवेली कॉंग्रेस सरकार मनाएगी अपना पहला गणतंत्र दिवस ! नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने भी प्रदेश वासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं.!
ट्राइसिटी टाइम्स की तरफ से भी आप सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं,🙏🙏🙏
2) वाह जनाब आते ही नाम बदलना शुरू
शिमला : नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने आरोप लगाया है कि पूर्ववर्ती प्रदेश सरकार द्वारा लाई गई योजनाओं और परियोजनाओं पर से “अटल” नाम हटवा कर राजीव गांधी के नाम पर उनका नाम रखने की कवायद सुखविंदर सुखू सरकार ने शुरू कर दी है !
जयराम ठाकुर ने बताया कि उनके पास यह सूचनाएं पहुंच रही हैं कि फ़लां योजना तो कभी फ़लां योजना का पुनः नामकरण कर डाला गया है ! उन्होंने कहा कि सुखू सरकार ने प्रदेश यह एक निराली ही परंपरा शुरू कर दी है! पहले चल रही योजनाओं को डी नोटिफाई कर डाला और रही सही योजनाएं अपने दिवंगत आकाओं के नाम से बदल डालीं !
3) शोघी (शिमला) कबाड़ से भरा टेंपो गहरी खाई में जा गिरा, चालक की दर्दनाक मौत अन्य तीन हुए बुरी तरह घायल
सूत्रों के अनुसार यह अभागा टेंपो पंजाब के कबाड़ी व्यापरियों का था जो मैली, मलयाणा, कुफ्री से कबाड़ एकत्रित कर वापस अपने प्रदेश जा रहा था कि रास्ते में सम्भवतः ओवर लोडिंग के चलते एक तरफ को झुक कर चल रहा था और बनोग गांव में एक अंधे मोड़ पर दूसरी ओर से एक तेज गति वाहन के अचानक आ जाने के चलते गहरी खाई में जा गिरा.! मृतक चालक का नाम कृष्ण लाल बताया गया है !
800 फिट गहरी खाई में जब एक बड़े धमाके से यह अभागा वाहन गिरा तो आसपास के लोग सहायतार्थ भागे भागे आए और पुलिस थाना बालू गंज को इत्तिला दी! 108 एम्बुलेंस मौके पर तुरंत पहुंच गई थी किन्तु अस्पताल पहुंचाते हुए दो और घायल युवकों की जान घावों के कारण चली गई ! अंतिम एकमात्र जिवित युवक की भी हालत खराब बताई गई है और वह igmc में उपचार हेतु भर्ती है !
4) पश्चिमी विक्षोभ पड़ रहा हिमाचल प्रदेश पर भारी , हुई है जम कर भारी बर्फबारी
चंबा, किलाड, लाहुल स्पिती, कुल्लू, शिमला जिला इत्यादि में छोटे बड़े 260 रास्ते पूरी तरह बंद हो गए हैं ! केलांग हिमाचल प्रदेश का सबसे ठंडा स्थान रहा जहां कहीं कहीं पारा 6 डिग्री तक गिर गया !
5) ओ पी ऐस OPS पर दोबारा फंसा पेंच : उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने खुलासा कर बताया कि प्रदेश सरकार इस समय गम्भीर वित्तीय संकट से जूझ रही है !
आलम यह है कि रोजाना का खर्च ठीक से चला पाना भी वित्तीय संकट के कारण लगभग असंभव सा हो चला है ! उस पर OPS घोषणा का दबाव!
यह ops ही है जिसके कारण सरकार अब की बार एक हजार करोड़ कर्ज के बजाय 1500 करोड़ रुपये का कर्ज लेने जा रही है !
खर्चे घटाने, पैसे बचाने और बजट पटरी पर लाने हेतु गम्भीर मंथन चल रहा है !
उल्लेखनीय है कि अकेले घोषित ops सुधार को लागू करने के लिए सरकार को 850 करोड़ रुपये की आवश्यकता है !
उसके बाद कर्मचारियों को बकाया एरियर्स देने हेतु भी 1100 करोड़ रुपये की आवश्यकता है !
आपदा राहत कोष भी लगभग खाली पड़ा हुआ है जिसकी आवश्यकता बरसातों के मौसम में सरकार को पड़ती ही पड़ती है !
प्रदेश सचिवालय के मुताबिक अगर यही आलम रहा तो नए पदों का सृजन असंभव हो जाएगा.!
मुख्यमंत्री ने प्रत्येक मंत्री को अपने प्रतिमाह का खर्च कम करने और खर्चे किस प्रकार कम किए जाएं इसका ब्यौरा सरकार को हर महीने देने के निर्देश दिए हैं !
ट्राई सिटी टाइम्स राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय समाचार
1) नहीं होंगे जेल से रिहा Navjot sidhu
नवजोत सिंह सिद्धू की रिहाई टल गई है.! पहले उनके 26 जनवरी को रिहा हो जाने का समाचार आग की भांति फैल रहा था.! सिद्धू की पत्नी नवजोत कोर ने आरोप लगाया है कि जान बूझकर सिद्धू की रिहाई को रुकवाया गया है.!
उल्लेखनीय है कि सिद्धू के समर्थकों ने उनके बाहर आने पर जश्न की पूरी तैयारियां कर ली थीं! किन्तु अचानक पासा पलट गया.!
3) दिल्ली: पीएम मोदी और मिस्त्र के राष्ट्रपति की हुई बैठक, रक्षा क्षेत्र में मिलकर काम करेंगे दोनों देश
4) भारत और मिस्र आतंकवाद को लेकर चिंतित हैं। दोनों देश इस बात पर सहमत हैं कि सीमा पार आतंकवाद को नियंत्रित करने के लिए कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए और इसके लिए हम साथ मिलकर अंतरराष्ट्रीय समुदाय को सचेत करने का प्रयास करते रहेंगे:पीएम मोदी
5) “मैं इस महान दिन के लिए भारतीय राष्ट्र, सरकार और लोगों को बहुत-बहुत बधाई देता हूं। मेरे लिए सम्मानित अतिथि बनना और गौरवशाली राष्ट्रीय दिवस में हिस्सा लेना सौभाग्य है। मिस्र और भारत के संबंधों की विशेषता संतुलन और स्थिरता है।’अब्देल फतह अल-सिसी, मिस्र के राष्ट्रपति”
6) कांग्रेस के दिग्गज नेता एके एंटनी के बेटे ने PM मोदी पर BBC डॉक्यूमेंट्री के विरोध के बाद कांग्रेस छोड़ी, पार्टी को घेरा
7) ‘बालाकोट स्ट्राइक के बाद परमाणु युद्ध की कगार पर थे भारत-पाक’, US के पूर्व विदेश मंत्री माइक पोंपियो का दावा, कहा कि बालाकोट एयर स्ट्राइक के बाद भिखारिस्तान भारत पर परमाणु हमला करने की तैयारी कर चुका था और भारत ने भी अपने न्यूक्लियर वार हेड एक्टिवेट कर लिए थे और अमेरीका के दबाव के बाद दोनों देशों ने कार्यवाहियों को स्थगित किया
8) जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश से भारत जोड़ो यात्रा रद्द, अब 27 जनवरी से होगी शुरू; रिपब्लिक डे पर अवकाश रहेगा
9) देश में 24 घंटे में कोरोना के आए 102 नए केस, 111 ने जीता जंग,साथ ही देश में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या घटकर 1 हजार 922 रह गई है
10) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की काम की तारीफ की है. प्रधानमंत्री ने शेखावत के 11 करोड़ घरों में पानी पहुंचाने की घोषणा पर उन्हें बधाई दी है
11) जयपुर: नड्डा के परिवार में विवाह का जश्न, आज एक दूसरे का हाथ थामेंगे हरीश और रिद्धि,कई बड़े नेता लोग होंगे शामिल
12) लखीमपुर हिंसा मामला:सुप्रीम कोर्ट से आशीष मिश्रा को जमानत, अदालत ने लगाई शर्त, यूपी और दिल्ली से दूर रहें
13) फिर नहीं पलटेंगे नीतीश, BJP के साथ जाने की बात को फालतू बताया; मोदी सरकार पर भी जमकर बरसे
14) तमिलनाडु में खराब मौसम के चलते श्री श्री रविशंकर के चॉपर की इमरजेंसी लैंडिंग, 5 लोग सवार थे
15) कंगाल पाकिस्तान को IMF से बड़ा झटका, लोन देने से इनकार; अब वेतन के पड़ सकते हैं लाले
16) बड़ी गिरावट के साथ बंद हुआ भारतीय शेयर बाजार, सेंसेक्स निफ्टी दोनों में बड़ी गिरावट देखी गई