पाठकों के लेख एवं विचार

*”यादों के झरोखों से “लेखक महेंद्र नाथ स्वस्थ पूर्व मंत्री हिमाचल प्रदेश सरकार*

1 Tct
Tct chief editor

26 जनवरी 2023- (#यादों_के_झरोखे_से)-

यादों को फिर से याद करने का भी अपना आनंद है। जिन्दगी का दूसरा नाम संघर्ष होना चाहिए। कल भी जनता पार्टी के दिनो को याद करते हुए किस्सा सांझा किया था। आज फिर एक और किस्सा याद आ गया। जनता पार्टी के चुनाव प्रचार- प्रसार के लिए धर्मपुर निवासी दत्त राम की जीप किराए पर ले रखी थी। नालागढ़ के क्षेत्र जयनगर और राम- शहर से कुछ लोग मुझे मिलने धर्मपुर आए और जयनगर मे बालक राम जी के समर्थन मे सभा करने के लिए आंमत्रित किया। मैने उनकी बात मान ली और हम दत्त राम की जीप और अपने सहयोगी कार्यकर्ताओं के साथ जयनगर गए। उन दिनो की जीप से यदि आप परिचित है तो याद किजिए उनको स्टार्ट करने के लिए हैंडल घूमाना पड़ता था। दत्त राम जो कि सेवानिवृत्त सैनिक थे उनकी जीप इसलिए किराए पर ली गई थी क्योंकि उनको अच्छा मैकेनिक भी माना जाता था। उन जीपो का रास्ते मे खराब होना और फिर धक्का लगाना आम बात थी। खैर रामशहर और जय नगर का हमारा यह दौरा न भूलने वाला था। जयनगर छोटी जगह थी और हमे वहां पहुंचने के लिए पैदल भी चलना पड़ा था। लगभग सौ के करीब लोग हमारी बात सुनने के लिए जमा हुए थे। वहां के लोग तत्कालीन कांग्रेस की सरकार से बहुत नराज थे। हमे बताया गया कि वहां जबरदस्ती परिवार नियोजन के आप्रेशन किए गए थे।

मुझे याद है कि मेरे भाषण के बाद लोगो ने मंच पर जनता पार्टी के सहयोग के लिए जैसे मदारी के खेल के बाद पैसे फेंके जाते है ऐसे पैसे फेंकने शुरू कर दिए थे और लगभग चार-पांच सौ रुपए इकक्ठ्ठे हो गए थे। खैर जब हम वापस आ रहे थे तो रामशहर के पास हमारी जीप मे पैट्रोल खत्म हो गया।उन दिनो वहां कोई पेट्रोल पंप नहीं था। फिर हमने पता किया तो हमे बताया गया कि एक दुकान मे पैट्रोल मिल सकता है, लेकिन उस दिन उस दुकान मे भी पैट्रोल नहीं मिला। हम काफी परेशान थे शाम हो चुकी थी। इस दौरान वहां हिमाचल रोडवेज की बस आ गई। बस रात को वहीं रुकती थी। बस ड्राइवर ने हमारी जीप पर जनता पार्टी के झंडे देखे और उसने पूछा कि कैसे खड़े हो। हमने उससे पैट्रोल खत्म होने की बात कही। उसने हमे बताया कि पैट्रोल नालागढ़ से इधर नहीं मिलेगा, लेकिन उसने हम से कहा यह अपनी भी पार्टी है। वह ड्राइवर नालागढ़ गया और हमारे लिए पैट्रोल लेकर आया। यह एक ऐसी घटना थी जो यह सिद्ध करती है कि 1977 का चुनाव कांग्रेस के खिलाफ जनता ने लड़ा था। हमने ड्राइवर को पैसे देने की पेशकश की तो उसने लेने से इंकार करते हुए कहा यह मेरा जनता पार्टी के लिए सहयोग समझ लो।

#आज_इतना_ही कल फिर नई कड़ी के साथ मिलते है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button