*NKSD, Sr. Sec. School घुग्गर पालमपुर का वार्षिक पारितोषिक वितरणोत्सव रविवार को धूमधाम से मनाया गया*
*NKSD Sr Sec. School घुग्गर पालमपुर का वार्षिक पारितोषिक वितरणोत्सव रविवार को धूमधाम से मनाया गया*
आज घुग्गर पालमपुर में नंदकुमार सनातन धर्म सीनियर सेकेंडरी स्कूल घुग्गर का वार्षिक पारितोषिक वितरणोत्सव रविवार को धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में बच्चों द्वारा बहुत सी सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए गए जिसमें नशे के विरुद्ध किए गए कार्यक्रम तथा चाइल्ड लेबर के बारे में देखे प्रस्तुति और लोगों ने बहुत सराहा यह दोनों ही प्रोग्राम लोगों को मनोरंजन के साथ-साथ शिक्षा भी दे गए और साथ ही लोगों में जागरूकता भी फैला गए कि हमें ना तो चाइल्ड लेबर करवानी चाहिए और ना ही नशे की ओर जाना चाहिए।
इस अवसर पर डॉ. देश बन्धु प्रधान, सनातन धर्म प्रतिनिधि सभा पंजाब कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे जबकि एस.पी. राणा क्षेत्रीय प्रबन्धक हिमाचल ग्रामीण बैंक कांगड़ा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय के पूर्व director of research डॉ सतीश शर्मा मुख्य आमंत्रित अतिथियों में से एक थे । रोटरी आई फौंडेशन के के जनरल मैनेजर राधव शर्मा विशिष्ट अतिथियों में से एक थे।
स्कूल के प्रधानाचार्य ने विनीत शर्मा ने स्कूल की एनुअल रिपोर्ट पढ़ी तथा स्कूल में किए जाने वाले अन्य कार्यों के बारे में भी जानकारी दी। विनीत शर्मा ने अपने संबोधन में बताया कि उन्होंने इस स्कूल को इस क्षेत्र के बेहतरीन स्कूलों की श्रेणी बरकरार रखी है तथा भविष्य में भी वह इसी तरह से कोशिश करेंगे कि चांद पब्लिक स्कूल घुग्गर का नाम हमेशा चमकता रहे। उन्होंने बताया कि इस स्कूल के विद्यार्थियों ने समाज के हर क्षेत्र में अपना अग्रणी स्थान बनाया है तथा उन्हें उम्मीद है कि भविष्य में भी इस स्कूल के विद्यार्थी देश के हर क्षेत्र में अपनी सहभागिता को सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि कि चांद पब्लिक स्कूल ने कई विशिष्ट पुरस्कार प्राप्त किए हैं तथा वह शैक्षणिक क्षेत्र में अग्रणी स्कूल है।
अपने संबोधन में प्रोफेसर सतीश शर्मा ने कहा कि बच्चों को अपने शैक्षणिक योग्यता पर भरोसा होना चाहिए तथा उन्हें अपने लक्ष्य को पाने के लिए उन्हें दिन रात मेहनत करनी चाहिए। उन्होंने विद्यार्थियों और अभिभावकों से भी कहा कि वे मोबाइल से कम से कम नजदीकी रखें और केवल टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल के लिए ही मोबाइल का प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को अपना लक्ष्य तय करने के बाद उसे प्राप्त करने के लिए दिन-रात कड़ी मेहनत करनी चाहिए चाहिए।
डॉ. देश बन्धु प्रधान, सनातन धर्म प्रतिनिधि सभा पंजाब मैं अपने संबोधन में कहा कि बच्चों को शैक्षणिक योग्यता प्राप्त करने के साथ-साथ नैतिक योग्यता भी प्राप्त करनी चाहिए और अपने माता-पिता तथा गुरुजनों का सम्मान करना चाहिए ,तथा अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए हर क्षेत्र में अपनी योग्यता का प्रदर्शन करना चाहिए।
अपने संबोधन में एस.पी. राणा क्षेत्रीय प्रबन्धक हिमाचल ग्रामीण बैंक कांगड़ा धर्मशाला ने कहा कि अध्यापक अध्यापक बनना तथा अध्यापक के कार्य को करना एक बहुत ही कठिन कार्य है। क्योंकि अध्यापक बनने के लिए आपमे सादगी समर्पण त्याग और कठिन परिश्रम करने की भावना होनी चाहिए।
समारोह में स्कूल प्रबन्धन समिति, अध्यापक तथा विद्यार्थीयों सहित कार्यवाहक प्रधान सतीश शर्मा ,प्रिंसिपल विनीत शर्मा, डॉ सतीश शर्मा, राघव, गरिमा, नगर निगम डिप्टी मेयर अनीश नाग, पार्षद गोपाल नाग सहित गणमान्य लोग व बच्चों के अभिभावक तथा स्कूल के पूर्व अध्यापक गण तथा कर्मचारी भी उपस्थित रहे। यहां पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की जमकर प्रशंशा की गई तथा बच्चों द्वारा की गई प्रस्तुति से लोगों का भरपूर मनोरंजन हुआ साथ ही शिक्षाप्रद नाटकों से लोगों को प्रेरणा भी मिली। प्रस्तुत किए गए सभी कार्यक्रम बहुत ही अच्छे ढंग से निभाए गए तथा प्रस्तुतीकरण में श्रीमती विनीत शर्मा का विशेष रोल रहा ।
सभी अध्यापकों और विद्यार्थियों ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जी जान से मेहनत की तथा इसमें वह सफल हुए क्योंकि सभी लोगों ने इस कार्यक्रम को बहुत सराहा और भूरी भूरी प्रशंसा की।