*पालमपुर मे अतिरिक्त जिला एवम सत्र न्यायालय का हुआ विधिवत उद्घाटन*
*पालमपुर मे अतिरिक्त जिला एवम सत्र न्यायालय का हुआ विधिवत उद्घाटन*
पालमपुर मे अतिरिक्त जिला एवम सत्र न्यायालय का विधिवत उद्घाटन आज दिनांक 6/2/2023 को पालमपुर मे अतिरिक्त जिला एवम सत्र न्यायालय का रिबन काट कर उद्घाटन माननीय परकाश राणा ,अति,जिला एवम सत्र न्यायाधीश के कर कमलों द्वारा किया गया। पालमपुर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट लोकेंद्र सिंह ठाकुर भी साथ मे उपस्थित रहे।लोकेंद्र सिंह ठाकुर ने इस मौके पर उपस्थित गणमान्य विभूतियों पूर्व मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर एवम वर्तमान सरकारों का ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू,मुख्य मंत्री , श्रीं आशीष बुटेल मुख्य संसदीय सचिव वा हिमाचल उच्च न्यायालय का धन्यवाद भी किया और कहा की इस क्षेत्र की पब्लिक की वर्षों से यह न्यायालय खोलने की मांग आज पूरी हुई है जिसका लाभ चार विधान सभा के दूरदराज के लोगों को होगा अब उनको धर्मशाला नहीं जाना पड़ेगा। माननीय परकश राणा जी,अतिरिक्त जिला सत्र न्यायाधीश महोदय का विशेष रूप से स्वागत भी किया गया और धन्यवाद भी किया।इस सुभवसर पर बार एसोसिएशन के पदाधिकारी जिनमे रविंद्र राणा उपाध्यक्ष,आशीष अवस्थी महासचिव,कपिल चौधरी संयुक्त सचिव,आदर्श शर्मा,वरिष्ठ अधिवक्ता जगमैल कटोच,मिलाप राणा ,विनय,कुश पटियाल , परमजीत रविंद्र रनाउत, रजनी कटोच,आदर्श सूद,इत्यादि उपस्थित रहे। सभी उपस्थित अधिवक्ताओं ने भी न्यायाधीश महोदय का स्वागत किया एवम अति,जिला एवम सत्र न्यायालय के उद्घाटन करने के लिए धन्यवाद किया वा पब्लिक को उचित न्याय दिलवाने के लिए भरसक प्रयास करने का भी आश्वासन दिया।जारी करता एडवोकेट ठाकुर लोकेंद्र सिंह ,अध्यक्ष बार एसोसिएशन पालमपुर।