*Tricity Times morning news bulletin 07 February 2023*
Tricity times morning news bulletin 07 February 2023
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 07 फरवरी, 2023 मंगलवार फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष द्वितीया तिथि है |फाल्गुन कृष्ण पक्ष द्वितीया, राक्षस संवत्सर विक्रम संवत 2079, शक संवत शुभकृत् 1944, माघ
संकलन : नवल किशोर शर्मा
हिमाचल प्रदेश समाचार
1) 380 छोटे बड़े सरकारी स्कूलों को बंद करने पर आज निर्णय सम्भव,
हिमाचल प्रदेश सरकार छोटे बड़े 380 स्कूलों को सदा के लिए बंद करने जा रही है ! इस आशय की अधिसूचना के आज जारी कर दिए जाने की पूरी पूरी संभावना है ! सरकार ने इसके पीछे स्कूलों में बच्चों की कम संख्या को कारण बताया है.! उल्लेखनीय है कि जहां एक ओर सरकार पर खर्च का बोझ घट जाएगा वहीं दूसरी ओर tgt, pgt, अध्यापक और क्लर्क आदि जैसे 2000 छोटे बड़े सरकारी पद भी सदा के लिए समाप्त हो जाएंगे !
2) शिमला नगर निगम चुनाव : अभी और ज्यादा लटक सकता है नगर निगम का चुनाव, सरकार के निर्णय को अदालत में चुनौती देगी भाजपा
3) भारी हिमपात और बारिश के चलते सेब उत्पादकों के चेहरे पर आई रौनक! बम्पर और बेहतर उत्पादन की जगी उम्मीद
4) चंबा मौसम अपडेट :दुर्गम क्षेत्र पांगी किलाड़ में भारी हिमपात के चलते 19 पंचायतों से शेष विश्व का संपर्क कटा, वाहनों की आवाजाही हुई बंद
5) बर्माणा दाड़लाघाट : अडानी समूह के खिलाफ कांग्रेस आई ट्रक यूनियन के साथ… कांग्रेस का धरना प्रदर्शन, केंद्र सरकार पर लगाए जानबूझकर सताने के आरोप, वहीं विपक्षी पार्टी भाजपा ने इसे व्यर्थ का विधवा विलाप बताया है और कहा है कि डबल इंजन व्यवस्था को दरकिनार कर मामूली लोभ के चलते एक खास वोटर वर्ग ने जो यह पैदल सरकार चुनी है उसके खामियाजे भुगतने की बारी आने पर अब व्यर्थ ही केन्द्र को कोसना शुरू कर दिया है ! जब कि यह मामला पूरी तरह कम्पनी प्रबन्धन और प्रदेश सरकार के अधिकार क्षेत्र में आता है और केंद्रीय सरकार का इससे दूर दूर तक कोई लेना देना नहीं है !
ट्राई सिटी टाइम्स राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय समाचार
1) पीएम मोदी ने कर्नाटक के तुमकुरु में HAL के हेलीकॉप्टर कारखाने को किया देश को समर्पित
2) पीएम मोदी ने इस दौरान तुमकुरु में ही लाइट यूटिलिटी हेलीकॉप्टर का भी अनावरण किया। इस मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सीएम बसवराज बोम्मई मौजूद रहे।
3) HAL का नाम लेकर लोगों को भड़काने की साजिश रची गई, पर हमने साबित किया: पीएम नरेंद्र मोदी
4) RSS प्रमुख पर शंकराचार्य ने उठाए सवाल, बोले- गीता में भगवान ने कहा कि वर्ण उन्होंने बनाए, भागवत जी ने कौन सा अनुसंधान कर लिया, दो दिन पहले ही भागवत ने कहा था, जाति भगवान ने नहीं पंडितों ने बनाई
5) कलियुग के विभीषण हैं मोहन भागवत… वर्ण-व्यवस्था पर संघ प्रमुख के बयान से यूपी में भड़के ब्राह्मण
6) अडानी के मसले पर वित्त मंत्री ने कहा कि अब तक सभी के बयान आ चुके हैं. LIC और SBI दोनों सफाई दे चुके हैं, जो सबके सामने हैं. सरकार कभी नहीं कहती है कि एलआईसी कहां निवेश करे. बैंक भी खुद फैसला लेता है.
7) ‘चर्चा नहीं होने देने के लिए पीएम मोदी हरसंभव कोशिश करेंगे’, अडानी मुद्दे पर राहुल गांधी का सरकार पर हमला
8) गरीबों पर साइलेंट स्ट्राइक है मोदी सरकार का बजट… सोनिया गांधी ने साधा मोदी सरकार पर निशाना
9) ‘भारत जैसे पंथनिरपेक्ष देश में धर्म के आधार पर नफरत की भावना से किए जाने वाले अपराधों के लिए कोई गुंजाइश नहीं है.नफरती भाषण पर सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी
10) हम कानून नहीं बनाते’, लोकसभा-विधानसभा चुनावों को एक साथ कराने की मांग करने वाली याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट
11) जब शपथ से पहले रद्द हुई थी जज की नियुक्ति, सुप्रीम कोर्ट में विक्टोरिया केस की सुनवाई आज
12) केंद्रीय गृहमंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता अमित शाह ने कहा कि 16 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव में माकपा और कांग्रेस को वोट देने से त्रिपुरा में आतंकवाद और हिंसा की वापसी होगी
13) हर बार पहले से ज्यादा उलझता जा रहा एमसीडी मेयर का चुनाव, कब तक करना होगा इंतजार ?
14) सर्दी की विदाई: फरवरी शुरू होते ही बढ़ी गर्मी,तापमान ने तोड़ा पिछले साल का रिकॉर्ड, कल रहा इस सीजन का सबसे गर्म दिन
15) नौ दिनों में आधे हुए गौतम अडानी, 49 फीसदी तक गिरा ग्रुप का मार्केट कैप, 9.5 लाख करोड़ का झटका,अरबपतियों की सूची में घटा भारत का दबदबा, अदाणी के बाद अंबानी भी टॉप-10 से बाहर
16) अडानी ट्रांसमिशन ने घोषित किए तिमाही नतीजे, मुनाफे में 73% का उछाल, 478 करोड़ रुपये हुआ मुनाफा
17) 24 घंटों में भूकंप के 3 झटकों ने तुर्किये और सीरिया में बरपाया कहर, 2300 लोगों की मौत
ट्राई सिटी टाइम्स विस्तृत समाचार
1) यूक्रेन रूस युद्ध :
अब और अधिक गहराया यूक्रेन संकट, सैन्य बलों की कमी से जूझने लगा यूक्रेन !
उल्लेखनीय है कि रूस को यूक्रेन में पैदल युद्ध में अमरीकी नेवी सील कमांडो की मौजूदगी का सबूत मिलते ही उसने अपने भीषण हमलों की आवृत्ति बढ़ा दी थी और नागरिक इलाकों को भी अपने निशाने पर ले लिया था, जिसके चलते समूचा बाखमुत, लवीव, खारकीव शहर और साथ लगते 1600 गांवों को उसने पूरी तरह मरघट में बदल दिया है !
इसके चलते मायूस यूक्रेन को अमेरिका और यूरोपीय संघ से नए और आधुनिक टैंक मांगने पड़ गए हैं !
श्रीमान आपने हमें हल्के में ले लिया,
व्लादिमीर पुतिन ने तंज कसते हुए अमरीकी राष्ट्रपति और जेलेन्सकी को कहा कि आपको लगा था कि रूस को घुटनों पर ला देंगे तो मैं कहना चाहूँगा कि श्रीमान आपने हमें हल्के में ले लिया था ! आप अब एक लंबे युद्ध के लिए तैयार हो जाइए !
2)) मद्रास हाई कोर्ट में जज की नियुक्ति का विरोध, अपनी ही सिफारिश के खिलाफ याचिका पर सुप्रीम कोर्ट आज करेगा सुनवाई
3)) भूकंप की भविष्यवाणी से भी नहीं चेता तुर्किये।
3 दिन पहले नीदरलैंड के वैज्ञानिक ने ट्वीट किया था, अब यह वायरल हो रहा
कौन है फ्रेंक होगरबीट्स?
फ्रेंक होगरबीट्स मूल रूप से नीदरलैंड्स के रहने वाले हैं। वो सोलर सिस्टम जियोमेट्री सर्वे (SSGEOS) नाम के एक जियोलॉजिकल इंस्टीट्यूट में सीनियर रिसर्चर हैं। SSGEOS जमीन के अंदर होने वाली हलचल पर खासतौर से रिसर्च करता है। इसके चलते ही भूकंप और सुनामी जैसे नैचुरल डिजास्टर यानी प्राकृतिक आपदाएं आती हैं।
3 फरवरी को फ्रेंक ने जो ट्वीट किया और जो अब वायरल हो रहा है, उसमें इस साइंटिस्ट ने कहा था- आज नहीं तो कल, लेकिन जल्द 7.5 तीव्रता का भूकंप इस क्षेत्र में आने वाला है। इससे साउथ-सेंट्रल तुर्किये, जॉर्डन, सीरिया और लेबनान प्रभावित होंगे।
4)) राजस्थान : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दौसा दौरा तय
12 फरवरी को एक्सप्रेस-वे का लोकार्पण करेंगे पीएम मोदी , प्रथम फेज के लोकार्पण की है तैयारी , भाजपा ने 2 लाख की भीड़ जुटाने का टास्क तय किया !
5)) उदयपुर: बजरंग दल के राजू परमार तेली की गोली मारकर हत्या
सूचना पर अंबामाता थाना पुलिस पहुंची मौके पर, सिर में गोली लगने से एमबी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत, अंबामाता थाना क्षेत्र में राजू परमार पर हुआ हमला !
6)) डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम को बड़ी राहत !
पंजाब-हरियाणा HC में SGPC ने पैरोल रद्द करने की याचिका की ली वापस, SGPC की याचिका पर हाई कोर्ट की ओर से आपत्ति लगाई थी, SGPC जल्द ही याचिका में कमियों को दूर कर पिटीशन दायर करेगी!