*Tricity times morning news bulletin 08 February 2023*
Tricity times morning news bulletin 08 February 2023
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 08 फरवरी, 2023 बुधवार फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष तृतीया तिथि है |फाल्गुन कृष्ण पक्ष तृतीया, राक्षस संवत्सर विक्रम संवत 2079, शक संवत शुभकृत् 1944, माघ
संकलन : नवल किशोर शर्मा
हिमाचल प्रदेश समाचार
1) हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं में खराब परिणाम देने वाले शिक्षकों की तय होगी जवाबदेही, शिक्षा मंत्री ने लिया निर्णय
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की वार्षिक परीक्षाओं में कम परिणाम देने वाले शिक्षकों की जवाबदेही तय होगी। 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं शुरू होने से पहले शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने उक्त फैसला लिया है।
2) कांगड़ा समाचार : दस्त डायरिया के तीन नए मरीज दर्ज , कुल सक्रिय मामले 17, दो किए गए हैं अस्पताल में भर्ती !
3) मारक नशे चिट्टा पर अंकुश लगाएगी कुल्लू पुलिस : आरक्षी अधीक्षक पुलिस (कुल्लू) साक्षी वर्मा
घातक नशा चिट्टे की चपेट में आकर कई युवा पूरी तरह नाकारा और बर्बाद हो चुके हैं। इसलिए जिला कुल्लू में चिट्टे पर कुल्लू पुलिस पूरी तरह से अंकुश लगाएगी। चिट्टा के काले कारोबार में संलिप्त लोगों के खिलाफ पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी । यह बात जिला पुलिस अधीक्षक साक्षी वर्मा ने मंगलवार को पुलिस लाइन बाशिंग में हुई अपराध बैठक में कही। उन्होंने कहा कि खासकर पर्यटन केंद्र मनाली, कसोल आदि पर कुल्लू पुलिस पूरा फोकस करेगी। पर्यटन केंद्रों में नशे का कारोबार पूरी तरह बंद किया जाएगा साथ ही विदेशियों पर भी कड़ी नजर रखी जाएगी, क्योंकि नशा तस्करी में बहुत से विदेशी सैलानियों की भी संलिप्तता संज्ञान में आई है ! विदेशी होने के कारण ये लोग शक के दायरे से बच निकलने में कामयाब रहते हैं !
4) हिमाचल प्रदेश : उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री बोले- बल्क ड्रग पार्क तथा अन्य बड़ी योजनाओं के लिए जल्द अरेंज करेंगे बजट
5) ऊना समाचार : स्कूलों में ज्वाइन नहीं कर रहे बाहरी जिलों के अध्यापक, अधिकतर स्कूलों में पद पड़े हैं खाली
ट्राई सिटी टाइम्स राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय समाचार
1) नोकझोंक के साथ राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा, आज पीएम मोदी लोकसभा में देंगे जवाब
2) जहाज से फॉरेन पॉलिसी तक, अडानी को लेकर पीएम मोदी पर राहुल गांधी ने लगाई आरोपों की झड़ी
3) पीएम मोदी-अडानी का जिक्र कर राहुल गांधी ने घेरा तो लोकसभा में हुई जोरदार बहस, बीजेपी बोली- सबूत दें
4) ‘राहुल याद रखें- वह खुद, सोनिया और रॉबर्ट वाड्रा जमानत पर हैं’, मोदी सरकार पर गांधी ने बोला हमला तो रविशंकर प्रसाद का पलटवार
5) एक सज्जन ने PM पर लगाए आरोप… अब राहुल गांधी पर खूब बरसीं स्मृति ईरानी
6) 2014 के बाद से भारत में मेडिकल कॉलेजों की संख्या 387 से बढ़कर 654 हुई: सरकार
7) वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा- निवेश के लिए लीक से हटकर सोचें उद्योग, स्टार्टअप से करें साझेदारी
8) जल्द चल सकती है सेमी हाईस्पीड ट्रेन:उदयपुर-जयपुर और ब्रांद्रा के बीच वंदे भारत ट्रेन चलाने की तैयारी
9) अडानी समूह के शेयर खरीदने पर एलआईसी ने दी सरकार को सफाई, निवेश में किया गया नियमों का पालन
10) राम और कृष्ण के अस्तित्व पर सवाल उठाती है’, त्रिपुरा में कांग्रेस-लेफ्ट पर बरसे सीएम योगी
11) कांग्रेस ने आस्था के साथ हमेशा खिलवाड़ किया, खत्म होने वाला है अस्तित्व, राहुल गांधी के वार पर सीएम योगी का पलटवार
12) राजस्थान में आपसी रार; जिस बात पर गहलोत-पायलट में चल रहा था झगड़ा उसी पर अब भाजपा में भी कलह
13) चुनावी साल में क्या राजस्थान का बजट देगा- ‘राहत, बचत और बढ़त’, 10 फरवरी को CM गहलोत करेंगे पेश
14) महाराष्ट्र में कांग्रेस का संकट विकट, 19 लोगों की लिस्ट तैयार, BJP में एंट्री के लिए बेकरार
15) तुर्किये-सीरिया में भूकंप की वजह से 7800 से ज्यादा लोगों की मौत, पीड़ितों की चीख बयां कर रही सारे हालात
16) संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान ने फिर अलापा कश्मीर राग, भारत ने कहा- वास्तविकता स्वीकार करे पड़ोसी मु्ल्क
RBI ने आज रेपो रेट में 25 बीपीएस (0.25 फीसदी) की बढ़त का ऐलान किया है। मॉनीटरी पॉलिसी कमेटी के 6 सदस्यो में से 4 सदस्यों ने रेपो रेट बढ़ाने के पक्ष में वोट किया। 0.25 फीसदी की इस बढ़त के बाद अब रेपो रेट 6.50 फीसदी हो गया है। इस बात की घोषणा आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने दी है।