*मरांडा में हार्डवेयर स्टोर में लगी आग लाखों का नुकसान रोटरी आई हॉस्पिटल के साथ लगती दुकान में शार्ट सर्किट से लगी आग*
रोटरी आई हॉस्पिटल मारन्डा मार्किट में लगी भयंकर आग, एक दुकान जल कर हुई स्वाहा, MD राघव शर्मा ने आरंभिक बचाव कार्य में समय पर एक्शन ले कर करोड़ों की संपत्ति को बचाई।
रोटरी आई हॉस्पिटल मारन्डा मार्किट में लगी भयंकर आग में मशीनी उपकरणों की दुकान काजल इंटरप्राइजेज में लगी भयंकर आग में दुकान में रखा सारा सामान जल कर राख हो गया। अधिकतर सामान लोहे व अन्य धातुओं से निर्मित था।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आग लगभग 8 बजे रात्रि समय लगी। अभी दुकान के मालिक शम्मी व आसपास के दुकानदार अभी कुछ क्षण पहले अपनी दुकानें वन्द करके निकले ही थे कि घर पहुंचने से पहले ही उन्हें यह दुःखद समाचार प्राप्त हुआ।
आग के कारणों का फिलहाल पता नहीं चला है लेकिन शॉट सर्किट का अंदेशा जताया जा रहा है।सूचना मिलते ही अस्पताल के MD राघव शर्मा व डायरेक्टर डॉ सुधीर सल्होत्रा ने जान हथेली पर रख कर बड़ी हिम्मत से आरंभिक बचाव कार्य शुरू किया और अग्निशमन केन्द्र पालमपुर को सूचित किया। अगर राघव शर्मा समय पर एक्शन में न आते तो पूरी मार्किट जल कर राख हो सकती थी।
फायर ब्रिगेड कज दो गाड़ियों ने समय पर मौके पर पहुंच कर भयंकर आग पर काबू पाया।सैंकड़ों लोग घटनास्थल पर इकट्ठे हो गए।आग की ऊंची लपटें उठती देख कर लोगों का दिल दहल गया।साथ लगते बिजली के ट्रांसफॉर्मर और 33 KV की विद्युत लाईनों कक नुकसान पहुंचने से बिजली भी गुल हो गई।
घटना के कारणों की जांच की जा रही है।