Morning news

*Tricity times morning news bulletin 10 February 2023*

Tct

Tricity times morning news bulletin 10 February 2023

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 10 फरवरी, 2023 शुक्रवार फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष चतुर्थी तिथि है |फाल्गुन कृष्ण पक्ष चतुर्थी, राक्षस संवत्सर विक्रम संवत 2079, शक संवत शुभकृत् 1944, माघ

संकलन : नवल किशोर शर्मा

Tct प्रादेशिक समाचार

1) प्रदेश के कर्ज को लेकर भ्रामक आंकड़े पेश कर रहे हैं मुख्यमंत्री : सतपाल सत्ती

2) हिमाचल प्रदेश : सुखविंदर सुक्खू सरकार का बड़ा निर्णय , तैनाती वाले स्थानों पर अधिकारी अब नहीं खरीद सकेंगे भूमि अथवा मकान

3) ऊना : अग्निकांड में बच्चों के जिन्दा जल जाने के बाद चेता प्रशासन, जिला में दोबारा चलेगा झुग्गियों को हटाने का अभियान

4) धर्मशाला : 14 फरवरी को 10 बजे सुबह आयोजित होगा डिफेंस पेंशनरों का शिविर, मौके पर ही समाधान किया जाएगा सेवानिवृत्त सैनिकों और उनकी विधवाओं की जटिल या साधारण पेंशन समस्याओं का ! सम्बन्धित लोग कृपया जिला तथा तहसील सैनिक कल्याण अधिकारियों से मीटिंग के स्थान का पता करें !

5) OPS नामक पेंशन सुधार के धरातल पर उतरने की नहीं दिख रही कोई संभावना : प्रदेश भाजपा

6) कुल्लू: मंडी के प्रसिद्ध महाशिवरात्रि मेले का देव खुडीजल को भी मिला है न्योता किन्तु जाएंगे नहीं

कुल्लू जिले के प्रमुख देवता खुडीजल जी को मंडी महाशिवरात्रि में शिरकत बाबत चिठ्ठी मिली है किन्तु शायद देव खुडीजल इस बार महाशिवरात्रि पर्व में शामिल नहीं होंगे। 23 दिसंबर 2022 को शिमला जिला की सुकीसि के करीब तीन महीने के दौरे से लौटने के बाद कारकूनों, हरियानों, देवलुओं और बजंतरियों ने इस बार मंडी महाशिवरात्रि में जाने से मना कर दिया है। ऐसे में देवता खुडीजल अगले वर्ष पूरे लाव लश्कर के साथ मंडी महाशिवरात्रि उत्सव में भाग लेंगे। इसको लेकर देवता के कारदार ने कारदार संघ मंडी के साथ हामी भरी है। इससे पहले देव खुडीजल रियासतकाल में मंडी महाशिवरात्रि में हमेशा शामिल होते आए हैं।

Tricity राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय समाचारों में

1) मुकेश अंबानी दोबारा विश्व के शीर्ष दस धनाढ्य की सूची में शामिल

2) छाती ठोककर राज्यसभा में बोले PM मोदी-आज सारा देश देख रहा है, एक अकेला कितनों पर भारी पड़ रहा है

3) राज्यसभा में PM मोदी ने उठाया सवाल, गांधी परिवार की पीढ़ी को नेहरू सरनेम रखने पर आपत्ति क्यों?

4) नेहरू, इंदिरा का नाम लेकर PM ने बोला गांधी परिवार पर हमला, बोले- 90 बार गिराई गईं चुनी हुई सरकारें

5) प्रधानमंत्री बोले- खुद को खपाना पड़ेगा तो दिन-रात खपाएंगे, लेकिन देश की आशाओं को चोट नहीं पहुंचने देंगे

6) केंद्र सरकार ने गुरुवार को संसद में बताया कि साल 2022 में 2.25 लाख लोगों ने भारत की नागरिकता छोड़ी है…..वहीं, साल 2011 से यह आंकड़ा 16 लाख से अधिक पहुंच चुका है.

7) सस्ते रसोई गैस के लिए आपको करना होगा इंतजार,गुरुवार को लोकसभा में इस सवाल का जवाब देते हुए कहा कि अगर इंटरनेशनल मार्केट में गैस के दामों में कमी आती है तो सरकार जल्द ही घरेलू गैस सिलेंडर के दामों को कम करने पर विचार करेगी.

8) यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट आज से : पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन, 25 लाख करोड़ का आएगा निवेश।

9) मुंबई: PM मोदी आज देंगे दो वंदे भारत ट्रेनों की सौगात, छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से दिखाएंगे हरी झंडी

10) क्यों पायलट के गढ़ में पीएम का दौरा होगा बेहद अहम, उल्लेखनीय है कि 2018 में बीजेपी की उम्मीदों पर फिर गया था पानी

11) राजस्थान: मुख्यमंत्री गहलोत आज विधानसभा में पेश करेगें बजट, बजट को दिया गया अंतिम रुप, जनता को बजट से बड़ी उम्मीदें ट्राई सिटी टाइम्स

12) राजस्थान:PM मोदी के दौरे से पहले दौसा में मिला 1000 किलो विस्फोटक, आरोपी गिरफ्तार, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट

13) पीएम किसान योजना में 2 हजार रुपए अतिरिक्‍त देंगे, 5 रुपए में मिलेगा भोजन, त्रिपुरा चुनाव के लिए बीजेपी का घोषणा-पत्र

14) तारीख पर तारीख तारीख पर तारीख …. दिल्ली मेयर चुनाव के लिए फिर आई नई तारीख, सियासी फाइट में तीन कोशिशें हो चुकी हैं बेकार

15) हम आजाद न रह पाए तो आप भी नहीं रहेंगे, यूरोप को राष्ट्रपति जेलेंस्की ने दी चेतावनी

16) तुर्की सीरिया: भूकंप से जान गंवाने वालों की संख्या 21,000 से अधिक; अभी भी मलबे में फंसे हुए हजारों लोग

17) भारत-ऑस्ट्रेलिया पहला टेस्ट: पहली पारी में 177 पर सिमटे कंगारू, जडेजा ने लिए 5 विकेट; जवाब में टीम इंडिया 77/1

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

गगरेट में जिंदा चले चार मासूम बच्चे बन्ने दी हट्टी में मजदूरों की झुगियों में आधी रात अचानक लगी आग ।

पालमपुर मरांडा में हार्डवेयर स्टोर में लगी भीषण आग लाखों का सामान स्वाहा।

बजट के साथ बंद होगी एनपीएस की कटौती सीएम।

अब हिमाचल के अफसर पोस्टिंग वाले स्थान पर नहीं खरीद सकेंगे प्रॉपर्टी ।

सरकार के खिलाफ ट्रक ऑपरेटरों का आक्रोश बरमाणा में तालाबंदी को लेकर खोला मोर्चा जल्दी फैसला लिया तो करेंगे आंदोलन।

राजा का तालाब  आवारा पशुओं को बचाते हुए पेड़ से टकराई कार कार चालक की हुई मौत आवारा पशुओं से लोग परेशान।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button