Tuesday, September 26, 2023
देशMorning news*Tricity times morning news bulletin 12 February 2023*

*Tricity times morning news bulletin 12 February 2023*

Must read

Tct

Tricity times morning news bulletin 12 February 2023

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 12 फरवरी, 2023 रविवार फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष षष्ठी तिथि है |फाल्गुन कृष्ण पक्ष षष्ठी, राक्षस संवत्सर विक्रम संवत 2079, शक संवत शुभकृत् 1944, माघ

संकलन : नवल किशोर शर्मा

Tricity प्रादेशिक समाचार

1) शिमला, कांगड़ा, हमीरपुर :
बिजली बिल लगे डराने,
हिमाचल प्रदेश में सरकार की तीसरी बड़ी गारंटी 300 यूनिट मुफ्त बिजली के लागू किए जाने की प्रतीक्षा हिमाचल प्रदेश का आम जनमानस बेसब्री से कर रहा है !
विभिन्न क्षेत्रों के लोगों से बात करने पर संवाद एजेंसियों और पत्रकारों को मालूम हुआ कि जनता के मध्य इस बात को लेकर रोष व्याप्त है.!
लोगों ने कहना शुरू कर दिया है कि जनाब अपनी 300 यूनिट की गारंटी तो आप क्या लागू करेंगे आप ने तो 180 यूनिट मुफ्त बिजली की जयराम सरकार की बनी बनाई व्यवस्था तक को बंद कर डाला !

2) 11 फरवरी मंडी शहर और आसपास के इलाकों में भीषण ओलावृष्टि का समाचार

3) अपराध जिला नूरपुर : हिमाचल प्रदेश की कांगड़ा जिला पुलिस नूरपुर की रैहन चौकी के भराल क्षेत्र में शनिवार दोपहर कार-बाइक की टक्कर में भरमाड़ निवासी युवक अश्मित की दर्दनाक मौत हो गई।
उल्लेखनीय है कि यह दुर्घटना गलत दिशा में जा कर टकराने से हुई है! प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मोटर साइकिल सवार युवक औसत से ज्यादा तेज रफ्तार से गाड़ी चला रहे थे और सम्भवतः किसी वाहन को पास करने की कोशिश करते सामने से आती गाड़ी से जा भिड़े ! समूचे रैहन क्षेत्र में दुख की लहर दौड़ गई है.!

4) हिमाचल प्रदेश सुखविंदर सुखु सरकार : पांच लाख से अधिक बेरोजगारों का बढ़ा दिया अनावश्यक इंतजार, कर्मचारी चयन आयोग निलंबित करने से फंसीं सभी भर्तियां !

ट्राई सिटी टाइम्स राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय समाचार

1) स्‍पीड और स्‍केल के रास्‍ते पर तेजी से बढ़ रहा है भारत, PM मोदी बोले- अब UP की पहचान बीमारू नहीं मजबूत राज्‍य के रूप में होती है

2) पीएम मोदी बोले, सिर्फ छह साल में ही पूरे देश के लिए आशा और उम्मीद का केंद्र बना यूपी

3) सुप्रीम कोर्ट ने बीबीसी पर बैन की मांग वाली याचिका की खारिज, कहा- यह पूरी तरह गलत है

4) संसद में खरगे ने पहना बेशकीमती स्कार्फ- मफलर, भाजपा ने कहा ‘कीमत की जांच हो’

5) सुप्रीम कोर्ट को मिले दो नए जज, शीर्ष अदालत अब कोई न्यायाधीश पद खाली नहीं

6) देश में पहली बार लिथियम मिला, जम्मू-कश्मीर के रियासी में 59 लाख टन का भंडार, मोबाइल-EV की बैटरी बनाने में काम आता है

7) 8 साल में 40% बढ़ी भारत की न्यूक्लियर पावर कैपेसिटी, सरकार ने राज्यसभा में बताया, 2021-22 में प्रोडक्शन 47,112 मिलियन यूनिट पहुंचा

8) सबसे छोटा रॉकेट SSLV-D2 दूसरी कोशिश में कामयाब, 15 मिनट की उड़ान में 3 सैटेलाइट्स लॉन्च किए, इनमें स्पेस स्टार्टअप का आजादी सैट-2 भी

9) पुराना बजट पढ़ रहे थे गहलोत, कान में आकर मंत्री ने कहा तो पहले चौंके फिर हंसे; विपक्ष का हंगामा, 3 मिनट तक पुराना बजट पढ़ते रहे सीएम अशोक गहलोत, भरे सदन में बोले- ‘सॉरी

10) मुख्यमंत्री गहलोत के हाथ लगा गलत बजट! सदन में पढ़ी गयी पुरानी कॉपी, मंत्री ने सीएम को बीच में रोका, हंगामा होने पर रोकी गई कार्यवाही, सॉरी बोल CM ने दिए जांच के आदेश

11) 500 रुपए में गैस सिलेंडर, मुफ्त बिजली की भी सौगात; चुनाव से पहले बजट में गहलोत का बड़ा ऐलान

12) बजट में सीएम गहलोत का बड़ा एलान, कोरोना में अनाथ हुए बच्चों को मिलेगी सरकारी नौकरी

13) दाल, नमक से मसाला तक मुफ्त देगी सरकार, चुनाव से पहले गहलोत ने भी चला योगी वाला दांव

14) सीएम गहलोत की भूल पर विपक्ष का तंज, सतीश पूनिया बोले- राजस्थान में अब बजट भी लीक

15) इस बार भी बेतहाशा गर्मी, टूट सकते हैं पिछले रिकॉर्ड, हिमाचल, कश्मीर और उत्तराखंड में बर्फबारी क्लाइमेट चेंज के कारण

16) रवींद्र जडेजा का अर्धशतक, भारत का स्कोर सात विकेट 250 रन के पार, बढ़त 80 रन से ज्यादा

17) मामुली गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार सेंसेक्स निफ्टी दोनों लाल निशान पर

18) तुर्किये-सीरिया में 21 हजार से ज्यादा मौतें, तुर्किये में कभी भी फिर आ सकता है 7 तीव्रता का भूकंप, जमीन के भीतर हलचल बढ़ी

भारत में हर साल लगभग एक हजार बार भूकंप आते हैं दुनिया में हर रोज लगभग 15 बार भूकंप आते हैं सीरिया में आए भूकंप से 28000 लोग की मौत हो चुकी है भारत का लगभग 59% क्षेत्र भूकंप क्षेत्र में आता है।

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

बीजेपी सांसद वरुण गांधी का बड़ा दावा दो बार ऑफर किया गया मंत्री पद पर मैंने ठुकरा दिया।

कर्मचारी चयन आयोग पर आएगा फैसला 4 दिन में।

800 टीजीटी के प्रमोशन जल्दी होंगी  लेक्चरर और हेड मास्टर भी होंगे पदोन्नत।

इंडिगो एयरलाइन 26 मार्च से कांगड़ा और दिल्ली के बीच शुरू करेगी सीधी उड़ान।

 

Author

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article