Mandi /Chamba /Kangra

*कृषि विश्वविद्यालय के कर्मियों ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करके आज शासन प्रशासन को आउटसोर्स कर्मियों पर हो रहे शोषण के बारे में अवगत करवाया*

1 Tct

कृषि विश्वविद्यालय के कर्मियों ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करके आज शासन प्रशासन को आउटसोर्स कर्मियों पर हो रहे शोषण के बारे में अवगत करवाया

Tct chief editor

 

कृषि विश्वविद्यालय के कर्मियों ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करके आज शासन प्रशासन को आउटसोर्स कर्मियों पर हो रहे शोषण के बारे में अवगत करवाया जिसको कि विभाग के बड़े अधिकारी ठेकेदार और अफसर ही कर रहे हैं यह शोषण पिछले 25 वर्षों से सरकार की आंखों के सामने हो रहा है और इस शोषण को रोकने के लिए सरकार द्वारा कोई भी कार्रवाई आज तक नहीं की गई है चाहे बीजेपी सरकार हो या कांग्रेस सरकार हो सरकारें मात्र आश्वासन ही देती आई हैं अब अफसरों द्वारा शोषण करना अपने चरम पर पहुंच चुका है जिसको की अलग अलग तरीके से किया जा रहा है जैसे कि नंबर 1 एक महीना काम लेकर मात्र 15 दिनों का ही वेतन देना नंबर दो कई विभागों में पिछले 8 माह से सप्ताहिक अवकाश ना देना 2 अक्टूबर 15 अगस्त चुनावों की छुट्टी महिलाओं को दी जाने वाली छुट्टियां नहीं दी गई हैं नंबर 3 जबरण ही 16 16 घंटे काम करने को मजबूर करना और 16 घंटे काम लेना नंबर 4 अकारण ही अपनी मर्जी से विभाग के कर्मचारियों द्वारा इन कर्मियों को बिना नोटिस के निकालना नंबर 5 महिला कर्मचारियों के साथ अभद्र भाषा में बात करना शराब पीकर इन और सोर्स कर्मियों से के साथ बदतमीजी करना नंबर 6 अपने ऊपर हो रहे शोषण के बारे में विभाग के अफसरों से बात करने पर काम से निकाल देना नंबर 7 पुराने कर्मचारियों को काम से निकाल देना और गैर कानूनी तरीके से नई भर्तियां करना और अपने भाई भतीजावाद फैलाना नंबर 8 कुछ आउटसोर्स कर्मचारियों को निरंतर काम पर रखना और अन्य कर्मचारियों से भेदभाव से पेश आना और भी अलग-अलग तरीके से इन आउटसोर्स कर्मियों को शोषित किया जा रहा है नंबर 9 ठेकेदारी सिर्फ नाम की होना और ठेकेदार द्वारा कोई भी सहूलियत नहीं दी जानी और जब ठेकेदार से बात की जाती है तो वह विभाग की कमियों का कारण बताकर अपना पल्ला झाड़ देता है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button