
Tricity times morning news bulletin 15 February 2023
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 15 फरवरी, 2023 बुधवार फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष नवमी तिथि है |फाल्गुन कृष्ण पक्ष नवमी, राक्षस संवत्सर विक्रम संवत 2079, शक संवत शुभकृत् 1944, माघ
संकलन : नवल किशोर शर्मा
Tct प्रादेशिक समाचार
1) मनरेगा : नई कार्य शर्तों के फेर में फंसे हिमाचल के करीब दो लाख मनरेगा मजदूरों की नहीं लग रही रोज की दिहाड़ी ! सरकार के प्रति रोष जताया
2) हिमाचल: बिलासपुर जिले से काँग्रेस विधायक और कद्दावर नेता राजेश धर्माणी ने सिक्योरिटी गनमैन लेने से किया इनकार, अपनी पार्टी की सरकार के सभी मंत्रियों-सीपीएस के लिए बने एक मिसाल
3) नायब तहसीलदार 8,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ धरा, गिरफ्तार ! स्टेट विजिलेंस विभाग ने की कार्रवाई.! मामला चंबा जिला की पुखरी उप तहसील का है ! रिश्वत राशि आठ हजार रुपये
4) सीमेंट फैक्ट्री तालाबंदी विवाद : मुख्यमंत्री की अडानी समूह के सीईओ और स्थानीय मंत्री की ट्रक ऑपरेटरों के साथ बैठक फिर रही पूरी तरह बेनतीजा ! अडानी समूह नहीं हुआ टस से मस !
5) हिमाचल प्रदेश के 40 वन अधिकारियों के हुए तबादले, अमिताभ गौतम बने प्रधान मुख्य अरण्यपाल एडमिनिस्ट्रेशन !
6) अग्निवीर भर्ती : थल सेना में शामिल होने हेतु अग्निवीर प्रवेश परीक्षा के लिए 16 फरवरी से आवेदन, भर्ती नियमो के अन्दर हुआ बदलाव
भारतीय सेना में अग्निवीर भर्ती रैली में शामिल होने के लिए अब युवाओं को पहले आवश्यक ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा देनी होगी। इस परीक्षा की मेरिट में आने पर ही युवा भर्ती में शामिल हो पाएंगे।
Tricity राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय Samachar
1) भारत दुनिया को एक साथ ला सकता है’, रूस-यूक्रेन के मुद्दे को हल करने पर फ्रांस के राष्ट्रपति बोलें
2)) 250 एयरबस विमानों के बाद 220 बोइंग विमान खरीदेगी एयर इंडिया; अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन बोले- ये ऐतिहासिक समझौता
3) प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी ने बाइडेन से की फोन पर बात, वैश्विक साझेदारी को और गहरा बनाने पर हुई बात
4) प्रधानमन्त्री मोदी ने 2019 पुलवामा हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की, कहा- वीरों को हम नहीं भूलेंगे
5) कानपुर की घटना पर भड़के राहुल गांधी, कहा- मोदी सरकार की क्रूरता का चेहरा बन गई है ‘बुलडोजर नीति’
6) भारतीय क्रिकेटर्स लेते हैं इंजेक्शन, BCCI का पर्दाफाश, खूफिया कैमरे से हुए कई खुलासे
7) महरौली में रहने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर, LG ने अतिक्रमण हटाओ अभियान पर लगाई…
8) ‘डोभाल को बर्खास्त करें…’ सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा- ऐसा नहीं हुआ तो मोदी को भी छोड़ना पड़ सकता है पद
9) विश्व में बज रहा भारत का डंका… तुर्की-सीरिया भूकंप में की ऐसी मदद जो विकसित देश नहीं कर सके
10) अब हवा में उड़ सकेंगे हमारे जवान, बनी ऐसी खास जैकेट…एयरो इंडिया शो में बना आकर्षण का केंद्र
11)) 100 मंजिला इमारतें भूकंप में ज्यादा सेफ,आर्किटेक्ट बनाना चाहते हैं 1 KM लंबी बिल्डिंग
12) दिमाग मे भरा था पानी… 40 दिन के बच्चे की सफल ब्रेन सर्जरी, मेडिकल कॉलेज के न्यूरो सर्जन का करिश्मा
13) प्रधानमन्त्री मोदी की उड्डयन कूटनीति: बाइडन और मैक्रों के बाद सुनक ने एयर इंडिया से समझौते को बताया ऐतिहासिक, कही यह बात
14) अडाणी मामले पर बोले अमित शाह- छिपाने जैसा कुछ नहीं अगर किसी के पास सबूत है तो कोर्ट जाए
15) चीता और चेतक हेलीकाप्टर को हटाना चाहती है सेना, 200 स्वदेशी LCH-LUH खरीदने की बना रही योजना: जनरल पांडेय
16) शाम को शादी, सुबह मर्डर – लिव-इन पार्टनर की हत्या कर लाश फ्रिज में छिपाई, आरोपी गिरफ्तार
17) BBC के दिल्ली ऑफिस पर Income Tax की बड़ी रेड, 60 से 70 लोगों की टीम पहुंची, बड़े घोटाले की जानकारी
18) इंकम टैक्स सर्वे : BBC सबसे भ्रष्ट बकवास कॉर्पोरेशन, इसका प्रोपेगेंडा और कांग्रेस का एजेंडा एक – बीजेपी
19) त्रिपुरा विधानसभा चुनाव 2023 : प्रचार खत्म सुरक्षा बलों ने मोर्चा संभाला, 16 फरवरी को 259 उम्मीदवार के लिए होगी वोटिंग
20) नहीं उड़ा पाए पायलट सीएम गहलोत का हेलिकॉप्टर, सड़क मार्ग से रवाना हुए मुख्यमंत्री, मचा हडकंप
21) ब्रिटेन के पीएम के बाद अमेरिका का राष्ट्रपति भी बन सकता है भारतीय मूल का व्यक्ति, निक्की हेली ने जताई दावेदारी
22) IMF ने लोन के नाम पर दिया सिर्फ अपमान, अब फिच ने घटा दी PAK की रेटिंग
23) एक विचारधारा, एक व्यक्ति देश को बना या बिगाड़ नहीं सकता: मोहन भागवत
24) कांग्रेस सहित 6 पार्टियों से तीन गुना ज्यादा डोनेशन पाती है बीजेपी: ADR रिपोर्ट
25) वेलेंटाइन डे पर हार्दिक और नताशा ने की दोबारा शादी, आज लेंगे हिंदू रीति से फेरे
26) कंगाली का आलम तो देखिए… ओपनिंग सेरिमनी के दौरान लगी आग, Pakistan की इज्जत धुआं-धुआं
27) जसप्रीत बुमराह की चोट पर बड़ा खुलासा, खुद की गलती की वजह से लगातार हो रहे चोटिल
28) चेतन शर्मा ने कोहली-गांगुली को लेकर किया बड़ा खुलासा, क्रिकेट जगत में हड़कंप मचना तय
29) स्टिंग में खुलासे के बाद बुरे घिरे चेतन शर्मा, ‘नाराज’ बीसीसीआई ले सकता है एक्शन!
30) रूस यूक्रेन युद्ध : शनैः शनैः रूस का पलड़ा होता जा रहा है भारी ! यूक्रेन के पास हथियारों और सैनिकों की हो चली है भारी कमी !
अमेरीका के अलावा बाकी सहायक पश्चिमी देशों के भी हुए हाथ खड़े ! पोलैंड और फ्रांस ने जेलेन्सकी को ज़ंग को जल्द समेटने का दिया है इशारा !
उल्लेखनीय है कि रूस ने जहां खनिजों के खजाने वाले बाखमुत शहर को पूरी तरह उजाड़ दिया है, वहीं साथ लगते अहम कस्बों सोलेह्डर और बोलेडर को मरघट मे बदल दिया है ! अब वैगनर लड़ाके अगले अहम मोर्चों को फतह करने की ओर बढ़ने लगे हैं !
31) प्रसिद्ध चरित्र अभिनेता जावेद खान आमरोही की मुम्बई में हृदयगति रुकने से मृत्यु.!
400 से अधिक फ़िल्मों तथा 68 धारावाहिकों में कर चुके थे अभिनय ! अंतिम संस्कार आज.
