Tuesday, September 26, 2023
Himachalजनमंच*☺️बने रहो पगला काम करेगा अगला अगर लोगे टेंशन तो शीघ्र मिलेगी...

*☺️बने रहो पगला काम करेगा अगला अगर लोगे टेंशन तो शीघ्र मिलेगी फैमिली पेंशन*

Must read

1 Tct
Tct chief editor

*☺️बने रहो पगला काम करेगा अगला अगर लोगे टेंशन तो शीघ्र मिलेगी फैमिली पेंशन*

किसी की छोटी सी लापरवाही से किसी की जान चली जाए किसी को क्या फर्क पड़ता है ???😢😢😢😢😢😢?क्योंकि हमारे बैंक अकाउंट में हर महीने सैलरी पड़ता है इसी से हमारा बैंक बैलेंस बढ़ता है किसी का घर उजड़ता है उजड़ जाए किसी का बच्चा अपंग होता है, हो हो जाए परंतु हमें कोई पूछ नहीं सकता । हमारे से कोई जवाब नहीं मांग सकता ।हम किसी के प्रति जवाबदेह नहीं। क्योंकि हम हिंदुस्तान में रहते हैं यहां पर वोटर अक्सर माफ कर दिया करते हैं। और फिर से काम न करने वालों को भी चुन लिया करते हैं।😪😪😪

इस जगह पर आज नहीं तो कल कोई ना कोई बच्चा अपंग होगा उसका पूरा जीवन खराब हो जाएगा। परंतु इससे हमें क्या लेना देना। हमें पारितोषिक वितरण समारोह से ही फुर्सत नहीं मिलती तो लीकेज गंदगी सीवरेज स्ट्रीट लाइट कहां से देखें कब देखें।
बने रहो पगला काम करेगा अगला ।
अब हमें नहीं है कोई टेंशन क्योंकि मिल गई है अब तो पेंशन।

और अगर लोगे ज्यादा टेंशन तो शीघ्र मिलेगी फैमिली पेंशन यही है ।।😪😪सरकारी नियम

यह जो आप लीकेज यहां देख रहे हैं सेंट पॉल स्कूल के एकदम पास और पुराने केएलवी कॉलेज जैन स्टोर के सामने हैं जो लगभग पिछले डेढ़ 2 महीने से हो रही है यहां पर फुट 2 फुट नहीं लगभग सौ से डेढ़  मीटर तक इतना कीचड़ है बच्चे सुबह यहां पर स्कूल जाने के लिए गुजरते हैं, उतरते हैं  किसी तेज गाड़ी को देखकर वह घबरा कर नीचे भी नहीं उतर सकते क्योंकि नीचे कीचड़ की नाली बह रही है ।अगर हड़बड़ी में वह नीचे उतर गया तो उसकी टांग टूट सकती है उसके बाजू टूट सकती है ,नन्हा बच्चा या गुड़िया अपंग हो सकता है उसका पूरा जीवन तबाह हो सकता है। परंतु सरकारी महकमे को कोई फर्क नहीं पड़ेगा ।महज एक दुर्घटना का नाम दिया जाएगा और उस बच्चे का पूरा जीवन नष्ट हो जाएगा ।😢😢😢
इतनी भी क्या लापरवाही हर रोज यहां से गुजरते हो कुछ तो शर्म कर लो कुछ तो लिहाज कर लो कि यहां पर छोटे-छोटे बच्चे स्कूल जाने के लिए उतरते हैं बुजुर्ग यहां से सैर करने को जाते हैं इतनी सी लीकेज आपसे बंद नहीं हो सकती तो आप किस काम के हो??? और यह कोई ऐसा काम नहीं किसके लिए बहुत बड़े बजट की जरूरत है शायद एक-दो घंटे में बिना किसी खर्चे के या मामूली से खर्चे से ठीक हो जाएगा परंतु ऐसा सोचे कौन यह जरूरी नहीं है कि हर कार्य के लिए नेता लोग ही आपके सिर पर डंडा मारे उन्हें और भी बहुत से काम होते हैं अगर नेताओं ने ही है सारा कुछ देखना है तो आप लोग किस लिए बैठे हो 😢😢😢

Author

More articles

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article