*Tricity times morning news bulletin 20 April 2023*


Tricity times morning news bulletin 20 April 2023
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 20 अप्रैल, 2023 गुरुवार बैशाख माह के कृष्ण पक्ष अमावस्या तिथि है |बैशाख कृष्ण पक्ष अमावस्या, अनला संवत्सर विक्रम संवत 2080, शक संवत शोभकृत 1945, चैत्र |आज है अमावस्या
संकलन : नवल किशोर शर्मा
1) हिमाचल प्रदेश : 134 और स्कूलों में मिलेगी व्यावसायिक शिक्षा, आउटसोर्स आधार पर भर्ती होंगे शिक्षक
2) Holiday Special Train: कालका-शिमला ट्रैक पर मई के पहले सप्ताह से चलेगी हॉलीडे स्पेशल ट्रेन
3) Coronavirus in Himachal: हिमाचल में एक कोरोना संक्रमित की मौत, 315 नए पॉजिटिव मरीज
4) उपलब्धि: किन्नौर के अमित नेगी ने फतह की 8,091 मीटर ऊंची अन्नपूर्णा चोटी
5) Himachal Weather: कोकसर में हिमस्खलन, रोहतांग टनल में बर्फबारी, शिमला में झमाझम बरसे बादल
Tct राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय समाचार
1) जनसंख्या के मामले में चीन को पीछे छोड़ भारत बना नंबर वन, UN की रिपोर्ट में हुआ खुलासा !
दुनिया में सबसे अधिक आबादी के मामले में भारत, चीन को पीछे छोड़ पहले स्थान पर आ गया है। यह खुलासा संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट में हुआ है। UN की रिपोर्ट के मुताबिक भारत की आबादी अब 142.86 करोड़ हो गई है, जबकि 142.57 करोड़ आबादी के साथ चीन दूसरे नंबर पर है। यानी अब भारत की आबादी चीन के मुकाबले 29 लाख अधिक हो गई है। वहीं, इस लिस्ट में अमरीका तीसरे स्थान पर है। रिपोर्ट में कहा गया है कि एक साल में भारत की जनसंख्या 1.56 फीसदी बढ़ी है। बता दें कि सुंयक्त राष्ट्र ने बीते साल ही यह अनुमान लगाया था कि अगले साल तक भारत आबादी के मामले में चीन को पीछे छोड़ सकता है।
रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि करीब 73 साल बाद भारत की जनसंख्या चीन से आगे निकल गई है। हालांकि, संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या कोष ( UNFPA) के मीडिया सलाहकार अन्ना जेफरीज ने बताया कि यह सच है, लेकिन स्पष्ट नहीं है कि भारत ने चीन को कब पीछे छोड़ा है। बुधवार को जारी संयुक्त राष्ट्र के आंकड़ों के अनुसार, भारत की जनसंख्या 1.428 बिलियन से अधिक है, जो चीन की 1.425 बिलियन की तुलना में ज्यादा है।
रिपोर्ट के अनुसार भारत की 25 प्रतिशत आबादी 0-14 वर्ष के आयु वर्ग की है। 18 प्रतिशत 10 से 19 आयु वर्ग, जबकि 10 से 24 साल तक के लोगों की तादाद 26 प्रतिशत है। इसी तरह 15 से 64 साल तक के लोगों की संख्या 68 प्रतिशत है और 65 से ऊपर के 7 प्रतिशत लोग हैं। चीन की बात करें तो 0 से 14 साल के बीच 17 फीसदी, 10 से 19 के बीच 12 फीसदी, 10 से 24 साल 18 फीसदी, 15 से 64 साल 69 फीसदी और 65 से ऊपर के लोगों की संख्या 14 फीसदी है।
2) विश्व लिवर दिवस के अवसर पर हरियाणा सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने निर्णय लिया है कि 1 वर्ष के अंदर अंदर पी जी आई रोहतक में लिवर ट्रांसप्लांट की व्यवस्था कर दी जाएगी । किडनी ट्रांसप्लांट करने के लिए भी पहले ही पीजीआई रोहतक को लिखा जा चुका है और उसकी भी तैयारियां की जा रही हैं । यह जानकारी अनिल विज (गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री हरियाणा ) ने दी।
3) पंजाब में खड़ा हो सकता है संकट! बिजली की डिमांड पहुंच सकती है 15 हजार मेगावाट* इस बार गर्मी में पंजाब में बिजली की मांग और ज्यादा बढ़ने की उम्मीद है. जिस तरफ से प्रदेश में गर्मी बढ़ रही है मई-जून महीने में ये सभी रिकॉर्ड स्तर को पार कर सकती है. ऐसे में बिजली की डिमांड और बढ़ने वाली है. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि पंजाब को भयंकर गर्मी के बीच बिजली संकट से जूझना पड़ सकता है. पंजाब में बिजली की मांग 15,000 मेगावाट के स्तर पर पहुंचने की संभावना जताई जा रही है. जबकि राज्य केवल 6600 मेगावाट ही बिजली का उत्पादन कर पाता है.
मांग की आपूर्ति करना बड़ी चुनौती
पंजाब के खुद के पास केवल 6600 मेगावाट ही बिजली का उत्पादन है ऐसे में भयंकर गर्मी के बीच 15,000 मेगावाट बिजली का प्रबंध करना एक बड़ी चुनौती बनने वाला है. यानि की पंजाब को 8,500 मेगावाट बिजली और जुटानी होगी. तब कहीं जाकर वो अपने राज्य की बिजली आपूर्ति कर सकता है. द इंडियन एक्सप्रेस में छपी एक खबर के अनुसार, पंजाब सरकार को प्रदेश में बिजली की आपूर्ति करने के लिए केंद्र से बिजली खरीदनी होगी.
पंजाब की 6 पावर जेनरेशन यूनिट बंद
वहीं आपको बता दें कि पंजाब की 6 पावर जेनरेशन यूनिट बंद पड़ी हुई है. जिसमें बठिंडा की 4 और रोपड़ की 2 पावर जेनरेशन यूनिट बंद है. जिसकी वजह से पंजाब पहले ही करीब 800 मेगावाट बिजली का उत्पादन कम कर पा रहा है. बताया जा रहा है कि मंगलवार को बिजली की डिमांड 6,523 मेगावाट रिकॉर्ड की गई है जो धान की रोपाई और भीषण गर्मी के बीच 15,000 मेगावाट पर पहुंच सकती है
5) पंजाब स्टेट lottery मोगा में रिक्शे वाले की बदली किस्मत:बैसाखी बंपर में जीते 2.50 करोड़; 40 साल से लॉटरी डाल रहा था देव सिंह
पंजाब के मोगा में रिक्शा चलाने वाले की किस्मत बदल गई है। जिस रिक्शा ड्राइवर का बैंक में खाता तक नहीं है, वे करोड़पति बन चुका है। मोगा के लोहगढ़ निवासी देव सिंह की 2.50 करोड़ रुपए की लॉटरी निकली है, लेकिन देव सिंह इस इनाम को कुदरत को दिए प्रेम का फल बता रहा है।
लोहगढ़ इलाके में जाते ही एक कच्चा मकान देखने को मिलता है। अंदर जाओ तो छोटे-छोटे चार कमरे व कच्चा फर्श दिखता है। इसमें ही रहता है करोड़पति देव सिंह। लोहगढ़ में रहने वाला देव सिंह सालों से रिक्शा चला अपने परिवार का पेट पाल रहा था। उसे न शराब और न ही किसी अन्य नशे की आदत थी। उसे एक आदत लॉटरी डालने की थी, जिसने उसे करोड़पति बना दिया।
देव सिंह ने बताया कि 40 सालों से वह हर स्पेशल दिन पर लॉटरी डालता था। जीतने की उम्मीद उसे नहीं होती थी और न ही आज तक कोई 100 रुपए का इनाम भी उसने जीता था।
कुदरत से है प्रेम
देव सिंह सिर्फ मेहनत पर यकीन करता है, लेकिन उसे कुदरत से बहुत प्यार है। कोई प्यासा जानवर दिख जाए तो वह उसे पानी पिलाने के लिए रुक जाता। कोई पेड़ सूखा दिखता तो उसे पानी डाल देता। यह आदत उनकी बचपन की थी। देव सिंह का कहना है कि उसकी इसी सेवा ने आज उसे इस इनाम का हकदार बनाया है।
बैंक में खाता खुलवाएगा देव
देव सिंह ने बताया कि वह जितने पैसे कमाता था, सभी घर पर ही खर्च हो जाते थे। इसलिए उसने कभी बैंक खाता खुलवाने तक की नहीं सोची। उसके पास कोई मोबाइल तक नहीं है, लेकिन अब वह कल ही जाकर बैंक में खाता खुलवाएगा और इस इनाम की राशि से मोबाइल भी खरीदेगा।
6) मानहानि केस: राहुल गांधी की अर्जी पर आज फैसला..!!
राहुल गांधी की सजा पर रोक की अर्जी पर आएगा फैसला, सूरत कोर्ट राहुल गांधी की सजा पर सुनाएगी फैसला, ‘मोदी सरनेम’ वाले बयान पर 2 साल की सजा सुनाई थी!
7) यमन की राजधानी में भगदड़ से बड़ा हादसा..!!
सना में भगदड़ मचने से 79 लोगों की मौत, भगदड़ की चपेट में आने से करीब 110 लोग घायल, रमजान के दौरान सना के स्कूल में मची भगदड़, रमजान में दान लेने के लिए जमा हुई थी भीड़।
8) 2023 का पहला सूर्यग्रहण शुरू हुआ, सुबह 7:04 बजे शुरू हुआ सूर्यग्रहण, दोपहर 12:29 बजे तक रहेगा सूर्यग्रहण, भारत में नहीं दिखाई देगा सूर्यग्रहण
9) मुंबई में आयकर विभाग के छापे..!!
मुंबई में फिल्म से जुड़े लोगों पर छापे, टैक्स चोरी के आरोप में छापेमारी, प्रोड्यूसर विनोदी भानुशाली के यहां IT की रेड, बॉलीवुड के कुछ और प्रोड्यूसर के यहां भी IT की रेड !
10) भारत दुनिया में सबसे ज्यादा आबादी वाला देश बना: चीन के मुकाबले हमारी जनसंख्या 30 लाख ज्यादा: UN की रिपोर्ट.
