Morning news

*Tricity times morning news bulletin 29 March 2023*

1 Tct

Tricity times morning news bulletin 29 March 2023

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 29 मार्च, 2023 बुधवार चैत्र माह के शुक्ल पक्ष अष्टमी तिथि है |चैत्र शुक्ल पक्ष अष्टमी, अनला संवत्सर विक्रम संवत 2080, शक संवत शोभकृत 1945, चैत्र |आज है दुर्गाष्टमी व्रत, बुधाष्टमी व्रत तथा अशोक अष्टमी
(समस्त मूर्ति स्थापना हेतु अति शुभ मुहूर्त)

संकलन : नवल किशोर शर्मा

Tct प्रादेशिक
1) हिमाचल प्रदेश समाचार : मंत्री अनिरुद्ध बोले- हिमाचल प्रदेश की 412 नई ग्राम पंचायतों में भर्ती किए जाएंगे नए सचिव, रोजगार सेवक

2) शिमला सूत्र : धारा 118 के तहत ली गई जमीन पर मकान या उद्योग लगाने के लिए तीन के बजाय अब मिलेंगे पांच साल

हिमाचल प्रदेश मुजारियत और भूमि सुधार विधेयक 2022 के तहत धारा 118 में संशोधन को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मंजूरी दे दी है, जिसमें इस धारा के तहत ली गई जमीन पर मकान बनाने या उद्योग लगाने के लिए अब तीन साल के बजाय पांच साल मिलेंगे। राष्ट्रपति से स्वीकृति मिलने के बाद इस विधेयक को मंगलवार को राज्य विधानसभा के सचिव ने सदन के पटल पर रखा। इस विधेयक को वर्ष 2022 में जयराम सरकार के कार्यकाल में पारित किया गया था।

3) कांगड़ा न्यूज : तीनों शक्तिपीठों में 21,500 श्रद्धालुओं ने नवाया शीश ! चैत्र नवरात्रि सातवें नवरात्र पर हिमाचल के शक्तिपीठों में पहुंचे 48,500 श्रद्धालु

Tct राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय

1) 100 मामले दर्ज, अतीक को पहली बार सजा… उमेश पाल किडनैपिंग केस में उम्रकैद

उमेश पाल 2005 में हुए राजूपाल हत्याकांड में मुख्य गवाह था. उमेश का 28 फरवरी 2006 को अपहरण हुआ था. इसका आरोप अतीक अहमद और उसके साथियों पर लगा था. प्रयागराज की एमपी-एमएलए कोर्ट ने अतीक समेत 3 को दोषी ठहराते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई. जबकि 7 को बरी कर दिया गया.

उमेश पाल अपहरण केस में अतीक अहमद दोषी, भाई अशरफ बरी.

प्रयागराज
17 साल पुराने उमेश पाल अपहरण केस में आज प्रयागराज की एमपी-एमएलए कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया. कोर्ट ने बाहुबली अतीक अहमद समेत 3 आरोपियों को दोषी करार देते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई. कोर्ट ने अपहरण के इस मामले में अतीक के अलावा हनीफ, दिनेश पासी को भी दोषी पाया है. कोर्ट ने तीनों पर 1- 1 लाख का जुर्माना भी लगाया. जबकि अतीक के भाई अशरफ समेत 7 को बरी कर दिया गया. अतीक पर 100 से ज्यादा मामले दर्ज हैं, लेकिन पहली बार उसे किसी केस में सजा सुनाई गई.

उमेश पाल 2005 में हुए राजूपाल हत्याकांड में मुख्य गवाह था. कोर्ट का यह फैसला इसलिए काफी अहम माना जा रहा है, क्योंकि उमेश की 24 फरवरी 2023 को प्रयागराज में गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस मामले में भी अतीक, उसका भाई अशरफ, बेटा असद समेत 9 लोग आरोपी हैं. इससे पहले सोमवार को अतीक अहमद को गुजरात की साबरमती जेल से प्रयागराज लाया गया. उसके भाई अशरफ को बरेली से प्रयागराज लाया गया. इसके अलावा एक अन्य आरोपी फरहान को भी नैनी जेल लाया गया था !

165 से अधिक केस, 109 अंडरट्रायल, 13 में बरी… ये है अतीक अहमद एंड फैमिली की क्राइम कुंडली !

25 जनवरी 2005 को हुई थी बसपा विधायक राजूपाल की हत्या

साल 2005 की बात है. जब बसपा विधायक राजू पाल की सरेआम गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी. जब राजू पाल, उनकी पत्नी पूजा पाल और उमेश पाल बीएसपी में थे. जबकि अतीक अहमद और उनके भाई अशरफ समाजवादी पार्टी में हुआ करते थे. साल 2004 में अतीक अहमद यूपी की फूलपुर लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के टिकट पर जीत कर सांसद बन चुके थे. इससे पहले वह इलाहाबाद पश्चिम विधानसभा सीट से विधायक थे. लेकिन उनके सांसद बन जाने के बाद वो सीट खाली हो गई थी. 
 
उमेश पाल किडनैपिंग केस में अतीक अहमद को दोषी ठहराने वाले जज कौन हैं ?
 
कुछ दिनों बाद उपचुनाव का ऐलान हुआ. इस सीट पर सपा ने सांसद अतीक अहमद के छोटे भाई अशरफ को अपना उम्मीदवार बनाया. इसी चुनाव में बसपा से राजू पाल को टिकट मिल गया और वो अशरफ के खिलाफ चुनाव मैदान में उतर गए. चुनाव हुआ तो उन्होंने अतीक अहमद के भाई अशरफ को हरा दिया और विधायक बन गए. अतीक और उसका परिवार उपचुनाव में मिली हार पचा नहीं पा रहा था. 25 जनवरी 2005 को राजूपाल की हत्या कर दी गई.

1 केस, 10 जज और बाहुबली… जब अतीक के केस से हट गए थे 10 न्यायाधीश
 
राजूपाल की हत्या में गवाह उमेश का हुआ था अपहरण

राजू पाल की हत्या के केस में अतीक अहमद, उसका भाई अशरफ समेत 5 आरोपी नामजद थे. जबकि पुलिस ने चार अज्ञात को आरोपी बनाया था. इस केस में राजू पाल के रिश्तेदार उमेश पाल मुख्य गवाह था. उमेश का 28 फरवरी 2006 को अपहरण हुआ था. इसका आरोप अतीक अहमद और उसके साथियों पर लगा था.

एक साल बाद उमेश की शिकायत पर पुलिस ने 5 जुलाई 2007 को अतीक, उसके भाई अशरफ और चार अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी. उमेश ने आरोप लगाया था कि अतीक ने उसके साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी. उमेश के मुताबिक, जब उसने अतीक अहमद के दबाव में गवाही से पीछे हटने और झुकने से इनकार कर दिया तो 28 फरवरी 2006 को बंदूक की दम पर उसका अपहरण कर लिया गया. इस मामले में 11 आरोपी बनाए गए थे.

100 केस, 44 साल के जुर्म का इतिहास, ये है माफिया डॉन अतीक अहमद की पूरी क्राइम कुंडली
 
24 फरवरी 2023: उमेश पाल की हत्या
प्रयागराज में 24 फरवरी को दिनदहाड़े राजूपाल हत्याकांड में गवाह उमेश पाल की हत्या कर दी गई थी. उमेश पाल जब अपने घर जा रहे थे, तब गली के बाहर कार से निकलते वक्त उन पर शूटरों ने फायरिंग कर दी थी. इस दौरान बम भी फेंके गए थे. इस हमले में उमेश पाल और उनके दो गनर्स की मौत हो गई थी. उमेश पाल की पत्नी ने इस मामले में अतीक, उसके भाई अशरफ समेत 9 लोगों पर मामला दर्ज कराया है.पुलिस इस मामले में असद समेत 5 शूटरों की तलाश में जुटी है..!

2) पेन कार्ड आधार से लिंक: फिर बढ़ी पैन से आधार को लिंक करने की तारीख, जान लीजिए नई डेडलाइन

पैन कार्ड को आधार से लिंक करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है. इस काम को करने के लिए पहले 31 मार्च 2023 की तारीख निर्धारित की गई थी, जिसे तीन महीने आगे बढ़ाने का फैसला लिया गया है.!

नई दिल्ली
पैन कार्ड को आधार से लिंक करने की डेडलाइन को फिर से आगे बढ़ा दिया गया है. इस काम को करने के लिए पहले 31 मार्च 2023 की तारीख निर्धारित की गई थी. लेकिन अब इसे तीन महीने आगे बढ़ाने का फैसला लिया गया है. अब Pan Card और Aadhaar Card को 30 जून 2023 तक लिंक करा सकेंगे. वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) की ओर से पैन को आधार से लिंक करने की अंतिम तिथि में बढ़ोतरी करने के फैसले के बाद साफ शब्दों में कहा गया है कि अगर नई निर्धारित तिथि यानी 30 जून 2023 तक ये काम कराने से चूकते हैं, तो फिर आपका पैन कार्ड किसी काम का नहीं रह जाएगा. 

आयकर विभाग ने ट्वीट कर दी जानकारी
इनकम टैक्स विभाग की ओर से भी इस संबंध में ट्विटर (Twitter) के जरिए जानकारी शेयर की गई है.Tweet में कहा गया है कि करदाताओं को इस जरूरी काम तके लिए कुछ और समय देने के लिए तारीख को 30 जून तक बढ़ाया गया है. पहले तय की गई डेडलाइन खत्म होने से तीन दिन पहले ही करदाताओं को ये राहत दी गई है. बता दें पैन कार्ड आज के समय में सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेज बन चुका है, जो आपके किसी भी वित्तीय कार्य के लिए बेहद जरूरी है.

30 जून के बाद डिएक्टिवेट हो जाएगा पैन
पैन-आधार लिंक नहीं करने पर आपका Pan Card डिएक्टिवेट कर दिया जाएगा. अगर ऐसा होता है, तो फिर कार्ड होल्डर म्यूचुअल फंड, स्टॉक मार्केट इन्वेस्टमेंट जैसे काम नहीं कर पाएंगे. यही नहीं आज के समय में बैंक अकाउंट खुलवाने से लेकर रियल एस्टेट या अन्य कोई डील करने में पैन कार्ड सबसे जरूरी डॉक्युमेंट होता है. इसलिए भले ही डेडलाइन को बढ़ा दिया गया है, लेकिन इस काम को अंतिम तिथि का इंतजार किए बिना जितना जल्दी हो सके निपटा लेने में समझदारी है. 

बंद कार्ड का इस्तेमाल पड़ेगा भारी
Pan Card डिएक्टिवेट होने पर अगर आप इसका इस्तेमाल किसी भी फाइनेंशियल कार्य के लिए दस्तावेज के रूप में करते हैं तो आपके ऊपर 10,000 रुपये तक का जुर्माना लग सकता है. इनकम टैक्स एक्ट की धारा 272B के तहत इतने जुर्माने का प्रावधान है. यहां बता दें 30 जून 2023 तक आप 1000 रुपये का फाइन देकर अपने पैन को आधार से लिंक करा सकते हैं. दरअसल, केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने 30 जून 2022 के बाद से पैन से आधार को लिंक करने के लिए 1000 रुपये का लेट फाइन (Late Fine) तय किया है. बिना लेट फाइन दिए आप पैन को आधार से लिंक नहीं करा पाएंगे.

Pan-Aadhaar लिंक करना बेहद आसान 

इनकम टैक्स की ऑफिशियल वेबसाइट www.incometax.gov.in पर लॉग इन करें.

क्विक लिंक्स सेक्शन में जाकर लिंक आधार पर क्लिक करें.

आपके स्क्रीन पर एक नई विंडो खुलेगी.

यहां अपना पैन नंबर, आधार नंबर और मोबाइल नंबर भर दें. 

‘I validate my Aadhaar details’ के विकल्प को चुनें.

आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP प्राप्त होगा. उसे भर दें और फिर ‘Validate’ पर क्लिक करें. 

जुर्माना भरने के बाद आपका पैन आधार से लिंक हो जाएगा. .

3) ट्रांसपोर्ट विभाग ने वाहन चालकों को नंबर प्लेट्स को लेकर दिए ये निर्देश

चंडीगढ़ : ट्रांसपोर्ट विभाग द्वारा सख्त चालान मुहिम शुरू की गई है, जिसके तहत वाहन चालकों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने वाहनों पर हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट्स (एच.एस.आर.पी.) जल्द से जल्द लगवा लें। विभाग ने हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेटों को लेकर सख्त निर्देश देते कहा है कि 30 जून से पहले पहले वाहन चालक (एच.एस.आर.पीज) प्लेटस लगवा लें नहीं तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान विभाग ने कहा है कि बिना एच.एस.आर.पी. वाले वाहनों को ब्लैकलिस्ट या चालान काटा जाएगा। इस दौरान पहली बार 2000 रुपए व दूसरी बार 3000 रुपए का चालान काटा जा सकता है। ट्रांसपोर्ट विभाग ने कहा है कि दोपहिया व तीनपहिया वाहनों, लाईट मोटर वीकल/पैसेंजर कार, कमर्शियल वाहन, ट्रेलर, ट्रैक्टर आदि के लिए एच.एस.आर.पी. फिट करवाना जरूरी है।

4) PUNJAB: फ्री की 100 यूनिट का लाभ लेना है तो 31 मार्च तक करें ऐसा, वरना नहीं मिलेगा मुफ्त बिजली का लाभ

विद्युत उपभोक्ता पर अगर बिजली बिल बकाया चल रहा है तो उसे 31 मार्च तक जमा करा दें। अगर इस अवधि में बिल जमा नहीं हुआ तो आपको राज्य सरकार की ओर से अप्रेल से मिलने वाली 100 यूनिट और किसानों को 2 हजार यूनिट मुफ्त बिजली का लाभ नहीं मिलेगा।

5) हनुमानगढ़: कल जिले में रहेगा सार्वजनिक अवकाश

जिला कलक्टर रुक्मणि रियार ने जारी किए आदेश, भद्रकाली मेला पर कल जिले में रहेगा स्थानीय अवकाश, टाउन के पास ऐतिहासिक भद्रकाली मंदिर में चल रहा है मेला

6) हनुमानगढ़: पंजाब में इंदिरा गांधी नहर में कटाव आने का मामला
दूसरे दिन भी सिंचाई अधिकारी जुटे कटाव बांधने में, पंजाब में आरडी 188 पर कॉमन बैंक में कल आया था कटाव, 160 फीट लंबे कटाव को बांधने में लग सकते हैं तीन-चार दिन…!

7) राहुल गांधी खाली करेंगे सरकारी बंगला

राहुल ने बंगला खाली करने के नोटिस का जवाब दिया, कहा-‘बंगला खाली करने के आदेश का पालन करूंगा, इस बंगले से मेरी अच्छी यादें जुड़ी हुई है’!

8) उमेश पाल अपहरण केस में सजा का ऐलान

माफिया अतीक अहमद को उम्रकैद की सजा, MP-MLA कोर्ट ने सुनाई उम्रकैद की सजा, दिनेश पासी, सौलत हनीफ को भी उम्रकैद की सजा, अतीक के भाई अशरफ समेत 7 आरोपी बरी!

ट्राइसिटी  टाइम्स की तरफ से आपको दुर्गा अष्टमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं

ॐ सर्वमंगल मांगल्ये
शिवे सर्वार्थ साधिके,
शरण्ये त्रयम्बके गौरी
नारायणी नमोस्तुते

ॐ जयन्ती मंगला काली भद्रकाली कपालिनी,
दुर्गा क्षमा शिवा धात्री स्वाहा स्वधा नमोऽस्तुते…

या देवी सर्वभूतेषु..शक्तिरूपेण संस्थिता:
नमस्तस्यै.. नमस्तस्यै.. नमस्तस्यै नमो नम:

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button