*हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार के द्वारा किए गऐ चुनावी वायदे एक-एक करके धराशाई हो रहें हैं :बलदेव राज सूद*
प्रेस विज्ञप्ति
हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार के द्वारा किए गऐ चुनावी वायदे एक-एक करके धराशाई हो रहें हैं । स्वाभिमान पार्टी के राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष बलदेव राज सूद ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि प्रदेश सरकार ने गत माह डीजल के मूल्य वढाऐ और अब 300 यूनिट बिजली मुफ़्त देने का वायदा खिलाफि करने वाली सरकार ने 125 यूनिट से अधिक बिजली की खपत करने वाले घरेलू उपभोक्ताओं को 22 पैसे और व्यवसायिक और इंडस्ट्रियल उपभोक्ताओं को कांट्रैक्ट डिमांड के हिसाब से 22 से 26 पैसे प्रति यूनिट बिजली के मूल्यों में वृद्धि करके प्रदेश की जनता को धोखा दिया है।उन्होने कहा कि सत्ता हथियाने के लिए कांग्रेस ने युवाओं को 5 लाख नौकरियां , महिलाओं को 1500 मासिक,ओल्ड पैंसन स्कीम आदि की कई वायदे किए थे जो अब झुठे साबित हो रहें हैं। बलदेव राज ने कहा प्रदेश सरकार ने सत्ता संभालते ही भाजपा की तर्ज पर कर्जा लेना आरम्भ कर दिया है । उन्होने कहा 80 हज़ार करोड़ के कर्जे के नीचे प्रदेश की जनता को डुबोने के लिए कांग्रेस और भाजपा समान रूप से जिम्मेदार हैं।