Thursday, September 28, 2023
देशMorning news*Tricity times morning news bulletin 02 April 2023*

*Tricity times morning news bulletin 02 April 2023*

Must read

1 Tct

Tricity times morning news bulletin 02 April 2023

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 02 अप्रैल, 2023 रविवार चैत्र माह के शुक्ल पक्ष द्वादशी तिथि है |चैत्र शुक्ल पक्ष द्वादशी, अनला संवत्सर विक्रम संवत 2080, शक संवत शोभकृत 1945, चैत्र

संकलन : नवल किशोर शर्मा

1) शिमला : बड़ी महँगी हुई शराब सो थोड़ी थोड़ी पिया करो

नई आबकारी नीति में प्रदेश सरकार ने पांच की जगह चार स्लैब बनाकर अंग्रेजी शराब के दामों का युक्तिकरण कर दिया है। इससे जहां शराब के रेट बढ़ गए हैं! वहीं कुछ ब्रांड के दाम कम भी हुए है।

शनिवार से प्रदेश में नए कारोबारियों ने शराब ठेके संभाल लिए हैं। शनिवार को दिन भर ठेकों में शराब की नई सप्लाई को रखने को काम जारी रहा।नई आबकारी नीति के तहत शराब ठेके से कोई भी व्यक्ति अधिकतम चार बोतल शराब और 24 बोतल बीयर ले जा सकता है। इन्हें अपनी गाड़ी में भी ग्राहक ले जा सकते हैं। इससे अधिक शराब या बीयर की बोतलें ले जाने के लिए लाइसेंस की आवश्यकता होगी।

2) धर्मशाला : शहर के साथ सटी पर्यटन नगरी मैक्लोडगंज में एक अज्ञात विदेशी नागरिक की अत्यधिक शराब पी लेने के चलते मृत्यु हो जाने का समाचार मिला है !
मैक्लोडगंज कस्बे के एक दुकानदार ने पुलिस को सूचित किया था कि एक पर्यटक बेसुध पड़ा हुआ है ! जिसके बाद थाना प्रभारी मैक्लोडगंज रिंकू सूर्यवंशी दल बल सहित मौके पर पहुंचे और पर्यटक को उठा कर अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया !

3) कुल्लू न्यूज : क्षेत्रीय अस्पताल को मिला रेडियोलॉजिस्ट, अब सभी मरीजों के होंगे अल्ट्रासाउंड टेस्ट

4) कुल्लू न्यूज : 15 दिन में सुधारो सड़क की हालत, नहीं तो करेंगे चक्का जाम

बंजार (कुल्लू)। जिभी से घियागी तक सड़क की हालत न सुधारने पर शनिवार को लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। लोगों ने बंजार में एनएचएआई के कार्यालय का घेराव किया। हालांकि, अधिकारी दफ्तर में नदारद पाए गए। लोगों ने एनएचएआई के खिलाफ जमकर नारे लगाए। चेतावनी दी कि अगर 15 दिन के भीतर सड़क की हालत न सुधारी तो चक्काजाम किया जाएगा। एसडीएम के आश्वासन के बाद भड़के लोग शांत हुए।

एसडीएम बंजार हेम चंद वर्मा ने कहा है कि राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों से उनकी बातचीत की गई है और जल्द ही सड़क की हालत को सुधारा जाएगा। इस दौरान जिभी वैली टूरिज्म एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष ललित कुमार, खाडागाड़ पंचायत प्रधान पूनम वर्मा, किशन चौहान, प्रकाश वशिष्ट, वरुण भारती, महिंद्र चौहान, आशा शर्मा व शिवराज बिष्ट आदि मौजूद रहे।

5) हिमाचल प्रदेश मौसम : रोहतांग और जलोड़ी दर्रा में दूसरे दिन भी हुई बर्फबारी, शिमला-कांगड़ा में झमाझम बारिश

6) प्रसिद्ध शक्तिपीठ चिंतपूर्णी में टूटे रेकार्ड

माता रानी के मंदिर में चैत्र नवरात्र की समाप्ति के बाद भी भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। शुक्रवार के बाद शनिवार को भी सुबह से ही मां के दरबार में भक्तों की खूब चहल-पहल रही। मंदिर कपाट खुलने के बाद से ही श्रद्धालुओं का लगातार आना जारी रहा है !

अत्यधिक खराब मौसम और हल्की बूंदाबांदी भी श्रद्धालुओं के कदमों को रोक नहीं पाए। चैत्र नवरात्र में भी इतनी भीड़ कभी भी देखने को नहीं मिली थी! , जितनी भीड़ अब उमड़ रही है।

सभी को हैरानी तो तब हुई जब माता रानी के दर्शनों को भक्तों की कतारें मुख्य बाजार को पार करते लुधियाना सराय के तक पहुंच गई। भीड़ के चलते श्रद्धालुओं को घंटों इंतजार के बाद माता रानी के दर्शन हुए। व्यवस्थाएं दुरूस्त रखने के लिए मंदिर प्रशासन तथा पुलिस को भी कड़ी मशक्कत करनी पड़ गई !
शनिवार शाम पांच बजे तक करीब 15,000 श्रद्धालुओं ने माता रानी के दरबार में शीश नवाया। शनिवार को मंदिर में अधिक श्रद्धालु पंजाब और उत्तर प्रदेश से आ रहे हैं

लिफ्ट पर श्रद्धालुओं का हुजूम लगता रहा। जब बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं को लिफ्ट से भेजा जा रहा था, तो दर्शनों के लिए लगी लाइन आगे नहीं बढ़ पा रही थी। इसको ध्यान में रखते हुए लिफ्ट सुविधा बंद करनी पड़ी। भीड़ को नियंत्रित करने और व्यवस्था बनाने में महिला होमगार्ड राधा, किरण, ममता, अनिता सहित अन्य मुस्तैद रहे।

होमगार्ड के इंचार्ज पूर्ण सिंह, पीसी रविंद्र कुमार, हवलदार शिव दयाल शर्मा, हवलदार दिलबाग, तिलकराज और विमेश मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं का मार्गदर्शन करते नजर आए। पीसी विजय कुमार ने बताया कि चैत्र नवरात्र शांतिपूर्ण संपन्न हो गए हैं। सभी होमगार्ड जवान ने डयूटी को बखूबी निभाया है। अब भी जवान भीड़ को नियंत्रित करने में जुटे हैं। अतिरिक्त मंदिर अधिकारी अशोक शर्मा ने बताया कि ज्यादा भीड़ को देखते हुए लिफ्ट पूरी तरह से बंद कर दी गई है। इससे लाइनें सुचारू रूप से चल सके।

7) महंगी बिजली पर हिमाचल प्रदेश के आम जनमानस में रोष व्याप्त ! कहा, जनाब ये कैसा व्यवस्था परिवर्तन ?

ट्राई सिटी टाइम्स राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय समाचार

1) पंजाब : सिद्धू के जेल से आते ही कांग्रेस में घमासान के आसार, अब तक जो थे दरकिनार उन पर नवजोत को आया प्यार ! बाहर आते ही बार बार केंद्र सरकार को कोसा और कहा कि राहुल गांधी क्रांति हैं , वो सरकार को हिला देंगे ! प्रदेश भाजपा ने उनके इस कथन को फालतू की जोकरगिरी करार दिया है और कहा है कि सिद्धू ऐसी ड्रामेबाजी करने में माहिर हैं !

2) पंजाब, चंडीगढ़ : वारिस पंजाब दे का NRI विंग हुआ अलगाववादी खालिस्तानी भगोड़े अमृतपाल के खिलाफ, जत्थेदार अकाल तख्त को पत्र भेज कर इस बाबत कराया अवगत और कहा कि अमृतपाल लोगों को बना रहे हैं मूर्ख

3) पंजाब : शिअद और बसपा मिलकर लड़ेंगे जालंधर लोकसभा उप चुनाव, तालमेल कमेटी की जल्द होगी मीटिंग

4) पंजाब : श्री आनंदपुर साहिब-ऊना रोड पर बना टोल प्लाजा हुआ अब फ्री, मुख्यमंत्री भगवत मान बोले-लोगों के पैसे की लूट अब बर्दाश्त नहीं

5) आभुषण बाजार :
भारत को झटका देने की तैयारी में अमेरिका और यूरोपीय यूनियन, बढ़ेगी मुश्किलें
दुनिया के लगभग 90 प्रतिशत हीरों की कटिंग और पॉलिशिंग भारत में होती है. इन हीरों में रूसी हीरे भी होते हैं. भारत की हीरा कंपनियां इस हीरों को अमेरिका और अन्य जी-7 देशों को सप्लाई करती हैं. लेकिन एक रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका और यूरोपीय यूनियन रूसी हीरों पर कड़े प्रतिबंध लगाने की तैयारी में है !

6) बाइडेन-नेतन्याहू के बीच बुरी तरह हुई तू-तू-मैं-मैं, अमेरिका को देनी पड़ी सफाई
न्यायपालिका में बदलाव से जुड़े विवादित कानून को लेकर इजरायल में जमकर विरोध-प्रदर्शन हो रहा है. इजरायल के इस कानून पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा था कि नेतन्याहू को इस कानून से पीछे हट जाना चाहिए. बाइडेन के इस बयान के बाद इजरायली प्रधानमंत्री ने अमेरिका को दो टूक सुनाई है

7) अमेरिका में नौकरी कर सकेंगे H-1B वीजा धारकों के जीवनसाथी, यूएस कोर्ट का आदेश  

8) पोप फ्रांसिस की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती, बाइडेन बोले- दुआ मांगें

9) अमेरिका के स्कूल में शूटिंग कर रहा हमलावर ढेर, दहला देने वाली हैं तस्वीरें 

10) दुनिया टॉप-10: अमेरिका ने 18 देशों के साथ जर्मनी में शुरू किया युद्ध अभ्यास

11) रूस यूक्रेन युद्ध :
बाखमुत शहर के हाथ से जाते ही रूस के आगे सरेंडर करने के अलावा अन्य कोई चारा नहीं रहेगा : जेलेन्सकी

Author

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article