Morning newsदेश

*Tricity times morning news bulletin 10 April 2023*

1 Tct

Tricity times morning news bulletin 10 April 2023

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 10 अप्रैल, 2023 सोमवार बैशाख माह के कृष्ण पक्ष चतुर्थी तिथि है |
बैशाख कृष्ण पक्ष चतुर्थी, अनला संवत्सर विक्रम संवत 2080, शक संवत शोभकृत 1945, चैत्र |

संकलन : नवल किशोर शर्मा

1) विदेश मंत्री जयशंकर आज से युगांडा और मोजाम्बिक की 6 दिवसीय यात्रा पर

2) इंतजार खत्मः UP में फुंका निकाय चुनाव का बिगुल…4 और 11 मई को वोटिंग, 13 को आएंगे नतीजे

3) राहुल गांधी की फिर बढ़ीं मुश्किलें, अब असम के मुख्यमंत्री करेंगे उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा

4) असम में 8,500 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन करेंगे मोदी : हिमंत

5) US प्रतिनिधि सभा समिति की चेतावनी-ताइवान को चीन से गंभीर खतरा

6) देश में बाघों की संख्या बढ़कर हुई 3167, PM मोदी ने जारी किए आंकड़े

7) Exclusive Interview: गुलाम नबी ने राहुल गांधी के बारे में किए विस्फोटक खुलासे, कहा- विदेश में कारोबारियों से छिपकर की मुलाकातें

8) तमिलनाडु CM स्टालिन ने लिखा अमित शाह को पत्र, सीआरपीएफ परीक्षा में तमिल भाषा को भी करें शामिल

9) जमशेदपुर में फायरिंग, पथराव व आगजनी, धारा 144 लागू, SSP घायल, 60 से अधिक अरेस्ट

10) AAP का डिग्री दिखाओ अभियान: आम आदमी पार्टी के नेता हर दिन दिखाएंगे अपनी डिग्री, बीजेपी नेताओं को भी ऐसा करने का दिया चैलेंज

11) ‘PM की डिग्री राजनीतिक मुद्दा नहीं’, शरद पवार ने अब AAP को दिया झटका

13) CJI चंद्रचूड़ के बेटे ने किताब लिखकर बताया आरक्षण का इतिहास, कहां से आए दलित और अनुसूचित जाति जैसे शब्द

13) राजस्थान: सचिन पायलट का अपनी ही सरकार के ख़िलाफ़ अनशन करने का एलान

14) सचिन पायलट के एक दिन के अनशन की घोषणा के बाद पार्टी गहलोत के समर्थन में उतरी

15) हंसते-खेलते युवाओं के हार्ट फेल; मौतें बढ़ीं, अब स्टडी होगी:पहली बार एक्सपर्ट टीम हार्ट अटैक के कारणों की जांच करेगी

16) कश्मीरी पंडितों के लिए 7 जगह बन रहे सरकारी घर:वैकल्पिक व्यवस्था होटलों में; कर्मचारी काम पर लौटे, दफ्तर-स्कूल पूरी क्षमता से खुले

17) IIT की डिग्री लेकर भी अशिक्षित, LG का केजरीवाल पर जोरदार पलटवार

18) GT vs KKR : रिंकू सिंह ने जड़े लगातार 5 छक्के, आखिरी ओवर में हारा गुजरात

19) SRH vs PBKS : राहुल त्रिपाठी की शानदार पारी, हैदराबाद ने दर्ज की पहली जीत!

Tct विस्तृत

1) पंजाब में सुबह साढ़े 7 बजे से खुलेंगे सरकारी दफ्तर, बिजली खपत कम करने के लिए CM मान का फैसला

भगवंत मान ने बताया कि सरकारी दफ्तरों को सुबह साढ़े सात बजे से दोपहर दो बजे तक खोलने के आदेश दो मई से लागू होंगे जोकि 15 जुलाई तक लागू रहेंगे. उन्होंने बताया कि फैसला लागू करने से पहले कई लोगों की राय ली गई.

पंजाब में बिजली की खपत को कम करने के लिए मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बड़ा फैसला किया है. गर्मी के पीक सीजन में सरकारी दफ्तरों के समय में बदलाव किया गया है. सीएम मान ने बताया कि अब प्रदेश में सरकारी दफ्तर सुबह साढ़े सात बजे से दोपहर दो बजे तक खुले रहेंगे.

भगवंत मान ने बताया कि सरकारी दफ्तरों को सुबह साढ़े सात बजे से दोपहर दो बजे तक खोलने के आदेश दो मई से लागू होंगे जोकि 15 जुलाई तक लागू रहेंगे. उन्होंने बताया कि फैसला लागू करने से पहले कई लोगों की राय ली गई और कर्मचारियों से भी बात की गई.

पीक सीजन में बिजली की बचत होगी !
सीएम भगवंत ने बताया कि मैं भी सुबह साढ़े सात बजे अपने ऑफिस पहुंच जाऊंगा. यह फॉर्मूला देश में पहली बार लागू होगा. नए फॉर्मूले से पीक सीजन में बिजली की बचत होगी. PSPCL का पीक लोड दोपहर डेढ़ बजे के बाद शुरू होता है अगर शाम पांच बजे तक होता है. तबतक कर्मचारी और आम लोग अपने घर आ जाएंगे.

बिजली की 300-350 मेगावाट डिमांड कम होगी
भगवंत मान ने कहा कि पंजाब में इस बदलाव के जरिए पीक लोड 300 से 350 मेगावाट तक घट जाएगा. यह तरीका बिजली बचाने के लिए विदेशों में भी अपनाया जाता है. पंजाब देश का ऐसा पहला राज्य होगा, जो बिजली कम करने के लिए इस तरीके को अपनाएगा. सीएम ने कहा कि पंजाब किसी भी तरह के बदलाव को अपनाने के लिए तैयार है. !

2) कोला के बाद अब आइस क्रीम मार्केट पर मुकेश अंबानी की नजर, तहलका मचाने के लिए बनाया ये प्लान !

देश में आइसक्रीम मार्केट लगातार बढ़ता जा रहा है और ये करीब 20,000 करोड़ रुपये से अधिक का हो चुका है. इस मार्केट में करीब आधी हिस्सेदारी आर्गेनाइज्ड सेक्टर की. मुकेश अंबानी की रिलायंस गुजरात बेस्ड आइसक्रीम ब्रांड के साथ इस बाजार में जोरदार एंट्री मार सकती है!

आइसक्रीम मार्केट में दस्तक दे सकते हैं मुकेश अंबानी!

Tct ब्यूरो
एशिया के सबसे अमीर इंसान मुकेश अंबानी अपने कारोबार को लगातार विस्तार दे रहे हैं. हाल ही में रिलायंस ग्रुप के रिटेल वेंचर ने कोला मार्केट में जबरदस्त एंट्री की और उनके कैंपा कोला ब्रांड की दस्तक से बाजार में प्राइस वार छिड़ गया. वहीं अब रिलायंस चेयरमैन की नजर आइसक्रीम मार्केट पर है और उम्मीद जताई जा रही है कि वे जल्द कोई बड़ा ऐलान कर सकते हैं.

गुजरात के इस ब्रांड से बातचीत जारी
एक रिपोर्ट के मुताबिक,अरबपति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के नेतृत्व वाले रिलायंस ग्रुप ने एक नए ब्रांड के साथ आइसक्रीम मार्केट में एंट्री लेने का बिग प्लान तैयार किया है. इसमें कहा गया है कि Reliance Retail वेंचर्स की एफएमसीजी कंपनी, रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स जल्द ही ‘Indipendence’ नाम के साथ ग्रोथ करते Ice Cream Market में प्रवेश कर सकती है. इस ब्रांड को बीते साल गुजरात में लॉन्च किया गया था !

करीब 20,000 करोड़ का है भारतीय आइसक्रीम मार्केट

देश में आइसक्रीम मार्केट लगातार बढ़ता जा रहा है और ये करीब 20,000 करोड़ रुपये से अधिक का हो चुका है. इस मार्केट में करीब आधी हिस्सेदारी आर्गेनाइज्ड सेक्टर की. रिपोर्ट की मानें तो रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स गुजरात के इस इंडिपेंडेंस ब्रांड के साथ बातचीत के दौर में है. हालांकि, इस संबंध में अभी न तो रिलायंस कंज्यूमर की ओर से और न ही आइसक्रीम कंपनी की ओर से कोई टिप्पणी की गई है. एक्सपर्ट् का अनुमान है कि अगर रिलायंस की ओर से आइसक्रीम मार्केट में उतरने को लेकर ऐलान किया जाता है, तो इस सेक्टर में भी कोला मार्केट की तरह ही प्राइस वार देखने को मिल सकता है.

इन बड़े नामों को मिलेगी टक्कर
देश में आइसक्रीम के चाहने वाले सिर्फ शहरों तक ही सीमित नहीं है, बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी ये कारोबार जमकर फल-फूल रहा है. गर्मी के मौसम में डिमांड बढ़ने पर इसके बिजनेस का ग्राफ रॉकेट की तेजी से बढ़ता है. अगर रिलायंस इस मार्केट में एंट्री करती है, तो फिर यहां पहले से मौजूद खिलाड़ियों को कड़ी टक्कर मिल सकती है. देश के Ice Cream मार्केट में हैवमोर आइसक्रीम, वाडीलाल इंडस्ट्रीज लिमिटेड और अमूल जैसे बड़े नाम अपना दबदबा बनाए हुए हैं और रिलायंस ब्रांड के आने के बाद इन्हें कड़ी टक्कर मिलेगी.

कैंपा कोला की जबरदस्त एंट्री

गौरतलब है कि मुकेश अंबानी ने रिटेल सेक्टर में अपना रुतबा बढ़ाने के मद्देनजर हाल ही में कोला मार्केट में तीन अलग-अलग फ्लेवर के साथ दस्तक दी थी. दरअसल, रिलायंस ने 70 के दशक के फेमस ब्रांड कैंपा कोला को 22 करोड़ रुपये में प्योर ड्रिंक ग्रुप से खरीदकर इसे फिर से बाजार में उतारा है. गर्मी की शुरुआत के साथ ही कैंपा कोला के तीन फ्लेवर (Orange, Lemon और Cola) पेश किए जाने के बाद इस सेक्टर की दिग्गज कोका कोला (Coca Cola) को अपने प्रोडक्ट के दाम तक घटाने पड़े हैं..!

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button