Morning newsदेशविदेश

*TRICITY TIMES MORNING NEWS*

 

1 Tct

TRICITY TIMES MORNING NEWS BULLETIN 12 APRIL 2023

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 12 अप्रैल, 2023 बुधवार बैशाख माह के कृष्ण पक्ष सप्तमी तिथि है |

बैशाख कृष्ण पक्ष सप्तमी, अनला संवत्सर विक्रम संवत 2080, शक संवत शोभकृत 1945, चैत्र

संकलन : नवल किशोर शर्मा

1) आज से दिल्ली टू जयपुर वंदे भारत एक्सप्रेस, PM मोदी हरी झंडी दिखा करेंगे रवाना

2) पीएम मोदी की युवाओं से खास अपील, सीमावर्ती गांवों का करें दौरा

3) संसद की सदस्यता जाने के बाद वायनाड में राहुल गांधी की पहली रैली, कहा- चाहे जेल में डाल दें, सवाल पूछता रहूंगा

4) अयोग्यता मुझे भाजपा का दिया हुआ सबसे बड़ा तोहफा है : राहुल गांधी

5) BJP के पास हमारे सवालो के जवाब नहीं इसलिए रद्द की राहुल की सदस्यता :प्रियंका गांधी

6) कर्नाटक चुनाव के लिए भाजपा की पहली सूची जारी; 189 उम्मीदवारों का एलान, इनमें 52 नए चेहरे

7) कर्नाटक चुनाव से पहले BJP में बगावत की आहट, पूर्व सीएम जगदीश शेट्टार पार्टी से खफा

8) सचिन पायलट का अनशन और मौनव्रत, बिना बोले दिए पांच बड़े संदेश; चिंता में कांग्रेस आलाकमान

9) गहलोत को टेंशन देते रहेंगे पायलट, अनशन के बाद आगे की ‘जंग’ का कर दिया ऐलान; पार्टी की सख्ती भी दरकिनार

10) शिंदे सरकार में एजुकेशन मिनिस्टर चंद्रकांत पाटिल का दावा, जब बाबरी ढांचा गिराया गया तब अयोध्या में न बालासाहेब थे और न ही शिवसैनिक

11) बाबरी विध्वंस में शिवसेना की भूमिका वाले चंद्रकांत पाटिल के बयान से बीजेपी ने किया किनारा, कहा- ये उनके निजी विचार हैं.

12) अडानी समूह घोटाले में जेपीसी की मांग पर कांग्रेस सख्त, पवार का रुख नरम

13) Covid-19: डॉक्टरों की सलाह- हिल स्टेशनों में कोरोना संक्रमण अधिक, गर्मियों की छुट्टियों में बरतें सावधानी

14) दिल्ली में कोरोना के मामलों में भारी उछाल, एक दिन में आए करीब 1 हजार केस; 2 मरीज की मौत

15) दिल्ली की लगातार चौथी हार, मुंबई ने रोमांचक मैच में छह विकेट से हराया, आखिरी गेंद पर गंवाया मैच

16) म्यांमार की सेना ने नागरिकों की भीड़ पर बरसाए बम, बच्चों समेत 100 से ज्यादा की मौत, यूएन ने लिया संज्ञान जतायी हैरानी

17) आज से दिल्ली टू जयपुर वंदे भारत एक्सप्रेस, PM मोदी हरी झंडी दिखा करेंगे रवाना

ट्राई सिटी टाइम्स विस्तृत समाचार

1) गेस्ट हाउस पर पेंट करते समय करंट लगने से 2 की मौत, तीन मजदूर बाल-बाल बचे
डबवाली के चौटाला रोड पर बस स्टैंड के पास मंगलवार को करंट लगने से दो युवकों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान गांव मंडी किलियांवाली के वाटर वर्क्स एरिया निवासी सोनू (32), आकाश (25) के रूप में हुई है। दोनों स्वीट्स एंड गेस्ट हाउस पर पेंट का काम कर रहे थे। स्वीट्स एंड गेस्ट हाउस पर रंग रोगन करने का ठेका सोनू के पास था। 4 मार्च को सोनू समेत पांच मजदूरों में काम शुरू किया था। आज साइन बोर्ड को हटाकर उसकी जगह रंग किया जा रहा था। बताया जाता है साइन बोर्ड भारी था। मजदूरों के हाथ से छूटकर हाई वोल्टेज लाइन से टकरा गया। करंट लगने से आकाश और सोनू की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि विजय, शंभु और चिमनलाल बाल-बाल बच गए। चिमनलाल लाल ने बताया कि सोनू ने 1 लाख 10 हजार रुपये में रंग करने का ठेका लिया था।

2) चुनाव आयोग से TMC, NCP और CPI को झटका, जानें- तीनों दलों से क्यों छिना राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा

ECI ने सोमवार शाम तीन पार्टियों से राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा वापस ले लिया. ऐसे में यह जानना दिलचस्प हो जाता है कि आखिर इन दलों का यह दर्जा क्यों छिना? इसके नियम क्या हैं?

जानें इन तीन दलों से क्यों छिना राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा?

नई दिल्ली,
चुनाव आयोग ने सोमवार शाम एक आदेश जारी करते हुए तीन राजनीतिक दलों का राष्ट्रीय स्तर का दर्जा वापस ले लिया. इसके अलावा चुनाव आयोग ने दो क्षेत्रीय पार्टियों का दर्जा भी वापस ले लिया है. क्षेत्रीय दलों में निर्वाचन आयोग ने भारत राष्ट्र समिति (BRS) से आंध्र प्रदेश में और राष्ट्रीय लोक दल (RLD) से UP में क्षेत्रीय दल का दर्जा वापस लिया गया है. इस आदेश के बाद अब रालोद एक पंजीकृत गैर-मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल है. साथ ही ECI ने अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा दिया, जिसकी कि AAP लंबे समय से मांग कर रही थी. ऐसे में यह जानना दिलचस्प हो जाता है कि आखिर इन दलों का यह दर्जा क्यों छिना? इसके नियम क्या हैं?

दरअसल चुनाव आयोग ही मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय और राज्य राजनीतिक दलों के स्टेटस की समीक्षा करता है, जो सिंबल ऑर्डर 1968 के तहत एक सतत प्रक्रिया है. साल 2019 से अब तक चुनाव आयोग ने 16 राजनीतिक दलों के स्टेटस को अपग्रेड किया है और 9 राष्ट्रीय/राज्य राजनीतिक दलों के करंट स्टेटस को वापस लिया है.

तीनों दलों से क्यों छिना राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा?

चुनाव आयोग के मुताबिक इन दलों को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा दिया गया था लेकिन ये दल उतना रिजल्ट नहीं ला पाए, इसलिए यह दर्जा वापस लिया गया है. इन तीनों पार्टियों का वोट शेयर देशभर में 6 प्रतिशत से कम हुआ है. इन्हें 2 संसदीय चुनावों और 21 राज्य विधानसभा चुनावों के पर्याप्त मौके दिए गए थे. इसके बाद इन दलों के प्रदर्शन को रिव्यू किया गया और फिर राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा वापस ले लिया गया. हालांकि ये पार्टियां आगे के चुनावी चक्र में प्रदर्शन के आधार पर राष्ट्रीय पार्टी होने का दर्जा वापस हासिल कर सकती हैं.

इन राज्यों में बढ़ा कद
गौरतलब है कि इन दलों को कुछ राज्यों में क्षेत्रीय पार्टी का दर्जा दिया गया है. नागालैंड में NCP और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास), मेघालय में तृणमूल कांग्रेस और वॉयस ऑफ द पीपल पार्टी, त्रिपुरा में टिपरा मोथा को मान्यता प्राप्त राज्य राजनीतिक दल के रूप में दर्जा दिया गया है. 
हालिया चुनावों में बेहतर प्रदर्शन करने का मिला फल
 
टिपरा मोथा पार्टी, लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) और वॉयस ऑफ द पीपल पार्टी को इस साल के शुरू में त्रिपुरा, नागालैंड और मेघालय में हुए विधानसभा चुनावों में उनके हालिया प्रदर्शन के आधार पर राज्य की पार्टियों के रूप में मान्यता मिली.

जानें क्या कहते हैं इस मामले के पोलिटिकल एक्सपर्ट्स
ECI के इस एक्शन पर पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त एस. वाई. कुरैशी ने कहा कि किसी भी राजनीतिक पार्टी का छोटा या बड़ा होना उसकी राष्ट्रीय दर्जे से नहीं, बल्कि पॉलिटिकल परफॉर्मेंस के आधार पर देखा जाता है. किसी भी पार्टी को अगर देश में चार से ज्यादा राज्यों में 6 फीसदी से ज्यादा वोट मिलता है, तो उसे राष्ट्रीय पार्टी घोषित कर दिया जाता है. इसके अलावा अगर कोई दल 3 राज्यों को मिलाकर लोकसभा की 3 फीसदी सीटें जीतती है तो उसे राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिल जाता है. साथ ही अगर किसी दल को 4 राज्यों में क्षेत्रीय दल का दर्जा प्राप्त है तो उसे राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिल जाता है.

जब छिना था लालू की पार्टी का राष्ट्रीय दर्जा
कुरैशी याद करते हुए बताते हैं कि उनके वक्त में लालू प्रसाद यादव की पार्टी का नेशनल स्टेटस छीना गया था, क्योंकि उस वक्त इलेक्शन में उनकी पार्टी को 5.99% ही वोट मिला था जो कि 6% के करीब राउंड ऑफ में होता है. उस वक्त के चुनाव आयोग के वकील ने नियम बताया था कि राष्ट्रीय पार्टी तभी हो सकती है जब 4 राज्यों में उसका वोट 6% से कम न हो.

उन्होंने कहा, करीब हर क्षेत्रीय पार्टी राज्य से निकलकर अपना विस्तार चाहती है. राष्ट्रीय होने पर सबसे बड़ा फायदा ये होता है कि स्टार कैंपेनर की संख्या बढ़ जाने पर खर्चा इंडिविजुअल नहीं रहता बल्कि वो पार्टी फंड में जुड़ जाता है. ऐसे में ज्यादा खर्चा होने पर किसी इंडिविजुअल के अयोग्य (disqualified) होने का खतरा नहीं रहता है. कुरैशी ने बताया कि रजिस्टर तो हर पॉलिटिकल पार्टी हो जाती है, लेकिन उसको पहचान मिलना बड़ी बात होती है और ये पहचान चुनावी प्रदर्शन (Electoral Performance) पर आधारित होती है.

चुनाव आयोग के इस फैसले को चुनौती देगी TMC !
ECI के इस फैसले के बाद TMC अब लीगल विकल्पों की ओर रुख कर रही है. माना जा रहा है चुनाव आयोग के इस फैसले के खिलाफ TMC अदालत जाएगी. 

 AAP को मिला राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा, चुनाव आयोग ने NCP-TMC से छीना स्टेटस
राष्ट्रीय पार्टी होने के फायदे
A) . राष्ट्रीय पार्टी को विशिष्ट चुनाव चिन्ह का आवंटन किया जाता है. राष्ट्रीय पार्टी के चुनाव चिन्ह को पूरे देश में किसी अन्य पार्टी के द्वारा प्रयोग नहीं किया जा सकता है.

B) . मान्यता प्राप्त `राज्य और राष्ट्रीय’ दलों को नामांकन दाखिल करने के लिए केवल एक प्रस्तावक (proposer) की आवश्यकता होती है

C) . मान्यता प्राप्त `राज्य ‘और` राष्ट्रीय’ दलों को चुनाव आयोग की तरफ से (मतदाता सूची के संशोधन की दशा में) मतदाता सूची के दो सेट मुफ्त में दिए जाते हैं. साथ ही इन पार्टियों से चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों को आम चुनावों के दौरान मतदाता सूची की एक प्रति मुफ्त मिलती है.

D)  इन दलों को अपने पार्टी कार्यालय स्थापित करने के लिए सरकार से भूमि या भवन प्राप्त होते हैं.

E) . राज्य और राष्ट्रीय दल चुनाव प्रचार के दौरान 40 स्टार प्रचारक तक रख सकते हैं जबकि अन्य पार्टियाँ ’20 स्टार प्रचारकों’ को रख सकतीं हैं. स्टार प्रचारकों का यात्रा खर्च उनकी पार्टी के उम्मीदवारों के चुनाव खर्च के हिसाब में नहीं जोड़ा जाता है

F) . चुनाव के कुछ समय पहले उन्हें राष्ट्रीय और राज्य स्तर पर टेलीविजन और रेडियो प्रसारण करने की अनुमति देना ताकि वे अपनी बात को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहंचा सकें.

देश में अभी कितनी राष्ट्रीय पार्टी? 
1. भारतीय जनता पार्टी (BJP)
2. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (INC) 
3. बहुजन समाज पार्टी (BSP) 
4. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) (CPM) 
5. नेशनल पीपुल्स पार्टी (NPP)
6. आम आदमी पार्टी (AAP)
तीन कैटेगरी में बंटती है राजनीतिक पार्टियां
उल्लेखनीय है कि भारत में सभी राजनीतिक दलों को चुनाव आयोग में रजिस्ट्रेशन कराना होता है. इस देश में में कोई भी चुनाव लड़ सकता है और अपनी पॉलिटिकल पार्टी बना सकता है. इस समय देश में जितनी राजनीतिक पार्टियां हैं उन्हें 3 कैटेगरी में बांटा गया है. 

राष्ट्रीय पार्टी: जिन्हें चुनाव आयोग ने नेशनल पार्टी का दर्जा दिया है.
क्षेत्रीय पार्टी: जिन्हें चुनाव आयोग से राज्य स्तर की पार्टी का दर्जा मिला हो. भारत में अभी 50 से ज्यादा क्षेत्रीय पार्टियां हैं.

गैर मान्यता प्राप्त पार्टीः ऐसी पार्टियां जो चुनाव आयोग में रजिस्टर्ड होती हैं, लेकिन इन्हें मान्यता नहीं मिली होती. क्योंकि या तो ये बहुत नई होती हैं या इन्होंने इतने वोट हासिल नहीं किए होते कि क्षेत्रीय पार्टी का दर्जा दिया जा सके. अब रालोद भी इसी कैटेगरी में आ गई है..

2) पंजाब में एक और महा घोटाला बेनकाब
कैप्टन सरकार के दौरान गलत तरीके से माफ हुआ करोड़ों का ट्रांसपोर्टरों का टैक्स, अब एक्शन में मान सरकार
पंजाब में ट्रांसपोर्टरों का करोड़ों रुपए का टैक्स गलत तरीके से माफ करने का मामला सामने आया है। यह कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में हुआ और 10 करोड़ रुपये का टैक्स माफ किया गया। इसको लेकर भगवंत मान सरकार हरकत में आ गई है। परिवहन मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने मामले की जांच कर ट्रांसपोर्टरों से वसूली के आदेश दिए हैं।परिवहन मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने कहा कि कांग्रेस सरकार के दौरान कोविड से पहले वर्ष 2019 में ट्रांसपोर्टरों का 10 करोड़ से अधिक का टैक्स गलत तरीके से माफ किया गया था. इस मामले में आरटीओ करण सिंह छीना को चार्जशीट किया गया है। आरटीओ को 3 महीने का टैक्स माफ करने का अधिकार है लेकिन उन्होंने 1 साल का टैक्स माफ कर दिया है।
मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने कहा कि मामले की जांच के लिए एक सब कमेटी का गठन किया गया है. साथ ही छूट प्राप्त ट्रांसपोर्टरों से गलत टैक्स वसूलने के आदेश दिए हैं। मंत्री ने कहा कि इस मामले में किसी भी राजनीतिक दल के लोग शामिल नहीं हैं।

3) नई दिल्ली :- मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 6 विकेट से हरा दिया है, इस सीजन की पहली जीत दर्ज की एमआई ने, डीसी की इस सीजन की लगातार चौथी हार, कप्तान रोहित शर्मा ने 65 रन

4) राजस्थान में यातायात नियमों के उल्लंघन पर पुलिसकर्मियों को चुकाना होगा दोगुना जुर्माना !

राजस्थान के अपर पुलिस महानिदेशक (ट्रैफिक) वी.के. सिंह ने कहा है कि यातायात नियमों के उल्लंघन पर राज्य के पुलिसकर्मियों को निर्धारित जुर्माने से दोगुना जुर्माना चुकाना होगा। उन्होंने कहा कि हेलमेट नहीं लगाने, शराब पीकर वाहन चलाने या रेड लाइट जंप करने पर कार्रवाई की जाएगी। बकौल सिंह, इन पुलिसकर्मियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी।

6) दिल्ली से बड़ी खबर,दिल्ली पहुंचे सचिन पायलट

आज कांग्रेस आलाकमान से कर सकते हैं मुलाकात,
पायलट को लेकर जयपुर से दिल्ली तक बढ़ी हलचल,
कल शहीद स्मारक पर किया था मौन अनशन,
प्रभारी रंधावा ने बताया था पार्टी विरोधी गतिविधि.

7) राजस्थान : Jaipur रेलवे स्टेशन से वंदे भारत ट्रेन का आज शुभारंभ

सुबह 11:00 बजे प्रधानमंत्री मोदी हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को करेंगे रवाना 
प्रदेशवासियों में वंदे भारत ट्रेन को लेकर उत्साह स्कूली बच्चे और आमजन आज उद्घाटन ट्रेन में
निशुल्क सफर करेंगे  जयपुर स्टेशन पर
उद्घाटन की सभी तैयारियां पूरी की
उ प रेलवे के महाप्रबंधक विजय शर्मा उद्घाटन तैयारियों की कर रहे मॉनिटरिंग

कांग्रेस नेता सचिन पायलट,ने पार्टी की चेतावनी के बावजूद मंगलवार को जयपुर में अनशन किया. पायलट राज्य में भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई के लिए दबाव बनाने के लिए राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली अपनी ही पार्टी के खिलाफ ये धरना धर रहे हैं.

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button