*Tricity times morning news bulletin 13 April 2023*
Tricity times morning news bulletin 13 April 2023
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 13 अप्रैल, 2023 गुरुवार बैशाख माह के कृष्ण पक्ष अष्टमी तिथि है |बैशाख कृष्ण पक्ष अष्टमी, अनला संवत्सर विक्रम संवत 2080, शक संवत शोभकृत 1945, चैत्र |आज है कालाष्टमी
संकलन : नवल किशोर शर्मा
TCT प्रादेशिक
1) हिमाचल पथ परिवहन निगम के वोल्वो बस बेड़े का होगा युक्तिकरण !
अब निगम के सभी बस डिपो में वोल्वो बसें नहीं होंगी ! केवल तीन डिपो पालमपुर, कुल्लू और शिमला डिपो में वोल्वो बस सेवाएं संचालित की जाएंगी !
उक्त वर्णित युक्तिकरण बाकायदा शुरू भी कर दिया गया है और सभी डिपो में उपलब्ध वोल्वो बसें उनके डाइवर और कंडक्टर सहित इन तीनों डिपो में भिजवा दी गई हैं !
इस युक्तिकर्ण के पीछे मेंटेनेंस की दिक्कतों को कारण बताया गया है ! इन क़ीमती गाड़ियों के मेंटेनेंस के लिए स्टाफ और ढांचागत सुविधाएं इन तीनों डिपो में ही उपलब्ध हैं !
2) हिमाचल प्रदेश के नदी नालों में कूडे और मलबे की डंपिंग पर हाई कोर्ट ने लगाई रोक !
3) सुखू सरकार के लिए गले की फांस बन चुकी हैं एजेंडा में शामिल की गई गारण्टीयां : जयराम ठाकुर
4) सरकार ने बदल दिया स्कूली छात्रों की वर्दी का रंग.! विपक्ष का तंज ये है सुख की रंग बदलती सरकार
TCT अन्य समाचार
1) शताब्दी से पहले दिल्ली पहुंचाएगी वंदे भारत, PM मोदी ने ट्रेन को दिखाई हरी झंडी
2) पीएम मोदी को हराने की तैयारी में विपक्ष! खड़गे के घर पर मिले नीतीश कुमार, राहुल गांधी और तेजस्वी यादव
3) भारत के सबसे उम्रदराज अरबपति और महिंद्रा एंड महिंद्रा के एमेरिटस चेयरमैन केशब महिंद्रा का निधन
4) ‘मौत आती है तो आए पर हमें भारत बुला लो’, विवादित बयान के बाद पलटे मियांदाद
5) रुपए का बढ़ता रूतबा: सिंगर मीका सिंह ने दोहा के लग्जरी शोरूम में रुपए में किया पेमेंट, पीएम मोदी को कहा थैंक्यू-
6) बिहार न्यूज : पुलिस पर पथराव मामले में पप्पू यादव दोषी करार, एक साल की सज़ा
7) ‘भोजन, आश्रय, स्वास्थ्य, शिक्षा से वंचित ना रहे कोई परिवार, भारत सरकार का यही मकसद’- गाला में बोले पीयूष गोयल
8) राजस्थान : अशोक गहलोत-सचिन पायलट मुद्दे पर आज कांग्रेस की बैठक, अंतिम फैसला लेंगे खरगे
9) लखनऊ में मुख्तार अंसारी की 3 करोड़ की संपत्ति कुर्क, जारी है माफिया के खिलाफ ऐक्शन का सिलसिला
10) अतीक अहमद के खिलाफ एक्शन में ED,करीबियों के 15 ठिकानों पर रेड, कैश-कागजात जब्त
11) “यह BJP का चुनावी एजेंडा”: पीएम मोदी के ‘दोनों हाथों में लड्डू’ बयान पर अशोक गहलोत
12) म्यांमार: विद्रोहियों के छिपने की सूचना पर सेना ने गांव पर किया एयरस्ट्राइक, बच्चों समेत करीब 100 की मौत
13) एक लाख से ज्यादा कश्मीरी पंडित कश्मीर में वोटर बनेंगे:BJP बोली- कश्मीरी पंडितों को लोकतांत्रिक हक देने की दिशा में बड़ा कदम
14) लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर केजरीवाल से मिले नीतीश कुमार:कहा- भाजपा के खिलाफ सभी पार्टियों को जोड़ेंगे; केजरीवाल बोले- केंद्र में सबसे भ्रष्ट सरकार है
15) देश में पहली बार चली अंडर वाटर ट्रेन:कोलकाता में हुगली नदी के नीचे से होते हुए हावड़ा पहुंची मेट्रो
16) IPL 2023: चहल- अश्विन की फिरकी में फंसा CSK, करीबी मुक़ाबले में राजस्थान ने 3 रन से हराया!